Shuru
Apke Nagar Ki App…
भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जिला जांजगीर चांपा छ ग़ के परसाही बाना में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नाश मुक्त रैली को गांव के हर मोहल्ले से होकर निकाली गई 👍👍 ll
Akash Kanwar
भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जिला जांजगीर चांपा छ ग़ के परसाही बाना में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नाश मुक्त रैली को गांव के हर मोहल्ले से होकर निकाली गई 👍👍 ll
- User10396Janjgir, Janjgir-Champa👏21 hrs ago
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- जिला बिलासपुर खमरिया धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, किसानों से कराई जा रही बोरी पलटी बिलासपुर जिले के सेवा सरकारी समिति मर्यादित धनिया धान खरीदी केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान की बोरी पलटी के लिए हमाल की व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनसे ही जबरन बोरी पलटी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि धान तौल के दौरान तय मानक से अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधक की इस लापरवाही से किसानों में भारी नाराज़गी है। अब बड़ा सवाल यह है कि शासन और प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच कर क्या कार्रवाई करता है, या फिर किसानों की परेशानी यूँ ही जारी रहेगी।1
- बिल्हा रोड पर ग्राम मोहभाट्ठा के पास बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल आज आज शनिवार की साम 5:00 बजे ग्राम रहंगी के कलर से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 2:00 बजे के करीब रहंगी से बिल्हा पहुंच मार्ग पर मोहभाट्ठा फाटक से पहले एक दर्दनाक सडक हादसा हों गया थोड़ा जिसमें एक आर्टिका कार और एक एचएफ डीलक्स बाइक की आमने-सामने टक्कर से बाइक सवार को गंभीर चोटें आई जिसे वहा से गुजर रहे वाहन से आस्था अस्पताल मे ले जा कर भर्ती कराया गया है एवं घटना स्थल पर अब तक दोनों वाहन पड़ी हुई है इस सडक दुर्घटना में बाइक के टायर के परखच्छे उड़ गए हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है दुर्घटना कितने दर्दनाक हुई होगी फिलहाल इस मामले में तब तक दोनों पक्छओ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है1
- जिस काम को 6 वर्ष पहले कबीर साहेब करने आए थे उसी काम को करने में संत रामपाल जी महाराज लगे हुए हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जाति धर्म का भेदभाव को हटाकर सबको एक करना चाहते हैं और यह जाति पाति धर्म के नाम पर लड़ाने वाले संत रामपाल जी महाराज के पुस्तक दो लाइन पढ़ के गलत बताकर प्रस्तुत कर रहे हैं क्या मुसलमान मूर्ति पूजा नहीं करता तो वह गलत है क्या ईसाई मूर्ति पूजा नहीं करते तो वह गलत है उनका विरोध क्यों नहीं होता जो शास्त्र में प्रमाणित है उसी को तो बता रहे हैं संत रामपाल जी महाराज1
- Post by सपन दास1
- जादु1
- चैतन्य बघेल हुआ रिहा1
- जिला बिलासपुर के खमरिया धान खरीदी केंद्र में भारी लापरवाही देखा गया बिलासपुर धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, किसानों से कराई जा रही बोरी पलटी बिलासपुर जिले के सेवा सरकारी समिति मर्यादित धनिया धान खरीदी केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक ओर प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि धान की बोरी पलटी के लिए हमाल की व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनसे ही जबरन बोरी पलटी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, किसानों का यह भी कहना है कि धान तौल के दौरान तय मानक से अधिक वजन लिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधक की इस लापरवाही से किसानों में भारी नाराज़गी है। अब बड़ा सवाल यह है कि शासन और प्रशासन इस पूरे मामले पर जांच कर क्या कार्रवाई करता है, या फिर किसानों की परेशानी यूँ ही जारी रहेगी।1
- 18 वर्ष पूर्ण होने के चार दिन पहले घर से भागी इकलौती बेटी बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला शुक्रवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में रहने वाली 45 वर्ष मां ने शुक्रवार की शाम 7:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै बिल्हा छेत्र के एक ग्राम पंचायत में रहती हूं रोजी मजदूरी का काम करती हूं मेरी एक लडकी है कि दिनांक 27/12/2025 के शाम को मेरे भाई की लडकी और मेरी बेटी उम्र 17 वर्ष 11 माह 26 दिन मेरे भाई के घर से मेरे घर आये। रात्रि करीबन 10.00 बजे दोनों लड़की और मै और मेरा पति खाना खाकर सो गये , कि रात्रि करीबन 12/00 बजे जब मै जगी तो दोनों लड़की घर मे नही थी उक्त बात मैने अपने भाई को फोन से बताई। और मेरी बेटी के मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर मोबाइल बंद बता रहा है। तब मै आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश की कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष 11 माह 26 दिन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है पहले सोची नयासाल मे कही घूमने चली गई होंगी आ जाएगी नही मिलने पर शुक्रवार को रिपोर्ट करने थाना आई हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही चाहती हूं प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है नाबालिक बेटी के भागने के इस मामले में भी गुम बालिका के मा ने बताया की शायद मैं अपनी बेटी को मोबाइल नहीं दी होती तो आज उनकी बेटी घर पर सुरक्छित होती बेटियों को सोच समझ कर मोबाइल देना चाहिए1
- Post by सपन दास1