Shuru
Apke Nagar Ki App…
पन्ना जिला प्रभारी यातायात नीलम लक्ष्य करने की जिले वासियों से अपील नए वर्ष की खुशियां अपनी सुरक्षा जान के लिए परिवार जनों के लिए अच्छे से नए वर्ष बनाएं यदि आप सफर कर रहे हैं तो बाइक में हेलमेट का इस्तेमाल करें कर चलते समय सीट बेल्ट का उपयोग हमेशा करें जिसमें हमेशा अपनी सुरक्षा रहती है और ड्रिंक करके कभी भी ड्राइविंग ना करें इसमें दोनों जन को खतरा रहता है हमको भी और सामने जो आ रहा उसे व्यक्ति को भी हमेशा यातायात पुलिस विभाग का नियम और सतर्कता से ड्राइविंग करें यही आप लोगों से पन्ना नगर जिले वासियों से अपील करते हैं
Media panna atul Raikwar
पन्ना जिला प्रभारी यातायात नीलम लक्ष्य करने की जिले वासियों से अपील नए वर्ष की खुशियां अपनी सुरक्षा जान के लिए परिवार जनों के लिए अच्छे से नए वर्ष बनाएं यदि आप सफर कर रहे हैं तो बाइक में हेलमेट का इस्तेमाल करें कर चलते समय सीट बेल्ट का उपयोग हमेशा करें जिसमें हमेशा अपनी सुरक्षा रहती है और ड्रिंक करके कभी भी ड्राइविंग ना करें इसमें दोनों जन को खतरा रहता है हमको भी और सामने जो आ रहा उसे व्यक्ति को भी हमेशा यातायात पुलिस विभाग का नियम और सतर्कता से ड्राइविंग करें यही आप लोगों से पन्ना नगर जिले वासियों से अपील करते हैं
More news from Panna and nearby areas
- भावपूर्ण तरीके के साथ दी नंदपाल सिंह को विदाई,लोगो ने साझा किये अपने अनुभव अजयगढ़:-अजयगढ़ के शिक्षा विभाग मे खंड शिक्षा अधिकारी के रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले नंदपाल सिंह का विदाई व सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता व अध्यक्ष सयुक्त संचालक बी डी रजक ने कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसके बाद आये हुए शिक्षको व अन्य अथितियों द्वारा माला,रोली व शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। नंदपाल सिंह के साथ कार्य करने वाले कई सहकार्मियों ने अपने अनुभवों को लोगो के साथ बांटा।अपने सेवाकाल के दौरान श्री नंदपाल सिंह लोधी जी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन,समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।इस दौरान श्री नंदपाल ने बताया की मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1963 को खोरा के एक छोटे से गाँव मे हुआ था जहाँ उस समय कोई पहुँच मार्ग नहीं था मेरी सुरुवाती शिक्षा निज़ामपुर व खोरा हायर सेकेंडरी मे संपन्न हुई इसके बाद 10 व 11 वी की पढ़ाई अजयगढ़ मे संपन्न हुई। बी एस सी की पढ़ाई पन्ना के छत्रसाल कॉलेज जबकि डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग पोलक्टिनिंग कॉलेज बालाघाट से संपन्न की।मेरे पूरे जीवन मे शैक्षिक गुरुयों का बहुत योगदान रहा।1986 से निरंतर शिक्षा विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।इस दौरान 1993 मे माध्यमिक प्रधानाध्यापक पद पर मा. शा. कीरतपुर मे पदोंन्नत हुआ। इसके 6माह बाद व्याख्याता पद पर पदोंन्नत हुआ इसके बाद लगातार 30वर्षो तक कन्या शाला अजयगढ़ मे अपनी सेवाएं दी और 2003 मे बी आर सीसी के पद पर रहा और 2022 से 2025 तक बी ई ओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार पर रहा। मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल के दौरान मुझे निरंतर मेरे साथियो का सहयोग Asked रहा।विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मदास लंबरदार, गिरधारी लोधी,गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति सहित जिले व तहसील के शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन हरदी से शिक्षक अफजल खान ने किया।4
- लो देख लो मप्र की लाडली बहनाओं आप का भी यही हाल होगा आने वाले समय में #वायरल1
- जय श्री जगन्नाथ1
- ईट भट्टे से नौ पेंटी लाल मसाला अवैध शराब हटा पुलिस ने 81 लीटर कीमती 45,000 रू कि जप्त कि आरोपी फरार1
- जैतपुर ब्लॉक में जो आज प्रदर्शन हुआ, उसके पीछे मुख्य वजह यह हो सकती है:2
- हटा पुलिस ने पकड़ी 09 पेटी अवैध शराब आरोपी हुए फरार पुलिस ने किया मामला दर्ज1
- झांसी गरोठा #अज्ञात कारणों से ग्राम निमगहना में लगी आग, दो बकरियों की जिंदा जलकर मौत1
- जैतपुर ब्लॉक में सरकारी सिस्टम 'लापता', दफ्तरों से सचिव गायब, जनता बेहाल1
- कलेक्टर पहुंचे हटा एसडीएम कार्यालय विधायक से विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा हटा रिपोर्ट - पुष्पेंद्र रैकवार1