Shuru
Apke Nagar Ki App…
दिन रात पैसा पैसा करने वालो दुर्गति किसे कहते हैं अपनी आंखों से देख लो आखिरी समय में अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग भी नहीं मिले कहां गय वो रिश्ते जो अपना कहते थे! वो बेटा कहां है जिसके लिए अपनी जवानी बर्बाद करदी वो पत्नी कहां है जिसके लिए सारे सुख दुःख भूल गया आज कहा वो संगे सम्बन्धी जिनके लिए मुसीबत में आधी रात को भी तेयार रहता था कहां गये वो समाज के पंच पटेल जो समाज की बड़ी बातें करते थे! आज वो बात सच हो गई सुख का साथी जगत ही दुःख का ना कोई होय दुनिया जगत का मेला हंसा उड़ा जब जब अकेला ही उड़ा सारी धन दोलत मोह माया बेटा बेटी पत्नी रिश्तेदार जमीन जायदाद यही रह गई इसलिए कहते हैं खाली हाथ आया था खाली हाथ जायेगा राम नाम की करी कमाई वो ही साथ जायेगा!
रोहित कुमार पाठक
दिन रात पैसा पैसा करने वालो दुर्गति किसे कहते हैं अपनी आंखों से देख लो आखिरी समय में अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग भी नहीं मिले कहां गय वो रिश्ते जो अपना कहते थे! वो बेटा कहां है जिसके लिए अपनी जवानी बर्बाद करदी वो पत्नी कहां है जिसके लिए सारे सुख दुःख भूल गया आज कहा वो संगे सम्बन्धी जिनके लिए मुसीबत में आधी रात को भी तेयार रहता था कहां गये वो समाज के पंच पटेल जो समाज की बड़ी बातें करते थे! आज वो बात सच हो गई सुख का साथी जगत ही दुःख का ना कोई होय दुनिया जगत का मेला हंसा उड़ा जब जब अकेला ही उड़ा सारी धन दोलत मोह माया बेटा बेटी पत्नी रिश्तेदार जमीन जायदाद यही रह गई इसलिए कहते हैं खाली हाथ आया था खाली हाथ जायेगा राम नाम की करी कमाई वो ही साथ जायेगा!
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, एक यात्री की मौत।* टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरी ट्रेन में अफरा- तफरी मच गई। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लगभग 66 किलोमीटर दूर यलमंचिली में देखने को मिला। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और सभी 158 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में एक यात्री की मौत हुई।अधिकारियों का कहना है, "जब ट्रेन में आग लगी, तब एक कोच में 82 यात्री और दूसरे कोच में 76 यात्री सवार थे। हालांकि, आग में बी1 कोच से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।" एम 1 और बी 2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।1
- Post by Bablu Namdev1
- दहेज मुक्त विवाह पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ1
- ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर एवं शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अजय अवस्थी जी के मार्गदर्शन पर व ब्यौहारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री शेख रब्बानी जी के प्रयास से स्थानीय रेस्ट हाऊस ब्यौहारी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 141वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम महान् पुरुष महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इसके बाद कई वक्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस से श्री अशोक श्रीवास्तव जी जिला उपाध्यक्ष,श्री केशव द्विवेदी जी पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद,श्री नरेन्द्र सिंह चतुर्वेदी जी पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पपौध,श्री राजेश मिश्रा जी,श्री नारेन्द्र पाण्डेय जी ब्लाक अध्यक्ष किसान कांग्रेस,श्री अजय शुक्ला जी पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा,श्री अनिल पटेल जी उप ब्लाक अध्यक्ष बनसुकली,श्री नागेन्द्र वर्मा जी पूर्व जनपद सदस्य,श्री अब्बास खान जी ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक,श्री हरिशंकर कोरी जी ब्लाक महामंत्री,श्री नीरेन्द्र शर्मा जी पार्षद,श्री पुष्पेन्द्र सिंह जी,श्री विनोद कुशवाहा जी,श्री अनिल नामदेव जी,श्री मती राजकुमारी खैरवार जी सरपंच खामडांड़,श्री मती अंकला पटेल जी कांग्रेस नेत्री,श्री पप्पू साकेत जी पूर्व पार्षद #एवं राबेन्द्र सिंह बैस पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा, विक्रम सिंह जी पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस, मुकेश तिवारी जी पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा,बसंत साहू जी ब्लाक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, संदीप पटेल जी उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा,पवन पटेल जी जिला महासचिव युवा कांग्रेस, सुनील बैस जी ब्लाक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,जितेन्द्र साकेत जी ब्लाक मीडिया प्रभारी,शिवम केशरवानी पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा,कमलेश कोल जी पूर्व मंडलम अध्यक्ष युवा कांग्रेस,राजेश बैस पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा,अजय बैस जी,बृजराज बैस जी, के के साकेत जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।1
