Shuru
Apke Nagar Ki App…
किसी बेजुबान नंदी के साथ यह गलत व्यवहार है कहां का है यह वीडियो कितने हरामखोर यह #गोवंश #गौमाता #सनातन #संस्कृति #कलयुग #संविधान
मेरा औरैया
किसी बेजुबान नंदी के साथ यह गलत व्यवहार है कहां का है यह वीडियो कितने हरामखोर यह #गोवंश #गौमाता #सनातन #संस्कृति #कलयुग #संविधान
- Raj VerrChhuriya, Rajnandgaonइन madr Chod को साज मिलनी चाहिएon 11 August
- Binod KrKatihar, Biharaise logon Ko receive Karen Saja Diya jaaye jo ki bejuban ko is tarah Marne ki kam karti haion 11 August
- ,rajesh kumarMauganj, Rewaque teníamos derechoson 10 August
- Atul YadavBharthana, Etawahaise logon Ko aise hi marna chahieon 10 August
- Vinay AryaNainital, Uttarakhandye saala harmi kon hai jo bejabno par itne bahrahmi se maar raha hai upper wale ke ghar mai der hai andhre nahi sala tere saat issce boora ho.on 10 August
- S Singh IndoreSawer, Indoreयह वीडियो कहां का है जो दे रहने से गौ माता को मार रहे हैं यहां की पुलिस और प्रशासन आंधी बेरी है शायद यह मिली हुई है इसे उनकी जल्द से कार्रवाई करना चाहिए हिंदू संगठन सो रहा है शायदon 10 August
- Rajes BansalBadod, Agar Malwainsanon ko maut ki Saja mil jaati Haion 10 August
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी1
- औरैया: दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल, स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिबियापुर कस्बा के औरैया रोड पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं घायल अवस्था में दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिव्यापुर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।1
- कानपुर के शोभन मंदिर का विशाल मेला1
- सेल्फी लेने के चक्कर में गई पांच लोगों की जान।। देखिए कैसे हाथी ने कैमरे के सामने पांच लोगों को रौंद रौं कर मार डाला।1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। जनपद में मिक्सर मशीन चालक की नृशंस हत्या के मामले ने उस समय और भयावह मोड़ ले लिया, जब हत्या के आरोपी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, सौंरिख थाना क्षेत्र की चौकी नादेमऊ अंतर्गत गांव कांकरकुई निवासी 26 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र शिवपाल की 18 दिसंबर की रात ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता शिवपाल ने मिक्सर मशीन मालिक मधुपुरी गांव निवासी उदयवीर समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की शुरुआती जांच में शराब पीने के दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या की बात सामने आई थी। हत्या के बाद से ही आरोपी उदयवीर पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने लगातार छापेमारी की, लेकिन आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार मिला। पुलिस ने उसकी तलाश में औरैया व इटावा जनपदों में भी दबिश दी, परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इसी बीच सोमवार की सायं करीब तीन बजे इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव के निकट चिल्ल के पेड़ से उदयवीर का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने की सूचना मिली। शव खेत के पास कच्ची मिट्टी की दीवार के सहारे लटका हुआ था। घटना की खबर फैलते ही उदयवीर के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को परिजनों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए उदयवीर की हत्या का आरोप लगाया और पुलिस कार्रवाई रोक दी। उनकी मांग थी कि पहले इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, तभी आगे की कार्रवाई होने दी जाएगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह सहित जिले के कई थानों की पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। इसके बावजूद हंगामा जारी रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी बल भी तैनात करना पड़ा। काफी देर तक चले तनाव और हंगामे के बाद देर रात उच्चाधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के आश्वासन पर परिजनों ने शव को उतरने दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी और दोनों घटनाओं को जोड़कर पूरे घटनाक्रम की गहनता से पड़ताल की जा रही है। जनपद में एक के बाद एक हुई इन दो मौतों ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल भी पैदा कर दिया है।2
- छिबरामऊ तहसील रोड पर गड्ढा एवं भीषण जलभराव।2
- बिधूना: सहायल थाना पुलिस ने सर्दी से बेहाल जरूरतमंदों को दिए कंबल, लोगों के चेहरे खिले Bidhuna, Auraiya | Dec 23, 2025 सहायल थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने ठंड से राहत के लिए गरीब व असहायों में किये कंबल वितरित।सहायल थाना परिसर में ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी राहत और संतोष।थाना अध्यक्ष ने कहा- सर्दी में बुजुर्गों, बच्चों व असहायों का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी।1
- यातायात विभाग ध्यान दें आपके कानपुर नगर थाना चकेरी लाल बंगला से हरजिंदर नगर चौराहे तक लगता है भीषण जाम नो पार्किंग में अवैध रूप से वाहन को खड़ा होना1
- कफ सिरप मामले पर आज CM योगी आदित्यनाथ ने कहा – 1– कोडीन कफ सिरप से उप्र में कोई मौत नहीं हुई है 2– STF ने जिस सबसे बड़े सप्लायर को पकड़ा, उसको लाइसेंस सपा सरकार में मिला 3– ये पूरा मामला सिर्फ अवैध डायवर्जन का है। 4– UP में अब तक 79 FIR दर्ज हुई। 78 लोग गिरफ्तार, 134 फर्मों पर छापेमारी हुई। 5– बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी है।1