Shuru
Apke Nagar Ki App…
सोचिए! क्या खा रहे:जले हुए तेल में बना खाना खाने से बंद हो सकती हैं धड़कनें? #महोबा : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अपने कर्तव्य खूंटी पर टांग दिए हैं। महज खानापूर्ति कर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जाता है। जबकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ लगातार घातक खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले हुए तेल में पका कर फ़ास्ट फ़ूड लोगों की थाली में परोसा जा रहा है? क्या यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है! #mahobainsight #ikvnews #वायरलपोस्ट२०२५シ Chief Minister Office Uttar Pradesh DM Mahoba Food Safety and Standards Authority of India
Nitendra Jha
सोचिए! क्या खा रहे:जले हुए तेल में बना खाना खाने से बंद हो सकती हैं धड़कनें? #महोबा : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अपने कर्तव्य खूंटी पर टांग दिए हैं। महज खानापूर्ति कर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जाता है। जबकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ लगातार घातक खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले हुए तेल में पका कर फ़ास्ट फ़ूड लोगों की थाली में परोसा जा रहा है? क्या यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है! #mahobainsight #ikvnews #वायरलपोस्ट२०२५シ Chief Minister Office Uttar Pradesh DM Mahoba Food Safety and Standards Authority of India
- Nitendra JhaMahoba, Uttar Pradesh🙏on 24 October
More news from Panna and nearby areas
- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ गंभीर घायल नगर के युवा कृष्णा जड़िया ने लोगो के व थाना प्रभारी के सहयोग से पहुंचाया गया अस्पताल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर युवाओं के द्वारा एक मानवता का कार्य करते हुए लोगो को बताया है कि किसी भी गंभीर घायल व्यक्ति कि सहायता करने से उसकी जान बचाई जा सकती है।घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए कृष्णा जड़िया ने बताया कि मै मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव के साथ शाम के समय अजयगढ़ के बरियारपुर रोड से निकल रहा था तभी मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि टक्कर से गंभीर घायल अवस्था मे एक व्यक्ति डला हुआ था जिसे देखने के बाद इलाज के लिये मेरे द्वारा तुरंत ही 112 को फ़ोन किया पर वह उपलब्ध नहीं थी जिसके बाद एम्बुलेंस को फ़ोन किया पर उनका कोई सहयोग नहीं मिला तब थक हार कर थाना प्रभारी को फ़ोन किया।घटना कि जानकारी लगते ही थाना प्रभारी के द्वारा वाहन भेजा गया जिसकी सहायता से घायल पप्पू अहिरवार पिता देवेंद्री उम्र 26 वर्ष निवासी बहादुरगंज को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया।2
- महिला सम्मान पर टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा का विरोध राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग हमीरपुर महिला सम्मान से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश ने कड़ा रुख अपनाया है महिला सभा की ओर से जिलाधिकारी हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर संबंधित नेताओं पर कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान महिला के नकाब से जुड़ा आचरण व टिपण्णी निंदनीय है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की गई कि संबंधित नेताओं को पद से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ वैदिक कार्रवाई कराई जाए इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- आप सभी का आशीर्वाद शुभकामनाओं से श्रीमती जी के साथ 33 साल गुजार दिए हैं और 33 साल बाद श्री राम राजा सरकार मंदिर में जयमाला कार्यक्रम हुआ क्योंकि इसके पहले कभी नहीं हुआ था आप पूरा वीडियो देखिए1
