Shuru
Apke Nagar Ki App…
जादु
Rani Kasyap
जादु
More news from Bilaspur and nearby areas
- रहंगी गौठान के पास कार एवं बाइक की टक्कर से घायल हुए बाइक चालक के बेटे ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज रविवार की दोपहर 2 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी तरूण श्रीवास पिता द्वारिका श्रीवास उम्र 21 साल साकिन रहेंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने रविवार की दोपहर 13.18 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम रहेंगी में रहता हूं चकरभाठा में मेरा सेलून का दुकान है जो द्वारिका प्रसाद श्रीवास मेरे पिताजी है जो मंगल स्पंज प्लांट बिल्हा में काम करते है जो मेरे पिताजी मंगल स्पंज प्लांट जाने के लिये दिनांक 03.01.2026 के सुबह करीबन 06.00 बजे मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से काम करने प्लांट गया था और प्लॉट से काम करके अपने मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 से अपने घर वापस आ रहा था कि दोपहर करीबन 02.30 बजे रहंगी गोठान के पास पहुंचा था उसी समय सामने की ओर से आ रहे आर्टिका कार क्रं CG 10 BJ 5552 का चालक अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरे पिताजी द्वारिका प्रसाद को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एक्सीडेन्ट से मेरे पिताजी का मोटर सायकल हिरो डिलक्स क्रं CG 10 EG 4780 क्षतिग्रस्त हो गया है एवं पिताजी द्वारिका प्रसाद श्रीवास को चोट आने से ईलाज के लिये शंकरा अस्पताल बिलासपुर मंदिर चौक के पास लेकर भर्ती किए है इलाज चल रहा है घटना को आने जाने वाले लोग देखे है कार्यवाही की जाये प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125(a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है प्रार्थी ने बताया कि आर्टिका कार चालक चकरभाठा क्षेत्र का रहने वाला है जिसने कल घटना के बाद इलाज करवाने का आश्वासन दिया था जो अब अपने जुबान से मुकर रहा है पिता की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है उन्हें अब तक होश नहीं आया है बहुत पैसे लग रहे हैं उनके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं और काफी सारा खून बह चुका है1
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र धनिया में भारी लापरवाही प्रबंधक के द्वारा किसानों से कराया जा रहा है धान का बोरी पलटी1
- तुर्की की Rumeysa Gelgi दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं, जिनकी लंबाई 7 फीट से अधिक है। वहीं भारत की Jyoti Amge दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। कद में ज़मीन-आसमान का फर्क होने के बावजूद, दोनों ने अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास से दुनिया को दिखाया कि ताकत और खूबसूरती कद से नहीं, हौसले से मापी जाती है। #viral #trending #guinnessworldrecords #worldfacts #dailyfacts #inspiration #reels #explorepage #foryou #short1
- humare ghar ka jai shree mahakal 🙏1
- नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत नशा मुक्त भारत कुशल भारत 🙏🙏1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं। ✨1
- machine se maloom chal jata Hai yah kaun se desh ka hai 😱1
- ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक से आ रहे दंपत्ति एवं बच्चों को बाइक चालक ने मारी थी ठोकर जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी – भानमति घृतलहरे पति फलीत राम उम्र 25 साल साकिन धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर ने शनिवार की साम 4 बजे थाना हिर्री में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:– मैं ग्राम धौराभाठा में रहती हूं घरेलू काम करती हूं कि दिनांक 27.12.2025 को अपने डेढ सास वृहस्पति टण्डन के गांव ग्राम कुरेली अपने पति फलीत राम बेटी अमीषा एवं भांजी रूपाली बैरवंश के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EL7394 गये थे । दिनांक 31.12.2025 को ग्राम कुरेली से अपने घर ग्राम धौराभाठा आने के लिए उक्त मोटर सायकल में आ रहे थे कि दोपहर 03.00 बजे जैसे ही हम लोग ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वस्थर केन्द्र के पास पहुचे थे,कि ग्राम धौराभाठा सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AU 6191 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हमारे मोटर सायकल क्रमांक 10 EL7394 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेट करने से हम लोग मोटर सायकल सहित गिर गये । एक्सीडेंट होने से मेरे दोनो हाथ, बांया पैर घुटना, कमर में चोट लगा है तथा मेरे पति फलीत राम के दोनो पैर, भांजी रूपाली बैरवंश के दाहिने पैर, दाहिने कंधा में तथा मेरी बेटी अमीषा के सिर, पीठ एवं दाहिना पैर मे चोट लगी है तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है प्राईवेट वाहन से ईलाज हेतू मुंदडा अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर परिवार वाले ले कर गये और भर्ती किये थे मेरा पति फलीत एवं भांजी अस्पताल में भर्ती है जिसका ईलाज चल रहा है मै प्राथमिक ईलाज कराने के बाद आज दिनांक 03.01.2026 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं घटना को वहां उपस्थित सतखोजी एवं दिलेश लोग देखे व उठाये है रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जावे परार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा –281 125 (A)बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- भगवती मानव कल्याण संगठन नशा मुक्त कार्यक्रम को लेकर हर जगह हर गांव पहुंचे1