Shuru
Apke Nagar Ki App…
T20 World Cup 2026 – Ab Cricket Ka Asli Jung! India & Sri Lanka host kar rahe hain T20 World Cup 2026. Kaun banega champion? #T20WC2026 #CricketNews #IndiaVsPakistan #WorldCup2026
Prakash Pathak
T20 World Cup 2026 – Ab Cricket Ka Asli Jung! India & Sri Lanka host kar rahe hain T20 World Cup 2026. Kaun banega champion? #T20WC2026 #CricketNews #IndiaVsPakistan #WorldCup2026
More news from Panna and nearby areas
- भावपूर्ण तरीके के साथ दी नंदपाल सिंह को विदाई,लोगो ने साझा किये अपने अनुभव अजयगढ़:-अजयगढ़ के शिक्षा विभाग मे खंड शिक्षा अधिकारी के रूप मे अपनी सेवाएं देने वाले नंदपाल सिंह का विदाई व सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता व अध्यक्ष सयुक्त संचालक बी डी रजक ने कार्यक्रम का प्रारम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा मे माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।इसके बाद आये हुए शिक्षको व अन्य अथितियों द्वारा माला,रोली व शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया। नंदपाल सिंह के साथ कार्य करने वाले कई सहकार्मियों ने अपने अनुभवों को लोगो के साथ बांटा।अपने सेवाकाल के दौरान श्री नंदपाल सिंह लोधी जी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन,समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।इस दौरान श्री नंदपाल ने बताया की मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1963 को खोरा के एक छोटे से गाँव मे हुआ था जहाँ उस समय कोई पहुँच मार्ग नहीं था मेरी सुरुवाती शिक्षा निज़ामपुर व खोरा हायर सेकेंडरी मे संपन्न हुई इसके बाद 10 व 11 वी की पढ़ाई अजयगढ़ मे संपन्न हुई। बी एस सी की पढ़ाई पन्ना के छत्रसाल कॉलेज जबकि डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग पोलक्टिनिंग कॉलेज बालाघाट से संपन्न की।मेरे पूरे जीवन मे शैक्षिक गुरुयों का बहुत योगदान रहा।1986 से निरंतर शिक्षा विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।इस दौरान 1993 मे माध्यमिक प्रधानाध्यापक पद पर मा. शा. कीरतपुर मे पदोंन्नत हुआ। इसके 6माह बाद व्याख्याता पद पर पदोंन्नत हुआ इसके बाद लगातार 30वर्षो तक कन्या शाला अजयगढ़ मे अपनी सेवाएं दी और 2003 मे बी आर सीसी के पद पर रहा और 2022 से 2025 तक बी ई ओ के पद पर अतिरिक्त प्रभार पर रहा। मेरे सम्पूर्ण कार्यकाल के दौरान मुझे निरंतर मेरे साथियो का सहयोग Asked रहा।विदाई समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मदास लंबरदार, गिरधारी लोधी,गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति सहित जिले व तहसील के शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन हरदी से शिक्षक अफजल खान ने किया।4
- Happy Birthday 🎉 🎉 Happy New Year अत्याचार और बेईमानों के खिलाफ लड़ाई होने वाले पिछड़ेवर्ग दलित,और आदिवासी के हक अधिकार की आवाज बुलंद करने वाले समाजसेवी श्री रामभगत कुशवाहा जी को नए साल एवं जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं आदरणीय जिला अध्यक्ष महोदय जी jay Jawan Jay Kisan jay Samvidhan OBC Mahasabha Jindawad1
- ये है हमारे नेता जी जिनको बोलने तक की तमिच नहीं है। सरेआम पत्रकार को गले दे रहे हैं। तो आम जानते के लिए क्या विचार होगे विधायक जी के ।1
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय सवालों के घेरे में जनता को जवाब देने में असमर्थ भाजपा नेता घृणाथ भाषा का प्रयोग1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार “#नव_वर्ष_की_हार्दिक_शुभकामनाएं!” “यह नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य लेकर आए”, “नए साल में आपके सभी सपने सच हों, यही हमारी कामना है”, या “आपको और आपके परिवार को नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं” -----#Happy_New_Year-----1
- khamhaura के रेलवे गेट के पास अखंड रामायण जय श्री राम 🚩🚩 जय बजरंज बलि 🚩🚩जय शनि देव महाराज 🚩🚩 जय ब्रह्मदेव महाराज 🚩🚩1
- संत वही है जो सत्संग के साथ संसार में परिवर्तन भी करे1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएँ। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें तथा स्वयं जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने अथवा डायल-112 पर दें:- पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव1
- बड़वारा विधानसभा में संचालित कंपनियां सारेआम नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई ।पर्यावरण को पहुंचा रही नुकसान। प्रशासन मौन।1