Shuru
Apke Nagar Ki App…
जेल में बैठ कर वही शक्ति काम कर रही है
Chitrakoot News
जेल में बैठ कर वही शक्ति काम कर रही है
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- T20 World Cup 2026 – Ab Cricket Ka Asli Jung! India & Sri Lanka host kar rahe hain T20 World Cup 2026. Kaun banega champion? #T20WC2026 #CricketNews #IndiaVsPakistan #WorldCup20261
- ✨ नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं ✨ नववर्ष आप सभी के जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि, शांति और सफलता लेकर आए। ईश्वर से कामना है कि यह वर्ष नव ऊर्जा, नव संकल्प और नए अवसरों के साथ आपके सपनों को साकार करे। आइए, मिलकर राष्ट्र और समाज के उत्थान हेतु संकल्पित हों। संदीप मिश्रा भाजपा पूर्व जिलामंत्री ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, नेवादा #HappyNewYear2026 #नववर्ष2026 #NewYearWishes #भाजपा #BJP #SandeepMishra #NevadaBlock #Kaushambi #नवसंकल्प #विकसितभारत #सबका_साथ_सबका_विकास1
- अजयगढ़ मे फिर दिखा रफ़्तार का कहर स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर मे लगभग एक दर्जन घायल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को जहाँ दो वाहनों की आपसी टक्कर मे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों मे महिलाये पुरुष व बच्चे सम्मलित है जानकारी के अतर्रा निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना के जुगुल किशोर दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही वे अजयगढ़ के संतराम के ढाबा के पास पहुंचे अजयगढ़ से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी की स्विफ्ट के दोनों एयरबेग मौके पर ही फट गए।टक्कर के बाद आसपास के लोगो के द्वारा घटना की जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी गई।घटना मे धीरज अवस्थी पिता राजा अवस्थी उम्र 26 वर्ष,आकांक्षा अवस्थी पिता राजा अवस्थी 25 वर्ष,रश्मि अवस्थी पिता राजा उम्र 22वर्ष, कंचन अवस्थी पति नीरज अवस्थी 29वर्ष,विमला अवस्थी पति राजा उम्र 55 वर्ष, छवि पांडे पिता दया शंकर उम्र 27 वर्ष,अद्विक पिता नीरज 11 माह सभी निवासी अतर्रा व शंकर प्रसाद पिता बेटा लाल उम्र 36 वर्ष,संदीप कुशवाहा पिता किशन उम्र 30 वर्ष,हरिओम कुशवाहा पिता शंकर लाल निवासी अजयगढ़ सम्मलित है।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया है।4
- ब्रेकिंग फतेहपुर *फतेहपुर में धर्मांतरण के मामले में बड़ा एक्शन *पादरी डेविड ग्लेडविन समेत तीन नामजद व 7 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज *चर्च के अंदर चल रहा था धर्मांतरण का खेल *लोगों को प्रलोभन देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण *बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च में किया था हंगामा *पीड़ित देवप्रकाश पासवान की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा *राधानगर थाना क्षेत्र के देवीगंज स्थित चर्च का मामला8
- उत्तर प्रदेश गाजियाबाद घर–घर जाकर तलवारें बांटने के मामले में हिन्दू रक्षा दल (HRD) के 10 कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया है। पुलिस ने इनके पास से 8 तलवारें बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में कपिल कुमार, श्याम प्रसाद, अरुण जैन, रामपाल, अमित सिंह, अमित कुमार, अमित अरोरा, मोहित सिंह, देवेंद्र बघेल और उजाला सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार तलवारों का प्रबंध HRD अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने किया था। मामले की जांच जारी है। #Ghaziabad #UttarPradesh #LawAndOrder #PoliceAction #CrimeNews1
- bharat crime' news chief editor Rajkumar Singh reporter Ayush Singh thakur Bharat crime news 1/01/20261
- संत वही है जो सत्संग के साथ संसार में परिवर्तन भी करे1
- भावपूर्ण तरीके के साथ दी नंदपाल सिंह को विदाई,लोगो ने साझा किये अपने अनुभव अजयगढ़:-अजयगढ़ के शिक्षा विभाग मे खंड शिक्षा अधिकारी के रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले नंदपाल सिंह का विदाई व सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता व अध्यक्ष सयुक्त संचालक बी डी रजक ने कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसके बाद आये हुए शिक्षको व अन्य अथितियों द्वारा माला,रोली व शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। नंदपाल सिंह के साथ कार्य करने वाले कई सहकार्मियों ने अपने अनुभवों को लोगो के साथ बांटा।अपने सेवाकाल के दौरान श्री नंदपाल सिंह लोधी जी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन,समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।इस दौरान श्री नंदपाल ने बताया की मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1963 को खोरा के एक छोटे से गाँव मे हुआ था जहाँ उस समय कोई पहुँच मार्ग नहीं था मेरी सुरुवाती शिक्षा निज़ामपुर व खोरा हायर सेकेंडरी मे संपन्न हुई इसके बाद 10 व 11 वी की पढ़ाई अजयगढ़ मे संपन्न हुई। बी एस सी की पढ़ाई पन्ना के छत्रसाल कॉलेज जबकि डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग पोलक्टिनिंग कॉलेज बालाघाट से संपन्न की।मेरे पूरे जीवन मे शैक्षिक गुरुयों का बहुत योगदान रहा।1986 से निरंतर शिक्षा विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।इस दौरान 1993 मे माध्यमिक प्रधानाध्यापक पद पर मा. शा. कीरतपुर मे पदोंन्नत हुआ। इसके 6माह बाद व्याख्याता पद पर पदोंन्नत हुआ इसके बाद लगातार 30वर्षो तक कन्या शाला अजयगढ़ मे अपनी सेवाएं दी और 2003 मे बी आर सीसी के पद पर रहा और 2022 से 2025 तक बी ई ओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार पर रहा। मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल के दौरान मुझे निरंतर मेरे साथियो का सहयोग Asked रहा।विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मदास लंबरदार, गिरधारी लोधी,गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति सहित जिले व तहसील के शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन हरदी से शिक्षक अफजल खान ने किया।4
- आप सभी को शुभ नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं 🎉🎉🎉4