कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश थाना रावतपुर अपडेट कानपुर।सीबीसीआईडी की रिटायर्ड दरोगा व डिप्टी जेलर की पत्नी से चेन लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान गोली एक अभियुक्त के पैर में लगी. 8 जनवरी को थाना रावतपुर के अंतर्गत मंजुलता दुबे के गले से सोने की चेन लूट कर लुटेरे भाग गए थे। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई थी। डीसीपी वेस्ट एस एम कासिम आबिदी ने बताया, तड़के चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई। तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई। बाकी दो अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. घायल अभियुक्त को दबोच लिया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त नियाज़ अहमद उर्फ सोनू है। अभियुक्त नियाज अहमद ने चेन लूट के जुर्म का इकबाल कर लिया है. अभियुक्त नियाज़ अहमद के पास से 4520 नगद बरामद.
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश थाना रावतपुर अपडेट कानपुर।सीबीसीआईडी की रिटायर्ड दरोगा व डिप्टी जेलर की पत्नी से चेन लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान गोली एक अभियुक्त के पैर में लगी. 8 जनवरी को थाना रावतपुर के अंतर्गत मंजुलता दुबे के गले से सोने की चेन लूट कर लुटेरे भाग गए थे। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई थी। डीसीपी वेस्ट एस एम कासिम आबिदी ने बताया, तड़के चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई। तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई। बाकी दो अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. घायल अभियुक्त को दबोच लिया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त नियाज़ अहमद उर्फ सोनू है। अभियुक्त नियाज अहमद ने चेन लूट के जुर्म का इकबाल कर लिया है. अभियुक्त नियाज़ अहमद के पास से 4520 नगद बरामद.
- आसनसोल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–मधुपुर रेलखंड पर कुमराबाद–रोहिणी के खुले रेलवे गेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे गेट से एक ट्रक गुजर रही थी, उसी दौरान गाड़ी संख्या 13510 गोड्डा–आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और ट्रक से टकरा गई, जिससे भीषण दुर्घटना हो गई। #TrainAccident #news #NewsUpdate #BiharNews #bihar #railway #railsvideo #indianrailways1
- UP, संभल हिंसा मामले में CO अनुज चौधरी और कई पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज का सुल्तानपुर ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन देखने को मिला। वकीलों ने नारे लगाए– "योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है"1
- Post by User39971
- मुख्य अतिथि बीरेंद्र बिन्द ने धानापुर कमेटी को फुटबाल प्रतियोगिता हेतु पचीस हजार की सम्माँन राशि दिया1
- [1/3, 1:00 PM] null: *लखीमपुर*- साथी की मौत से भड़के बिजली कर्मचारियों ने सदर कोतवाली घेर ली है अधीक्षण अभियंता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े बिजली कर्मी [1/5, 11:19 AM] null: *यूपी में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड या पोस्टपेड मीटर चुनने का अधिकार, नई कॉस्ट डाटा बुक में आयोग ने किया साफ* *लखनऊ।* बुधवार को नियामक आयोग की ओर से जारी नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट किया गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड स्मार्ट मीटर चुनने का अधिकार है। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 47(5) के तहत उपभोक्ताओं के पास यह अधिकार प्राप्त है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्युत अधिनियम-2003 के तहत उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अथवा प्रीपेड मीटर चुनने का अधिकार मिला है। अब तक राज्य में इसका पालन नहीं किया जा रहा था। नई कास्ट डाटा बुक ने स्पष्ट कर दिया है कि पोस्टपेड कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि जमाकर उपभोक्ता पोस्टपेड कनेक्शन रख सकता है। *सहमति के बिना कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ* उपभोक्ता की सहमति के बिना जबरिया प्रीपेड मोड में कनेक्शन देना विद्युत अधिनियम के खिलाफ है। आयोग ने बिजली कंपनियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं, लेकिन उनका मोड (प्रीपेड या पोस्टपेड) उपभोक्ता की सहमति पर निर्भर करेगा। *वर्मा ने गुरुवार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर नई कास्ट डाटा बुक के लिए आभार व्यक्त किया।*1
- हमारे गांव का तालाब है जिसमें गंदगी हो रही है सफाई नहीं हो रहा है इससे बीमारी फैल रही है1
- खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में स्थित कस्बा पतला (या निवाड़ी क्षेत्र के पतला) से जुड़ी हुई है। 21 जनवरी 2026 (मंगलवार रात) को एक तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और तीन मकानों से टकरा गई, जिससे वे काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गए।#Ghaziabad #RoadAccident #BusAccident1
- थाना रावतपुर अपडेट कानपुर।सीबीसीआईडी की रिटायर्ड दरोगा व डिप्टी जेलर की पत्नी से चेन लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान गोली एक अभियुक्त के पैर में लगी. 8 जनवरी को थाना रावतपुर के अंतर्गत मंजुलता दुबे के गले से सोने की चेन लूट कर लुटेरे भाग गए थे। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई थी। डीसीपी वेस्ट एस एम कासिम आबिदी ने बताया, तड़के चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई। तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई। बाकी दो अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. घायल अभियुक्त को दबोच लिया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त नियाज़ अहमद उर्फ सोनू है। अभियुक्त नियाज अहमद ने चेन लूट के जुर्म का इकबाल कर लिया है. अभियुक्त नियाज़ अहमद के पास से 4520 नगद बरामद.1