मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा ब्लाक शाखा कुरई जिला सिवनी कमांक 117 कुरई दिनांक 27/01/2025 -ज्ञापन- *जनपद पंचायत कुरई के ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने के संबंध में* जनपद पंचायत कुरई के समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुनसिंह ठाकुर एवं अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी श्री संजय डहेरिया की कार्यशैली से अत्यधिक परेशान है इस संबंध में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमें लिये गये निर्णय अनुसार जनपद पंचायत कुरई में पदस्थ समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 23/01/2026 से 03 दिवस के सामूहिक अवकाश पर थे समस्याओं का निराकरण ना होने के कारण आज दिनाँक 27.01.2026 को पुनः बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लिये गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है- 1. जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत पदस्थ ए०पी०ओ० श्री संजय डहेरिया द्वारा ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत को अनुचित तरीके से परेशान करना एवं मानसिक रूप से परेशान करना, गाली गलौच करना, काम के एवज में अनुचित राशि की मांग करना, रोजगार सहायक / सचिव साथियों से उधारी के नाम से राशि की मांग करना एवं राशि वापस ना करना, राशि वापस मांगने पर जाँच एवं कार्यवाही करने का डर बताना एवं मनरेगा कार्योंके सामग्री भुगतान हेतु 5% की राशि मांगना। जिससे हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति में श्री संजय डहेरिया ए०पी०ओ० जनपद पंचायत कुरई के साथ कार्य करना नहीं चाहते इन्हे जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। 2. प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत साथियों से दुर्व्यवहार एवं अनावश्यक कार्यों के लिए परेशान करना एवं प्रताडित करने से हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति 4:59 PM में हम इनके साथ कार्य नहीं कर सकते इन्हें जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। अतः श्री अर्जुन ठाकुर प्रभारी सी०ई०ओ० एवं श्री संजय डहेरिया ए०पी०ॉ० कुरई को तत्काल हटाया जावे एवं इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जावे एवं इनको जनपद पंचायत कुरई से हटाये जाने तक आज दिनांक 27/01/2026 से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया साथ ही अनिश्चितकालीन हडताल अवधि के दौरान किसी सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक साथियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाती है तो उग्र आंदोलन जिला स्तर पर किया जावेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा ब्लाक शाखा कुरई जिला सिवनी कमांक 117 कुरई दिनांक 27/01/2025 -ज्ञापन- *जनपद पंचायत कुरई के ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने के संबंध में* जनपद पंचायत कुरई के समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुनसिंह ठाकुर एवं अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी श्री संजय डहेरिया की कार्यशैली से अत्यधिक परेशान है इस संबंध में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमें लिये गये निर्णय अनुसार जनपद पंचायत कुरई में पदस्थ समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 23/01/2026 से 03 दिवस के सामूहिक अवकाश पर थे समस्याओं का निराकरण ना होने के कारण आज दिनाँक 27.01.2026 को पुनः बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लिये गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है- 1. जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत पदस्थ ए०पी०ओ० श्री संजय डहेरिया द्वारा ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत को अनुचित तरीके से परेशान करना एवं मानसिक रूप से परेशान करना, गाली गलौच करना, काम के एवज में अनुचित राशि की मांग
करना, रोजगार सहायक / सचिव साथियों से उधारी के नाम से राशि की मांग करना एवं राशि वापस ना करना, राशि वापस मांगने पर जाँच एवं कार्यवाही करने का डर बताना एवं मनरेगा कार्योंके सामग्री भुगतान हेतु 5% की राशि मांगना। जिससे हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति में श्री संजय डहेरिया ए०पी०ओ० जनपद पंचायत कुरई के साथ कार्य करना नहीं चाहते इन्हे जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। 2. प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत साथियों से दुर्व्यवहार एवं अनावश्यक कार्यों के लिए परेशान करना एवं प्रताडित करने से हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति 4:59 PM में हम इनके साथ कार्य नहीं कर सकते इन्हें जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। अतः श्री अर्जुन ठाकुर प्रभारी सी०ई०ओ० एवं श्री संजय डहेरिया ए०पी०ॉ० कुरई को तत्काल हटाया जावे एवं इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जावे एवं इनको जनपद पंचायत कुरई से हटाये जाने तक आज दिनांक 27/01/2026 से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया साथ ही अनिश्चितकालीन हडताल अवधि के दौरान किसी सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक साथियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाती है तो उग्र आंदोलन जिला स्तर पर किया जावेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
