Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारत ने मनाया गणतंत्र का सत्ततरहवां पर्व, गणतंत्र के इन सालों में कितना मजबूत हुआ भारतवर्ष ? क्या संविधान खतरे में है क्यों उठी संविधान बचाओ की मांग ?.... जानिए राजपथ न्यूज़ पर....
Rajpath News
भारत ने मनाया गणतंत्र का सत्ततरहवां पर्व, गणतंत्र के इन सालों में कितना मजबूत हुआ भारतवर्ष ? क्या संविधान खतरे में है क्यों उठी संविधान बचाओ की मांग ?.... जानिए राजपथ न्यूज़ पर....
More news from Betul and nearby areas
- भारत ने मनाया गणतंत्र का सत्ततरहवां पर्व, गणतंत्र के इन सालों में कितना मजबूत हुआ भारतवर्ष ? क्या संविधान खतरे में है क्यों उठी संविधान बचाओ की मांग ?.... जानिए राजपथ न्यूज़ पर....1
- मानवता सिखाती है इंसान बंद कर दिखा जिन सबको आता है तू सच के साथ चार कदम चलकर दिखा भारत माता की जय2
- छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा के सत्कार तिराहा पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, छिंदवाड़ा जिला इकाई के तत्वावधान में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा शहर में 200 किलो बूंदी के लड्डुओं का वितरण किया गया, जिससे आमजन में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई, जहां जिला अध्यक्ष मनोज सोनी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पूरी टीम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में गुरु प्रसाद सोनकर, मनीष घौरसे, सौरभ भटनागर, सूर्यकांत भट्ट, रंजीत यादव, सपना सेन, मोनू मामा, अभिनव मारुति, पी.के. टांडेकर एवं सविता गौनेकर सहित संघ के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात सत्कार चौक, कमली वाले बाबा के सामने आम नागरिकों को 200 किलो बूंदी के लड्डुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों की याद दिलाता है, और पत्रकार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को हमेशा निभाता रहेगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।1
- मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा ब्लाक शाखा कुरई जिला सिवनी कमांक 117 कुरई दिनांक 27/01/2025 -ज्ञापन- *जनपद पंचायत कुरई के ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने के संबंध में* जनपद पंचायत कुरई के समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुनसिंह ठाकुर एवं अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी श्री संजय डहेरिया की कार्यशैली से अत्यधिक परेशान है इस संबंध में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमें लिये गये निर्णय अनुसार जनपद पंचायत कुरई में पदस्थ समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 23/01/2026 से 03 दिवस के सामूहिक अवकाश पर थे समस्याओं का निराकरण ना होने के कारण आज दिनाँक 27.01.2026 को पुनः बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लिये गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है- 1. जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत पदस्थ ए०पी०ओ० श्री संजय डहेरिया द्वारा ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत को अनुचित तरीके से परेशान करना एवं मानसिक रूप से परेशान करना, गाली गलौच करना, काम के एवज में अनुचित राशि की मांग करना, रोजगार सहायक / सचिव साथियों से उधारी के नाम से राशि की मांग करना एवं राशि वापस ना करना, राशि वापस मांगने पर जाँच एवं कार्यवाही करने का डर बताना एवं मनरेगा कार्योंके सामग्री भुगतान हेतु 5% की राशि मांगना। जिससे हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति में श्री संजय डहेरिया ए०पी०ओ० जनपद पंचायत कुरई के साथ कार्य करना नहीं चाहते इन्हे जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। 2. प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत साथियों से दुर्व्यवहार एवं अनावश्यक कार्यों के लिए परेशान करना एवं प्रताडित करने से हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति 4:59 PM में हम इनके साथ कार्य नहीं कर सकते इन्हें जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। अतः श्री अर्जुन ठाकुर प्रभारी सी०ई०ओ० एवं श्री संजय डहेरिया ए०पी०ॉ० कुरई को तत्काल हटाया जावे एवं इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जावे एवं इनको जनपद पंचायत कुरई से हटाये जाने तक आज दिनांक 27/01/2026 से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया साथ ही अनिश्चितकालीन हडताल अवधि के दौरान किसी सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक साथियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाती है तो उग्र आंदोलन जिला स्तर पर किया जावेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।2
- पिपरिया जनसुनवाई में आई एक दर्जन शिकायतें सरपंच सचिव ने अभद्रता की कोटवार की बेटे को कोटवारी देने की मांग पिपरिया में मंगलवार को 12:00 बजे जनपद सभागार में आयोजित जनसुनवाई में गांव और शहर के कुल एक दर्जन शिकायतें दर्ज की गई नागरिकों ने लिखित और मौखिक रूप से अपने समस्याएं प्रस्तुत की जनसुनवाई के दौरान खेड़ा ग्राम के सरपंच रघुवीर सिंह और सचिव उमाशंकर ने तहसीलदार वैभव बैरागी को अभिद्रता संबंधी आवेदन दिया सचिन ने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान गांव का बालू पिता कुंजीलाल नशे की हालत में आया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता की1
- अंतरराष्ट्रीय स्तर की भारतीय सुरक्षा कंपनी में स्टे निफ़्टी नर्मदा पुरम जिले में निकाली गई है 27 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक रहेगी किसी भी जिला और किसी भी राज्य का कर सकते हैं जब सो प्रतिशत मिलेगी अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें 90091680792
- Post by Satyanarayan D panwar2
- नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड में एक महिला अपने बच्चे के साथ 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गई। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे बहुत प्रताड़ित करते है ओर उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी से तंग होकर वो अपने बच्चे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। लोगो ने तुरंत पुलिस ओर तहसीलदार को सूचना दी। इसके बाद महिला से पुलिस ने बातचीत करना शुरू किया। पर वो महिला टी आई की बात पर भरोसा नहीं कर सकी। उसके बाद नगर तहसीलदार सरिता मालवीय ने महिला से बात की और तहसीलदार की सूझबूझ से महिला नीचे उतरने को तैयार हो गई, उसके बाद खुद तहसीलदार ने ऊपर चढ़कर महिला को समझाकर नीचे उतारा।जिसके बाद महिला को कोतवाली थाने ले जाया गया। जहां पर महिला की शिकायत पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामले में कार्यवाही की जा रही है।1