Shuru
Apke Nagar Ki App…
मंझेड़ में मकान और धौलरा में शौचालय ढहा, देखें लाइव वीडियो
Voice News
मंझेड़ में मकान और धौलरा में शौचालय ढहा, देखें लाइव वीडियो
More news from Panna and nearby areas
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत सुमेरपुर कस्बे में जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि छत्रसाल सही अर्थों में बुन्देलखण्ड के महान योद्धा और शासक थे। देश के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका जन्म 4 मई 1649 को विन्ध्वासिनी क्षेत्र में चम्पतराय और सारन्ध्रा के घर हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। इन्हें महाराजा की पदवी मिली थी। छत्रसाल ने बुन्देलखण्ड में मुगलों और औरंगजेब से मुकाबला किया था। इन्होंने औरंगजेब को पराजित किया था। इनका घोड़ा भाले भाई था, जो इनके प्रति बहुत वफादार था। इनकी समाधि टीकमगढ़ के पास बनी हैः इनके घोड़े की समाधि भी इन्हीं की समाधि के पास है। कालांतर में 20 दिसम्बर 1731 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, दयाराम सोनकर, रामनारायन सोनकर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- Post by Journalists1
- 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए छह मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने अगले राउंड भी किया प्रवेश जानिए खबर में1
- धान खरीदी केंद्र सिमरिया में किसान परेशान और खरीदी केंद्र प्रभारी भी परेशान काम करने के लिए लेबर नहीं मिल रही है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है धान तलाई में देरी हो रही है पांच-पांच दिन तक इंतजार कर रहा किसान प्रबंधक कवि कहना है कि लेबर नहीं मिल रही है तो धन तोले में टाइम लग रहा है एक ग्रेड चल रहा है जिसमें कैसे इतनी किसने की धान तोले होगी कलेक्टर उषा परमार से कहना है कि निरीक्षण करें और किसने की समस्या का हल करें पन्ना में सिमरिया खरीदी केंद्र2
- ये घटना है रौली भरतकूप के पास रौली पड़ता है वहां पर भयंकर हुआ एसिडेंट दोनों लोगों की दायरे में मृत्यु हो गई म प्र के लोग2