भावपूर्ण तरीके के साथ दी नंदपाल सिंह को विदाई,लोगो ने साझा किये अपने अनुभव अजयगढ़:-अजयगढ़ के शिक्षा विभाग मे खंड शिक्षा अधिकारी के रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले नंदपाल सिंह का विदाई व सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता व अध्यक्ष सयुक्त संचालक बी डी रजक ने कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसके बाद आये हुए शिक्षको व अन्य अथितियों द्वारा माला,रोली व शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। नंदपाल सिंह के साथ कार्य करने वाले कई सहकार्मियों ने अपने अनुभवों को लोगो के साथ बांटा।अपने सेवाकाल के दौरान श्री नंदपाल सिंह लोधी जी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन,समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।इस दौरान श्री नंदपाल ने बताया की मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1963 को खोरा के एक छोटे से गाँव मे हुआ था जहाँ उस समय कोई पहुँच मार्ग नहीं था मेरी सुरुवाती शिक्षा निज़ामपुर व खोरा हायर सेकेंडरी मे संपन्न हुई इसके बाद 10 व 11 वी की पढ़ाई अजयगढ़ मे संपन्न हुई। बी एस सी की पढ़ाई पन्ना के छत्रसाल कॉलेज जबकि डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग पोलक्टिनिंग कॉलेज बालाघाट से संपन्न की।मेरे पूरे जीवन मे शैक्षिक गुरुयों का बहुत योगदान रहा।1986 से निरंतर शिक्षा विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।इस दौरान 1993 मे माध्यमिक प्रधानाध्यापक पद पर मा. शा. कीरतपुर मे पदोंन्नत हुआ। इसके 6माह बाद व्याख्याता पद पर पदोंन्नत हुआ इसके बाद लगातार 30वर्षो तक कन्या शाला अजयगढ़ मे अपनी सेवाएं दी और 2003 मे बी आर सीसी के पद पर रहा और 2022 से 2025 तक बी ई ओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार पर रहा। मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल के दौरान मुझे निरंतर मेरे साथियो का सहयोग Asked रहा।विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मदास लंबरदार, गिरधारी लोधी,गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति सहित जिले व तहसील के शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन हरदी से शिक्षक अफजल खान ने किया।
भावपूर्ण तरीके के साथ दी नंदपाल सिंह को विदाई,लोगो ने साझा किये अपने अनुभव अजयगढ़:-अजयगढ़ के शिक्षा विभाग मे खंड शिक्षा अधिकारी के रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले नंदपाल सिंह का विदाई व सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता व अध्यक्ष सयुक्त संचालक बी डी रजक ने कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसके बाद आये हुए शिक्षको व अन्य अथितियों द्वारा माला,रोली व शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। नंदपाल सिंह के साथ कार्य
करने वाले कई सहकार्मियों ने अपने अनुभवों को लोगो के साथ बांटा।अपने सेवाकाल के दौरान श्री नंदपाल सिंह लोधी जी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन,समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।इस दौरान श्री नंदपाल ने बताया की मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1963 को खोरा के एक छोटे से गाँव
मे हुआ था जहाँ उस समय कोई पहुँच मार्ग नहीं था मेरी सुरुवाती शिक्षा निज़ामपुर व खोरा हायर सेकेंडरी मे संपन्न हुई इसके बाद 10 व 11 वी की पढ़ाई अजयगढ़ मे संपन्न हुई। बी एस सी की पढ़ाई पन्ना के छत्रसाल कॉलेज जबकि डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग पोलक्टिनिंग कॉलेज बालाघाट से संपन्न की।मेरे पूरे जीवन मे शैक्षिक गुरुयों का बहुत योगदान रहा।1986 से निरंतर शिक्षा विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।इस दौरान 1993 मे माध्यमिक प्रधानाध्यापक पद पर मा. शा. कीरतपुर मे पदोंन्नत हुआ। इसके 6माह बाद व्याख्याता पद पर पदोंन्नत हुआ इसके बाद
लगातार 30वर्षो तक कन्या शाला अजयगढ़ मे अपनी सेवाएं दी और 2003 मे बी आर सीसी के पद पर रहा और 2022 से 2025 तक बी ई ओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार पर रहा। मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल के दौरान मुझे निरंतर मेरे साथियो का सहयोग Asked रहा।विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मदास लंबरदार, गिरधारी लोधी,गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति सहित जिले व तहसील के शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन हरदी से शिक्षक अफजल खान ने किया।
- अजयगढ़ मे फिर दिखा रफ़्तार का कहर स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर मे लगभग एक दर्जन घायल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को जहाँ दो वाहनों की आपसी टक्कर मे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए घायलों मे महिलाये पुरुष व बच्चे सम्मलित है जानकारी के अतर्रा निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना के जुगुल किशोर दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही वे अजयगढ़ के संतराम के ढाबा के पास पहुंचे अजयगढ़ से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी की स्विफ्ट के दोनों एयरबेग मौके पर ही फट गए।टक्कर के बाद आसपास के लोगो के द्वारा घटना की जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी गई।घटना मे धीरज अवस्थी पिता राजा अवस्थी उम्र 26 वर्ष,आकांक्षा अवस्थी पिता राजा अवस्थी 25 वर्ष,रश्मि अवस्थी पिता राजा उम्र 22वर्ष, कंचन अवस्थी पति नीरज अवस्थी 29वर्ष,विमला अवस्थी पति राजा उम्र 55 वर्ष, छवि पांडे पिता दया शंकर उम्र 27 वर्ष,अद्विक पिता नीरज 11 माह सभी निवासी अतर्रा व शंकर प्रसाद पिता बेटा लाल उम्र 36 वर्ष,संदीप कुशवाहा पिता किशन उम्र 30 वर्ष,हरिओम कुशवाहा पिता शंकर लाल निवासी अजयगढ़ सम्मलित है।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया है।4