- मध्यप्रदेश पंचायत सचिव / रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा ब्लाक शाखा कुरई जिला सिवनी कमांक 117 कुरई दिनांक 27/01/2025 -ज्ञापन- *जनपद पंचायत कुरई के ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने के संबंध में* जनपद पंचायत कुरई के समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुनसिंह ठाकुर एवं अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी श्री संजय डहेरिया की कार्यशैली से अत्यधिक परेशान है इस संबंध में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक साथी की संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमें लिये गये निर्णय अनुसार जनपद पंचायत कुरई में पदस्थ समस्त सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 23/01/2026 से 03 दिवस के सामूहिक अवकाश पर थे समस्याओं का निराकरण ना होने के कारण आज दिनाँक 27.01.2026 को पुनः बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लिये गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है- 1. जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत पदस्थ ए०पी०ओ० श्री संजय डहेरिया द्वारा ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत को अनुचित तरीके से परेशान करना एवं मानसिक रूप से परेशान करना, गाली गलौच करना, काम के एवज में अनुचित राशि की मांग करना, रोजगार सहायक / सचिव साथियों से उधारी के नाम से राशि की मांग करना एवं राशि वापस ना करना, राशि वापस मांगने पर जाँच एवं कार्यवाही करने का डर बताना एवं मनरेगा कार्योंके सामग्री भुगतान हेतु 5% की राशि मांगना। जिससे हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति में श्री संजय डहेरिया ए०पी०ओ० जनपद पंचायत कुरई के साथ कार्य करना नहीं चाहते इन्हे जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। 2. प्रशासकीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत साथियों से दुर्व्यवहार एवं अनावश्यक कार्यों के लिए परेशान करना एवं प्रताडित करने से हम अत्यधिक परेशान है ऐसी परिस्थिति 4:59 PM में हम इनके साथ कार्य नहीं कर सकते इन्हें जनपद पंचायत कुरई से तत्काल हटाया जावे। अतः श्री अर्जुन ठाकुर प्रभारी सी०ई०ओ० एवं श्री संजय डहेरिया ए०पी०ॉ० कुरई को तत्काल हटाया जावे एवं इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जावे एवं इनको जनपद पंचायत कुरई से हटाये जाने तक आज दिनांक 27/01/2026 से अनिश्चितकालीन कलमबंद हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया साथ ही अनिश्चितकालीन हडताल अवधि के दौरान किसी सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक साथियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाती है तो उग्र आंदोलन जिला स्तर पर किया जावेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।2
- ग्राम पिपरिया में हुआ भव्य गणतंत्र दिवस का आयोजन1
- Post by Omkumar Bhalavi1
- छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा के सत्कार तिराहा पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, छिंदवाड़ा जिला इकाई के तत्वावधान में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा शहर में 200 किलो बूंदी के लड्डुओं का वितरण किया गया, जिससे आमजन में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई, जहां जिला अध्यक्ष मनोज सोनी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पूरी टीम ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में गुरु प्रसाद सोनकर, मनीष घौरसे, सौरभ भटनागर, सूर्यकांत भट्ट, रंजीत यादव, सपना सेन, मोनू मामा, अभिनव मारुति, पी.के. टांडेकर एवं सविता गौनेकर सहित संघ के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात सत्कार चौक, कमली वाले बाबा के सामने आम नागरिकों को 200 किलो बूंदी के लड्डुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों की याद दिलाता है, और पत्रकार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को हमेशा निभाता रहेगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।1
- *गौ-सेवा का मिसाल कान्हीवाड़ा के बजरंगियों ने पेश किया अदम्य साहस सोए हुए प्रशासन को जगाकर दिलाया गौमाता को सम्मान* कान्हीवाड़ा सिवनी जहाँ एक ओर सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता ने मानवता का गला घोंट दिया वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के वीर कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता से यह सिद्ध कर दिया कि गौमाता की रक्षा के लिए वे आज भी ढाल बनकर खड़े हैं। 