जन चेतना पंच परिवर्तन पदयात्रा: भक्ति और जागरूकता का सशक्त माध्यम बैतूल/मनीष राठौर मध्य प्रदेश के रानीपुर आश्रम से माता रेणुका धाम तक संपन्न हुई हर मंगलवार की पदयात्रा ने भक्ति, उत्साह और सामाजिक चेतना का अनुपम वातावरण बनाया। संतों के सान्निध्य में आयोजित यह अभियान पंच परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहा है। अश्विन अष्टमी से चैत्र एकम तक निरंतर चलने वाली यह यात्रा समाज को नव-निर्माण की प्रेरणा दे रही है।पदयात्रा का मार्ग और विशेषताएंप्रति मंगलवार लगभग 40 किलोमीटर की यह पदयात्रा रानीपुर आश्रम से शुरू होकर भोपाली महादेव, फाडका, डांगवा, बोरी होते हुए माता रेणुका धाम, छावल तक पहुंचती है। संपूर्ण मार्ग में भक्ति भजनों और आध्यात्मिक चेतना का माहौल रहता है। संत श्री श्री 1008 निक्कू दास जी महाराज की तपस्थली से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा प्रत्येक कदम पर राष्ट्रहित से जुड़ी हुई है।आयोजन और संयुक्त अभियानगौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति एवं एकल अभियान श्री हरि कथा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हो रही इस पदयात्रा के साथ श्री हरि कथा एकल अभियान का राम रथ भी गांव-गांव पहुंच रहा है। राम रथ के माध्यम से कथा, संवाद और प्रेरक उद्बोधनों द्वारा पंच परिवर्तन का प्रसार हो रहा है। यह अभियान केवल प्रचार नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संस्कार जागरण का साधन बन रहा है।पंच परिवर्तन के प्रमुख आयामपंच परिवर्तन के पांच आयाम इस प्रकार हैं:स्वदेशी का आग्रहपर्यावरण संरक्षणसामाजिक समरसतानागरिक कर्तव्य बोधकुटुंब प्रबोधनये आयाम सरल और प्रभावी ढंग से जनमानस तक पहुंचाए जा रहे हैं, जो समाज और राष्ट्र के नव-निर्माण का संकल्प हैं।समाज से अपीलयह संयुक्त अभियान निरंतर जागरूकता फैला रहा है। सभी श्रद्धालुओं और समाजजनों से आग्रह है कि वे इस आध्यात्मिक और सामाजिक अभियान से जुड़ें तथा पंच परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें
जन चेतना पंच परिवर्तन पदयात्रा: भक्ति और जागरूकता का सशक्त माध्यम बैतूल/मनीष राठौर मध्य प्रदेश के रानीपुर आश्रम से माता रेणुका धाम तक संपन्न हुई हर मंगलवार की पदयात्रा ने भक्ति, उत्साह और सामाजिक चेतना का अनुपम वातावरण बनाया। संतों के सान्निध्य में आयोजित यह अभियान पंच परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहा है। अश्विन अष्टमी से चैत्र एकम तक निरंतर चलने वाली यह यात्रा समाज को नव-निर्माण की प्रेरणा दे रही है।पदयात्रा का मार्ग और विशेषताएंप्रति मंगलवार लगभग 40 किलोमीटर की यह पदयात्रा रानीपुर आश्रम से शुरू होकर भोपाली महादेव, फाडका, डांगवा, बोरी होते हुए माता रेणुका धाम, छावल तक पहुंचती है। संपूर्ण मार्ग में भक्ति भजनों और आध्यात्मिक चेतना का माहौल रहता है। संत श्री श्री 1008 निक्कू दास जी महाराज की तपस्थली से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा प्रत्येक कदम पर राष्ट्रहित से जुड़ी हुई है।आयोजन और संयुक्त अभियानगौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति एवं एकल अभियान श्री हरि कथा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हो रही इस पदयात्रा के साथ श्री हरि कथा एकल अभियान का राम रथ भी गांव-गांव पहुंच रहा है। राम रथ के माध्यम से कथा, संवाद और प्रेरक उद्बोधनों द्वारा पंच परिवर्तन का प्रसार हो रहा है। यह अभियान केवल प्रचार नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संस्कार जागरण का साधन बन रहा है।पंच परिवर्तन के प्रमुख आयामपंच परिवर्तन के पांच आयाम इस प्रकार हैं:स्वदेशी का आग्रहपर्यावरण संरक्षणसामाजिक समरसतानागरिक कर्तव्य बोधकुटुंब प्रबोधनये आयाम सरल और प्रभावी ढंग से जनमानस तक पहुंचाए जा रहे हैं, जो समाज और राष्ट्र के नव-निर्माण का संकल्प हैं।समाज से अपीलयह संयुक्त अभियान निरंतर जागरूकता फैला रहा है। सभी श्रद्धालुओं और समाजजनों से आग्रह है कि वे इस आध्यात्मिक और सामाजिक अभियान से जुड़ें तथा पंच परिवर्तन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें
- बैतूल हरदा हरसूद के सांसद केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, पूर्व मंत्री कमल पटेल कमल खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भजनों पर नृत्य करते हुए।1
- बाबा मठारदेव मेले में 9लाख के फ्लेक्स1
- Post by DK. Kumar2
- Post by Shivnarayan Maskole4
- सुधीर चौधरी का यह वीडियो एक बार जरूर सुनना चाहिए*दोस्तों जब भी समय मिले दिन में रात में सुबह शाम हर समय अवश्य सुनें बार बार सुनें कई बार सुनें यही जीवन की सच्चाई है।बाकी तो सब मिथ्या है।:1
- शहर हित और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस इस समय आक्रामक रूप में है और निरंतर शहर से जुड़े जनता से जुड़े मुद्दों को प्रदर्शन के माध्यम से उठा रही है।सोमवार को प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2016 में खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष द्वारा दान में दी गई रोड क्लीनिंग मशीन को मातम के बाजों के साथ नगर पालिका के यार्ड पहुंचकर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी , रोहन जैन ने बताया कि जनता के पैसे का भारी दुरुपयोग किया जा रहा है। नगरपालिका को दान में मिली रोड क्लीनिंग मशीन कुछ ही दिन सड़क पर चल पाई और फिर खराब होकर यार्ड में खड़ी रही।उसके बाद वही खड़े कंडम हो गई, नए अध्यक्ष के कार्यकाल में इसको सुधरवाने के लिए लगभग साढ़े सात लाख रुपये की राशि का टेंडर निकाला गया था जिसकी नोटशीट में नगरपालिका ने इस मशीन को स्वयं के द्वारा क्रय किया बताया था लेकिन मशीन का सुधार कार्य नहीं हो पाया और मशीन खड़े खड़े ही लगभग दस साल पुरानी हो गई , जिसको युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदर्शन के दौरान यह भी आरोप लगाया गया कि जनता के पैसों की लूट मचा रखी है। जनता को स्वच्छता के नाम पर हसीन सपने धूल से मुक्ति के दिखाए गए थे। लेकिन आज वहीं धूल साफ करने वाली मशीन दस सालों से खुद धूल खा रही है, वही युवक कांग्रेस ने आगामी समय में जनता से जुड़े मुद्दों पर नगरपालिका के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा कि बहुत जल्द नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलकर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर नर्मदापुरम नगरपालिका की जांच के संबंध में पत्र प्रेषित किया जाएगा जिसके बाद और भी कई मामले निकलकर सामने आएंगे ।। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन प्रदेश सचिव एनएसयूआई आफरीद खान , सत्यम तिवारी, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा , सिराज खान, आयुष चौहान , फैज खान , कपिल यादव,पीयूष जैन, अलमास खान,मनीष मिश्रा, ईशान गुप्ता ,वसीम खान, विनय मालवीय , फाईम पठान, नूर मोहम्मद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- नेपानगर के ग्राम मांडवा में अज्ञात कारणों से लगी आग, गणपत टूटियां का मकान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पूरी खबर DNN NEWS MP/CG पर। DNN NEWS MP/CG के लिए नेपानगर से संदीप डाहाट की रिपोर्ट, खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 70494732061
- ग्राम सावलमेंढा में शक्ति त्रिशूल का भव्य आगमन, भक्तों में उत्साह की लहर भैंसदेही/मनीष राठौर सावलमेंढा में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी बम बम भोला मंडल सावलमेंढा द्वारा शक्ति त्रिशूल का आगमन 12 जनवरी 2026 को सोमवार के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों, भजनों और नृत्यों के बीच स्वागत किया, जिससे पूरा गांव भक्ति भाव से सराबोर हो गया।मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी से 5 फरवरी तक रोजाना बाबा के भजन, पूजा-अर्चना, आरती और भंडारे का आयोजन होगा। इसके बाद 6 फरवरी को शक्ति त्रिशूल चौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। 8 फरवरी को चौरागढ़ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को यह शक्ति भेंट चढ़ाई जाएगी। यह धार्मिक यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से महेश वागद्रे, मिठ्ठू जी कनाठे, गोलु भलावी, कपिल टेकाम, विनायक लवाहे, जगदीश उइके, अमोल उइके, नगेन्द्र उइके, सुरज उइके, रामदास उइके, टंटी गागीया, हितेश बारस्कर, शिवम मालवीय, राजेश साकरे, मिथलेश बारस्कर, सतीश देशमुख गेदराव, आहके भगवंत, धाड़से, देवराव भराडे और विजय भुसुमकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने भक्ति भजनों के माध्यम से उत्सव को सफल बनाया।यह आयोजन स्थानीय परंपरा को मजबूत करता है और भगवान शिव के प्रति आस्था को बढ़ावा देता है।1