- पन्ना जिला प्रभारी यातायात नीलम लक्ष्य करने की जिले वासियों से अपील नए वर्ष की खुशियां अपनी सुरक्षा जान के लिए परिवार जनों के लिए अच्छे से नए वर्ष बनाएं यदि आप सफर कर रहे हैं तो बाइक में हेलमेट का इस्तेमाल करें कर चलते समय सीट बेल्ट का उपयोग हमेशा करें जिसमें हमेशा अपनी सुरक्षा रहती है और ड्रिंक करके कभी भी ड्राइविंग ना करें इसमें दोनों जन को खतरा रहता है हमको भी और सामने जो आ रहा उसे व्यक्ति को भी हमेशा यातायात पुलिस विभाग का नियम और सतर्कता से ड्राइविंग करें यही आप लोगों से पन्ना नगर जिले वासियों से अपील करते हैं3
- khamhaura के रेलवे गेट के पास अखंड रामायण जय श्री राम 🚩🚩 जय बजरंज बलि 🚩🚩जय शनि देव महाराज 🚩🚩 जय ब्रह्मदेव महाराज 🚩🚩1
- नगर परिषद चित्रकूट में अलाव व्यवस्था ठप, ठंड में परेशान आमजन चित्रकूट शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच नगर परिषद चित्रकूट द्वारा की जाने वाली अलाव व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। नगर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्रों एवं रैन बसेरों के आसपास अलाव नहीं जलने से राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन नगर परिषद की ओर से अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। कई स्थानों पर पहले लगाए गए अलाव भी बंद पड़े हैं, जिससे रात के समय हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। नागरिकों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा ठंड से बचाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। आमजन ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अलाव व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि ठंड से राहत मिल सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। चित्रकूट न्यूज़ चैनल संपादक अरुण कुमार शर्मा1
- महाराजपुर में अनोखा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया1
- शिवपुरी -/ शहर में खुलेआम छात्रा ने छात्र को पकड़कर जमकर पीटा, पहले की लकड़ी से पिटाई फिर बरसाए थप्पड़ ही थप्पड़, बाकी छात्र देखते रहे छात्र की पिटाई का नजारा, वायरल वीडियो फिजिकल थाना की बताई जा रही है।। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।। #शिक्षाविभाग #वायरल #1
- T20 World Cup 2026 – Ab Cricket Ka Asli Jung! India & Sri Lanka host kar rahe hain T20 World Cup 2026. Kaun banega champion? #T20WC2026 #CricketNews #IndiaVsPakistan #WorldCup20261
- भावपूर्ण तरीके के साथ दी नंदपाल सिंह को विदाई,लोगो ने साझा किये अपने अनुभव अजयगढ़:-अजयगढ़ के शिक्षा विभाग मे खंड शिक्षा अधिकारी के रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले नंदपाल सिंह का विदाई व सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता व अध्यक्ष सयुक्त संचालक बी डी रजक ने कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसके बाद आये हुए शिक्षको व अन्य अथितियों द्वारा माला,रोली व शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। नंदपाल सिंह के साथ कार्य करने वाले कई सहकार्मियों ने अपने अनुभवों को लोगो के साथ बांटा।अपने सेवाकाल के दौरान श्री नंदपाल सिंह लोधी जी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन,समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।इस दौरान श्री नंदपाल ने बताया की मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1963 को खोरा के एक छोटे से गाँव मे हुआ था जहाँ उस समय कोई पहुँच मार्ग नहीं था मेरी सुरुवाती शिक्षा निज़ामपुर व खोरा हायर सेकेंडरी मे संपन्न हुई इसके बाद 10 व 11 वी की पढ़ाई अजयगढ़ मे संपन्न हुई। बी एस सी की पढ़ाई पन्ना के छत्रसाल कॉलेज जबकि डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग पोलक्टिनिंग कॉलेज बालाघाट से संपन्न की।मेरे पूरे जीवन मे शैक्षिक गुरुयों का बहुत योगदान रहा।1986 से निरंतर शिक्षा विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।इस दौरान 1993 मे माध्यमिक प्रधानाध्यापक पद पर मा. शा. कीरतपुर मे पदोंन्नत हुआ। इसके 6माह बाद व्याख्याता पद पर पदोंन्नत हुआ इसके बाद लगातार 30वर्षो तक कन्या शाला अजयगढ़ मे अपनी सेवाएं दी और 2003 मे बी आर सीसी के पद पर रहा और 2022 से 2025 तक बी ई ओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार पर रहा। मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल के दौरान मुझे निरंतर मेरे साथियो का सहयोग Asked रहा।विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मदास लंबरदार, गिरधारी लोधी,गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति सहित जिले व तहसील के शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन हरदी से शिक्षक अफजल खान ने किया।4