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर। प्रशासन मौन। बच्चों की जिंदगी दाव पर1
- *शासकीय उचित मूल्य दुकान में खुला भ्रष्टाचार का खेल छह वार्डों के गरीबों से लूट, प्रशासनिक संरक्षण के आरोप* *जिला प्रशासन चुप गरीबों के साथ अन्याय, मंत्री के नाम की धौस* कटनी – विजयराघवगढ़ नगर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान गरीबों के हक पर डाका डालने का अड्डा बनती जा रही है। छह वार्डों का राशन वितरण करने वाली इस दुकान में नियम-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न दुकान का स्पष्ट पता, न रेट लिस्ट चस्पा और न ही पारदर्शिता। आरोप है कि प्रशासनिक तंत्र की नाक के नीचे या कहें उसकी मूक सहमति से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि इस कथित अंधेरगर्दी का संचालन एक महिला के नाम पर पंजीकृत दुकान से किया जा रहा है। जबकि व्यवहारिक रूप से संचालन कोई और कर रहा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारियों को खुश करना और गरीबों को लूटना इस दुकान का रिवाज बन चुका है। वर्षों से गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है और जवाबदेही शून्य है।शिकायत के बाद मामले ने तब और गंभीर मोड़ लिया जब आरोप सामने आया कि कुलदीप तिवारी जो स्वयं को दुकान का संचालक बताता है शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि वह *भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व संगठन मंत्री जितेन्द्र लोरियाँ के नाम का दुरुपयोग करते हुए फोन पर बात कराने की धमकी देता है*। जबकि दुकान महिला के नाम पर पंजीकृत है ऐसे में संचालन और जिम्मेदारी को लेकर सवाल और गहरे हो जाते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि गरीबों का अनाज पचा कर प्रभावशाली लोगों की जेबें भरी जा रही हैं और इसी वजह से लंबे समय से इस भ्रष्टाचार को प्रशासनिक संरक्षण मिलता रहा। यदि सब कुछ ठीक था तो फिर शिकायतों के बाद ही लगातार दो दिनों से अनाज वितरण क्यों शुरू हुआ क्या यह पहली बार है जब नियमों के मुताबिक वितरण किया जा रहा है। यह मामला सिर्फ एक दुकान का नहीं, बल्कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सवाल साफ हैं बिना रेट लिस्ट और सूचना के दुकान कैसे चल रही थी। किसके संरक्षण में वर्षों तक नियमों का उल्लंघन होता रहा प्रभावशाली नामों की धौंस देकर शिकायत दबाने की कोशिश क्यों अब आवश्यकता है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो स्टॉक रजिस्टर वितरण पर्ची ई-पॉस मशीन और लाभार्थी सूची का भौतिक सत्यापन कराया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।क्योंकि गरीबों के निवाले पर हाथ डालने वालों के लिए नरमी नहीं सख्ती ही न्याय है।2
- नववर्ष से पहले ढीमरखेड़ा पुलिस का नशे पर ताबड़तोड़ प्रहार सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था को लेकर चला सख्त चेकिंग अभियान कटनी। नववर्ष के स्वागत से पहले जिले में नशा, हुड़दंग और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए ढीमरखेड़ा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (IPS) के सख्त निर्देशों पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 🚔 हर संदिग्ध पर पैनी नजर अभियान के तहत बाजार, ढाबे, होटल-रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। 🍺 नशे में वाहन चलाया तो सीधे कार्रवाई नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य वैधानिक धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब व मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय में लिप्त लोगों पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। 🗣️ पुलिस की दो टूक अपील ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि— नववर्ष का उत्सव शांति, संयम और कानून के दायरे में मनाएं। नशे से दूर रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसहयोग से ही सुरक्षित, शांतिपूर्ण और खुशहाल नववर्ष संभव है। ⚠️ संदेश साफ है नशा नहीं—सुरक्षा चाहिए, हुड़दंग नहीं—शांति चाहिए, कानून तोड़ा तो कार्रवाई तय है।4
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता1