Shuru
Apke Nagar Ki App…
राज कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार आरोपी को पौंछडी की पहाड़ियों से सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार हिंडौन सदर थाना पुलिस ने राज कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर थाने से उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना सकलंन कर आरोपियों की तलाश के भरसक प्रयास किये गये व संभावित स्थानो पर दबिश दी गई। आसूचना संकलन व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर गठित टीम द्वारा गांव सांकडा व पोछडी की पहाडी में छुपे हुए फरार आरोपी मोहन पुत्र जमनालाल मीना निवासी साकडा थाना सदर हिण्डौन ज्को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से घटना के बारे में व अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
मनोज तिवाड़ी
राज कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार आरोपी को पौंछडी की पहाड़ियों से सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार हिंडौन सदर थाना पुलिस ने राज कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर थाने से उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना सकलंन कर आरोपियों की तलाश के भरसक प्रयास किये गये व संभावित स्थानो पर दबिश दी गई। आसूचना संकलन व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर गठित टीम द्वारा गांव सांकडा व पोछडी की पहाडी में छुपे हुए फरार आरोपी मोहन पुत्र जमनालाल मीना निवासी साकडा थाना सदर हिण्डौन ज्को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से घटना के बारे में व अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- मित्रपुरा: जन्मदिन पार्टी में हुड़दंग, पुलिस ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार मित्रपुरा थाना क्षेत्र के बपूई गांव में गुरुवार देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मध्यरात्रि करीब 12 बजे अंजाम दी गई। पुलिस के अनुसार जन्मदिन पार्टी के दौरान तेज आवाज, अव्यवस्था और सार्वजनिक शांति भंग होने की सूचना पर मित्रपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर हालात बिगड़े हुए पाए गए, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हुड़दंग में प्रयुक्त 4 थार वाहन, 1 बोलेरो तथा 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में मित्रपुरा थानाधिकारी (SHO) सुशील मीना के नेतृत्व में एएसआई हनुमान सिंह, कॉस्टेबल गोरधन सिंह, ओमप्रकाश एवं चेतनराम शामिल रहे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आयोजन में कानून-व्यवस्था का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।1
- धौलपुर सर मथुरा की न्यूज़ खबर। सर मथुरा में आवारा जानवर ने एक व्यक्ति की समान चीनी जबरदस्ती छीन ली1
- आज का हैल्थ टिप्स https://amzn.to/491OD4w1
- मुस्लिम महिला को कैसे एक हिन्दू पीट रहा है और इस पर कोई विरोध नहीं करेगा क्योंकि वो हिन्दू उसको छूट मुस्लिमों को मारने की अगर इसकी जगह कोई मुस्लिम किसी हिन्दू महिला को इस तरह पीटता तो अब न्यूज अखबार में उसे जिहादी बताया जाता यह दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है1
- ब्रेकिंग : 51 कुंडीय " गायत्री राष्ट्र शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, "1500 कलशौ की निकली विशाल कलश यात्रा, श्रद्धा और आस्था उमड़ा सैलाब2
- Episode- WW-16 💥Happy new year 2026💥 हलो मेरे सारे दोस्तो भाइयो और मेरी प्रिय बहनो नववर्ष प्रोग्राम हमने १६ ऐपिसोड में दिया.... तो कैसा लगा आपको - Happy new year २०२६ प्रोग्राम..... ❓❓❓ लेकिन हमें दुख इसी बात का है कि इतने अच्छे प्रोग्राम हम आपके लिए लाते हैं और आप जो हो कि एक लाइक भी देना नहीं चाहते..... देखा और चलते बने..... उसी प्रकार फिर क्या फायदा हुआ आपके मंदिर जाने का. कि मंदिर में आपने प्रवेश तो किया लेकिन घंटा भी न बजा कर आये..... तो लाइक देने के लिए तुम्हें घर का गेट खोलने की मैहनत नहीं करना, न ही अपने फोन से फोनपे खोलने का कष्ट करना.... सिर्फ आपको उंगली टच करना है.... तो वो भी आप करना नहीं चाहते....... अतः जब भक्त मंदिर तो जाताहै लेकिन बगैर घंटा बजाए लौट आता है तो भगवान भी उनकी परख कर लेते हैं- कि कौन कौन भक्त मेरी दिल से श्रद्धा कर रहा है, और कौन कौन भक्त है जो धूप दीप परसाद से मुझे पूजा आराध्या करके मुझे अपनी ओर खींच रहाहै..... तो ठीक उसी प्रकार आपभी हमारी नजर में आ जाते हो कि हमारा ऐपिसोड देखने के बाद भी बगैर घंटा (👍) बजाए चले गये, यानि इस भक्त को मेरे से लगाव कम है......4
- मलारना डूंगर में सट्टा खाईवाली पर बड़ी कार्रवाई, युवक गिरफ्तार समाचार विवरण: मलारना डूंगर। अवैध सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मलारना डूंगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा खाईवाली करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची तथा दाव पर लगी 1020 रुपये की नकद राशि जब्त की है। यह कार्रवाई भाड़ौती कस्बे में राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास की गई, जहां पुलिस को सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और सट्टा पर राशि दाव पर लगाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमराज गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध सट्टा, जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से भी अपील की गई है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।1
- आज का पंचांग https://amzn.to/491OD4w1
- Episode- WW-15 💥Happy new year 2026💥 नववर्ष २०२६ की आप सभी को बहुत बहुत बधाई आर्टिस्ट कश्यप की तरह से.....4