Shuru
Apke Nagar Ki App…
बुढाना ब्लॉक के रियावली नगला में विकास कोसो दूर ग्राम प्रधान पर सौतेले व्यवहार का आरोप बुढ़ाना ब्लाक के ग्राम पंचायत रियावली नगला नसीरपुर मे रास्तों की हालत जायदा खराब ग्रामीणों का आना जाना हुआ मुश्किल ग्रामीणों का कहना है की हमने कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी वे ग्राम प्रधान को भी कहा लेकिन कोई जवाब नहीं देता अगर यही हालत रही तो हमारा घरों। से निकल ना बंद हो जाएगा ग्रामीणों में इकरार अहसान गुलज़ार इमरान कुर्बान साजिद खालिद जाहिद मुरसलीन सलमान आदि
दैनिक भास्कर इरशाद राणा
बुढाना ब्लॉक के रियावली नगला में विकास कोसो दूर ग्राम प्रधान पर सौतेले व्यवहार का आरोप बुढ़ाना ब्लाक के ग्राम पंचायत रियावली नगला नसीरपुर मे रास्तों की हालत जायदा खराब ग्रामीणों का आना जाना हुआ मुश्किल ग्रामीणों का कहना है की हमने कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी वे ग्राम प्रधान को भी कहा लेकिन कोई जवाब नहीं देता अगर यही हालत रही तो हमारा घरों। से निकल ना बंद हो जाएगा ग्रामीणों में इकरार अहसान गुलज़ार इमरान कुर्बान साजिद खालिद जाहिद मुरसलीन सलमान आदि
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बुढाना ब्लॉक के रियावली नगला में विकास कोसो दूर ग्राम प्रधान पर सौतेले व्यवहार का आरोप बुढ़ाना ब्लाक के ग्राम पंचायत रियावली नगला नसीरपुर मे रास्तों की हालत जायदा खराब ग्रामीणों का आना जाना हुआ मुश्किल ग्रामीणों का कहना है की हमने कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी वे ग्राम प्रधान को भी कहा लेकिन कोई जवाब नहीं देता अगर यही हालत रही तो हमारा घरों। से निकल ना बंद हो जाएगा ग्रामीणों में इकरार अहसान गुलज़ार इमरान कुर्बान साजिद खालिद जाहिद मुरसलीन सलमान आदि4
- मुज़फ्फरनगर,,, ब्रेकिंग तितावी भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व मे पंचायत,चोरी की खुलासे की मांग पर चेतवानी। अगर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो थाने चौकी की ईट कैराना पायेगी -👉धीरज लाठियान भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रदेश महासचिव पुलिस क़ानून व्यवस्था पर उठाये गए सवाल, BKU नेता धीरज लाठियान ने दिया चेतावनी के बाद बड़ा बयान... आस पास के लोगो की मौजदूगी मे किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद... समय सीमा से यदि अधिकतम TIME हुआ तो फिर यूनियन करेगी अपना काम बीते तीन दिन पूर्व गाँव सालाखेड़ी मे बंद पड़े मकान मे हुई थी चोरी की वारदात... किसान यूनियन ने जल्द से जल्द उठाई खुलासे की मांग। मुज़फ्फरनगर थाना तितावी के गाँव सालाखेडी मे हुई पंचायत जिसमे सैकड़ों लोग मौजूद रहे जितेन्द्र प्रधान जी विपुल नरवाल विपिन लाठियान जी बिजेंद्र मुंशी जी मांगेराम प्रधान जी कीरत पाल मास्टर जी अन्य लोग मौजूद रहे पंचायत में मौजूद रहे1
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर बढ़ते प्रदूषण पर विधायक राजपाल बालियान का बड़ा हमला, मील मालिकों पर लगाए गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर जनपद में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर और बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को लेकर बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक राजपाल बालियान ने तीखे तेवर अपनाए हैं। विधायक ने जिले में फैलते प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर फैक्ट्रियों के मालिकों को जिम्मेदार ठहराया है। राजपाल बालियान ने अपने बयान में कहा कि मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण मील मालिकों की हठधर्मिता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योगपति नियमों को ताक पर रखकर फैक्ट्रियां संचालित कर रहे हैं। मिलों से निकलने वाला धुआं और अपशिष्ट पदार्थ आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन मील मालिक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। विधायक ने संकेत दिया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्थानीय प्रशासन की ढील के कारण इन मिल मालिकों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा: "जिले की जनता सांस लेने को मोहताज है, बीमारियां बढ़ रही हैं, लेकिन मिल मालिक सिर्फ अपने मुनाफे के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस हठधर्मिता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"3
- मेडिकल स्टोर गोदाम पर छापेमारी नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप एवं नशीली दवाइयां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार1
- वसुंधरा रेजीडेंसी अग्निकांड में तीन की मौत, एक झुलसा एलपीजी सिलेंडर फटने से हादसे की आशंका, जांच जारी मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा रेजीडेंसी में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान की दूसरी मंजिल पर अचानक लगी आग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 दिसंबर 2025 को थाना नई मंडी पुलिस को वसुंधरा रेजीडेंसी स्थित एक आवास में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में अमित गौर पुत्र राममोहन गौर (उम्र लगभग 50 वर्ष), नितिन गौर पुत्र राममोहन गौर (उम्र लगभग 45 वर्ष), सुशीला पत्नी राममोहन गौर (उम्र लगभग 68 वर्ष) की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति आग में झुलस गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अमित गौर मूल रूप से जनपद शामली के निवासी थे और वर्तमान में जनपद सहारनपुर में कानूनगो के पद पर तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ वसुंधरा रेजीडेंसी में निवास कर रहे थे। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया एलपीजी सिलेंडरों में आग लगने व उनके फटने से यह हादसा होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल फोरेंसिक टीम एवं फायर सर्विस द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। थाना नई मंडी पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।4
- ऐसा काम ही क्यो करते हो जो बाद माफी मांगनी पड़े1
- अब देश जय भीम जय मिम से नहीं जय श्री राम और जय भीम से चलेगा1
- बुढ़ाना क्षेत्र में हो रही सड़क में धांधली को लेकर विधायक राजपाल बालियान का बयान मुजफ्फरनगर में घटिया क्वालिटी की सड़कों पर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि मैंने सुना है डीएम साहब कोई कमेटी बना रहे हैं और खुद सड़कों की जांच करवा रहे हैं डीएम साहब को इसमें सख्ती से कार्रवाई करवानी चाहिए!! और भ्रष्टाचार करने वाले सड़क ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा और अपराधियों पर अंकुश लगेगा1