Shuru
Apke Nagar Ki App…
देश भक्ति गीत
बसंत कुमार मौर्य जनसेवक
देश भक्ति गीत
More news from Hamirpur and nearby areas
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1
- #ब्रेकिंग ⭕ अमीटा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ⭕थाना एट पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण* ⭕*चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को एट–कोंच मार्ग अमीटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक अहिरवार (19 वर्ष) व रोहित पटेल (26 वर्ष) निवासी थाना एट जनपद जालौन शामिल हैं।* ⭕*अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए* ⭕*बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 2,39,000 रुपये बताई गई है।* ⭕*चोरी से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया* ⭕*अभियुक्त विवेक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं* ⭕*दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है* ⭕*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी*1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- कानपुर ब्रेकिंग।। बीते दिन ज्वैलर की दुकान में हुई थी चोरी। चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अभी भी चल रहा फरार। मामले में कई लोग चल रहे फरार, पुलिस कर रही तलाश। गिरफ्तार युवकों के पास से दो चांदी की चैन, एक जोड़ी पायल, 6500 रुपए पुलिस ने किया बरामद। दोनों युवकों पर अलग - अलग थानों में दर्ज है करीब आधा दर्जन मुकदमे। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक दीनानाथ मिश्रा, उपनिरीक्षक भूप सिंह सैनी, उपनिरीक्षक सैयद जुबेर, उपनिरीक्षक श्री विकास, उप निरीक्षक श्री हरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक श्री मयंक प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनीष डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। बाइट - दीपेंद्र नाथ चौधरी (डीसीपी साउथ ब्यूरो रिपोर्ट अनूप निषाद एम डी न्यूज1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- Post by Journalists1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- राधा रानी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत दो दिनों से चल रहा था महिला का इलाज महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का परिजनों ने लगाया आरोप ज्योति देवी की मौत के बाद अस्पताल में मचा हड़कम अस्पताल के स्टाफ ने अस्पताल के बैनर पोस्टर निकालकर मौके से भागे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर रही छानबीन परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल, बिना रजिस्ट्रेशन मकान की बिल्डिंग में चल रहा था अस्पताल कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंद नगर का मामला1
- कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने 74 किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार डीसीपी दक्षिण पूरे मामले पर किया खुलासा । #uppolice #kanpurnews #newsmpd #crime #mpdnews1