- युवा शक्ति का उत्सव है भारतीय खेल की कर प्रणाली बीडी शर्मा सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन को लेकर पत्रकार वार्ता संपन्न पन्ना /आज स्थानीय शानवी लैंडमार्क में सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद बीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसे मुख्य रूप से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह सदानंद गौतम सुशील त्रिपाठी कमल लालवानी आशीष तिवारी दुर्गेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित थे वार्ता को संबंधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में खेल उत्सव को अधिक महत्व देने के लिए खिलाड़ियों को खेल को मार्गदर्शन करती है खेलों के प्रति सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों कौनजागृत किया श्री शर्मा ने कहा कि अपने देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं खेल हमारा जीवन का ऐसा हिस्सा है जिसके माध्यम से युवाओं को शक्ति प्रदान होती है लोकसभा स्तरीय खेलों का आनलाइन पंजीयन के माध्यम से खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल -1,28,932 (एक लाख अठाइस हजार नौ सौ बत्तीस) प्रतिभागियों ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कराया। क्र. विधानसभा का नाम प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन संख्या 1 चंदला 19873 2 राजनगर 18110 3 पवई 14338 4 गुनौर 15943 5 पन्ना 17260 6़ विजयराधवगढ 13160 7 मुडवारा 13569 8 बहोरीबंद 16679 कुल योग 1,28,932 2. कटनी में दिनांक 25.12.2025 को 10,000 से अधिक खिलाडियों व नागरिकों के बीच इन खेलों का शुभारंभ डाॅ. एल.मुरूगन जी, मान. संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य, पदम् श्री डाॅ. सतेन्द्र सिंह लोहिया जी, पैराओलंपियन के विशिष्ट आतिथ्य एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री केदार जाधव जी एवं आठों विधानसभा के माननीय विधायकगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 3. पंचायत एवं मंडल स्तरीय खेल लोकसभा क्षेत्र की 872 ग्राम पंचायतों एवं 39 मंडलों में एक साथ प्रारंभ किये गये। जो दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किये गये। इसमें कुल - 44 मैदानों को तैयार कर खेल सम्पन्न कराये गये। जिसमें 39702 बालक व 39078 बालिकाओं ने और कुल- 78780 प्रतिभागियों ने पंचायत एवं मंडल स्तर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। 4. दिनांक 10 से 20 दिसम्बर 2025 तक विधानसभा स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें आठों विधानसभाओं में 8144 बालक व 8016 बालिकाओं कुल 16160 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये गये। 5. 21 दिसम्बर 2025 को छतरपुर जिले की 02 विधानसभाओं राजनगर एवं चंदला के खेलों का सेमीफाइनल खजुराहो के मेला मैदान पर आयोजित हुआ। जिसमें केन्द्रीय जल संशाधन मंत्री आदरणीय श्री सी.आर. पाटिल जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 7000 खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे । 6. लोकसभा स्तरीय खेल दिनांक 20 से 25 दिसम्बर 2025 को पन्ना के पाॅलिटेक्निक खेल मैदान व छत्रसाल स्टेडियम में सम्पन्न कराये जा रहे है। जिसमें 1018 बालक व 1002 बालिकायें कुल 2020 प्रतिभागियों के बीच में खेल प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें - खो-खो, कुस्ती, फुटवाॅल, कबड्डी, व्हाॅलीवाॅल, मलखम्ब, योगा, शतरंज, एथिलेटिक्स, एवं सांस्कृति प्रतियोगिताएं (जैसे- लोक नृत्य, भजन मंडली, चित्रकला, रंगोली ) प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी जा रही है। जिसमें खिलाडियों को सभी प्रकार की खेल सामग्री - कैप, टी-शर्ट, मैडल, ट्राफी व नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत करने की व्यवस्था है। 7. खेलों के आयोजन में हमारे मंडल संयोजक, सहसंयोजक विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा संयोजक- श्री सुशील त्रिपाठी, सहसंयोजक पन्ना से - श्री कमल लालवानी, छतरपुर से श्री सिद्धार्थ बुंदेला, कटनी से श्री सुनील उपाध्याय जी तीनों जिलों का जिला संगठन पूरी तत्पर्ता से खेलों के आयोजन में एवं खिलाडियों की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। 8. ‘‘फिट युवा विकसित भारत‘‘ इन खेलों के माध्यम से मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत का सपना पूर्ण होने की दिशा में एक महात्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। जिसमें इन खेलों के माध्यम से एक सामाजिक समरसता का संदेश दिखाई दे रहा है। इन खेलों में बडें पैमाने पर सभी सामाजिक वर्ग के बच्चों ने सहभागिता की हैं सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में यह आयोजन संसदीय क्षेत्र में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होंगे। 8. इस सम्पूर्ण आयोजन में अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर पंचायत, मंडल, विधानसभा, एवं लोकसभा स्तर पर खेलों के आयोजन में लगभग - 04 लाख लोगों की सहभागिता दर्ज की गयी। 9. दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को सांसद खेल महोत्सव के सामुहिक लोकसभा स्तरीय समापन कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 11ः00 बजे वर्चुअल माध्यम से जुड कर खिलाडियों को संबोधित करेंगे। खजुराहो लोकसभा का पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम (नजरबाग स्टेडियम) पन्ना में पूर्व औलम्पियन श्री अशोक ध्यान चंद्र जी के मुख्य आतिथ्य, श्री गोतम टेटवाल जी मंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। इसमें वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ,पन्ना विधायक एंव पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराधवगढ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक कटनी श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणव प्रभात पाण्डेय, विधायक गुनौर श्री राजेश वर्मा, विधायक पवई श्री प्रहलाद लोधी, विधायक राजनगर श्री अरविंद पटैरिया की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी पत्रकार बंधू सादर आमंत्रित है। 10. इन खेलों को सम्पन्न कराने में नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एन.जी.ओ. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के तीनों जिला (कटनी, छतरपुर एवं पन्ना) के संगठन की महात्वपूर्ण भूमिका रही है।4
- भारत में लड़कियों के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो "पराया धन" होती हैं क्योंकि वो शादी के बाद पिता का घर छोड़कर पति के घर चली जाती हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि पिता की संपत्ति पर उनका अधिकार नहीं होता है. लेकिन क्या वास्तव में बेटियों का अपने पिता की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है या शादी के बाद वो अपने पिता की प्रॉपर्टी पर अपना अधिकार खो देती हैं? अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत सरकार ने 1956 में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित किया था. यह अधिनियम भारत में संपत्ति के विभाजन से संबंधित था. इस कानून के तहत हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों और सिखों के बीच संपत्ति के बंटवारे, उत्तराधिकार और विरासत से संबंधित कानून तय किए गए हैं.1
- बांदा जिला का रहने वाला आदमी जहां कहीं भी दिखाई थी मेरे अवश्य कॉल करें यह रहा मेरा नंबर 7379720926 प्लीज भाई कॉल कर देना1
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2
- शासकीय माध्यमिक शाला बरियारपुर में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल,आधे सत्र के बाद भी नहीं मिली किताबें अजयगढ़:-बरियारपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों की पढ़ाई के साथ गंभीर खिलवाड़ सामने आ रहा है। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए लगभग आधे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक विद्यार्थियों को आवश्यक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन में कोई खास चिंता नजर नहीं आ रही,जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ सकता है।विद्यालय के हेड मास्टर राजेश सिंगल की ओर से भी इस विषय में ठोस पहल नहीं होने की बात सामने आ रही है। जिससे छात्र बिना किताबों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं और शिक्षक भी मौखिक रूप से पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन किताबों के बिना न तो अभ्यास संभव है और न ही बच्चों को विषयों की गहरी समझ बन पा रही है।अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण की योजना के बावजूद किताबें न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बच्चों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पुस्तकों की आपूर्ति कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो,ताकि बच्चों की पढ़ाई के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।1
- बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट उप जिलाधिकारी ने गरीबों असहायो और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल मौदहा नगर की तहसील प्रांगण में मंगलवार की शाम उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह और तहसीलदार शेखर मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए बताया गया कि शीत लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्व विभाग लगातार प्रयासरत है इससे पूर्व भी दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि कालीन भ्रमण कर कंबल वितरण किया था1