5 दिनों से नहर में फंसे गौवंश को न केवल बाहर निकाला, बल्कि अपनी अटूट श्रद्धा से उन्हें ससम्मान अंतिम विदाई भी दिलाई 🔥 *जब विभाग बना भक्षक तो रक्षक बनकर आए बजरंग दल के सिपाही* सिंचाई विभाग के पंप हाउस की नहर में जब दो गौवंश फंसे होने की खबर मिली तो सुमित साहू नीरज डहेरिया अरविंद यादव अंकुर साहू, अनुज राय और जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना सुख-चैन त्याग कर मोर्चा संभाल लिया इन युवाओं का जोश ही था कि प्रशासन को मजबूरन मौके पर आना पड़ा 🛡️ *कार्यकर्ताओं का संघर्ष और ऐतिहासिक जीत* सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जब गौवंश के शवों के साथ अभद्रता की तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान जाग उठा। अधिकारियों की बदतमीजी और मृत पशु कहकर अपमान करने वाले शब्दों का कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया। उनकी इस शेर' जैसी दहाड़ का ही असर था कि थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे जी को स्वयं संज्ञान लेना पड़ा और विभाग की लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाया 🙏 *सराहनीय प्रयास विहिप-बजरंग दल ने खुद किया देह संस्कार* कार्यकर्ताओं की श्रद्धा की पराकाष्ठा तब देखने को मिली जब उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर खुद अपने हाथों से गौवंश का विधि-विधान से देह संस्कार किया क्षेत्र की जनता आज इन युवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रही है इन कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि संगठन का उद्देश्य केवल नारा लगाना नहीं, बल्कि गौ-सेवा और सनातन धर्म की मर्यादा को जीवित रखना है 📣 मांग *पापी अधिकारियों पर हो कठोर कार्यवाही* बजरंग दल के इन जांबाज कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल संस्कार करके शांत नहीं बैठेंगे उन्होंने शासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारी जो गौवंश को गंध और 'कचरा समझते हैं उन्हें तत्काल सजा दी जाए बजरंग दल के इन योद्धाओं को क्षेत्र का सलाम जय गौमाता जय श्री राम1
- *विश्व शांति भवन में ब्रह्माकुमारीज मंडला के मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में हल्दीकुमकुम का किया गया कार्यक्रम* मंडला– प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के द्वारा मंगलवार को शाम 5:00 बजे महिलाओं के लिए विशेष हल्दीकुमकुम का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा शिव की याद से किया गया। उसके बाद ब्रह्माकुमारी बहनों ने मंचासीन अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हल्दी कुमकुम लगाकर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कुमारी बहन के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को हल्दीकुमकुम कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हल्दी कुमकुम का त्यौहार स्नेह का प्रतीक है, हम आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर रहें। ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि हमारा यह विशाल परिवार है, जिसे वसुधैव कुटुंबकम् का जाता है, यह भगवान का परिवार है, हम आपस में भगवान के बच्चे हैं। सतयुग में ऐसी दुनिया थीं जहां राजा, रानी और पूरी प्रजा एक परिवार की तरह रहते थे, इसी दुनिया निकट भविष्य में जल्द ही आने वाली है जिसे स्वर्णिम दुनिया कहा जाता है। हल्दीकुमकुम के अवसर में बहन नीलम खरे ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सभी को अपने परिवार में साथ मिलकर चलने और एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही। इसके साथ उन्होंने बहुत ही सुन्दर गीत गाया। यह कार्यक्रम में मंडला जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, समाजसेविका एवं गायिका बहन नीलम खरे, गायिका बहन जया सराफ, शिक्षक बहन प्रीति दुबे, शिक्षक एवं लेखिका बहन कल्पना पांडे, शिक्षक साधना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।1
- मैडम पैसे की कोई बात नहीं है... आप ऑपरेशन कर दो पैसे ले लेना... जिला अस्पताल में हंगामा..... इलाज में लापरवाही का आरोप... गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत.... परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.... परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप..... परिजनों ने किया जमकर जिला अस्पताल में हंगामा....1
- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में विजय पथ करियर मार्गदर्शन एवं गाइडेंस प्रकल्प के अंतर्गत कार्यशाला का मंगलवार शाम 4:00 बजे आयोजन किया गया। प्रो. अनिल गुप्ता प्राचार्य, पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंडला ने छात्रों को महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस और सीयूईटी एग्जाम की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। दृढ़ संकल्प और व्यवस्थित कार्ययोजना से ही सफलता की बात कही। नई शिक्षा नीति के विषय में बताया तथा पारंपरिक पाठ्यक्रमों की जगह प्रोफेशनल कोर्सेस को चयन करने की बात कही। एलडीएम श्री सुजय कुमार ने बैंकिंग सेक्टर में करियर की संभावनाओं और भर्ती प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। बैंकिंग सेक्टर में सृजित किए गए नए पदों की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स दिए। सी.ए. श्री मुकेश जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में प्रवेश, मेहनत और भविष्य में इसकी मांग के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस आयोजन में एनएसएस प्रभारी श्री प्रवीण अग्रवाल, सेकंड ऑफिसर एनसीसी श्री विपिन लखेरा, आलमगीर खान उपस्थित रहे।1