#14जनवरी_की_शुभेच्छा !! आज, दिनांक 14 जनवरी,माघ मास, कृष्ण पक्ष में उदयातिथि से लेकर शाम 5 बजकर 52 मिनट तक एकादशी उपरांत द्वादशी तिथि का संयोग ईश्वरीय कृपा से आपके लिए मंगलमय हो।। आज से हमारे पुरातन सनातन धर्म में "प्रत्यक्ष देव" कहे गए सूर्यदेव जी के "उत्तरायण" गमन के साथ ही "षटतिला एकादशी", "मकर संक्रांति", "पोंगल", "मकरविल्लकु" नामक पुनीत पर्वों का संयोग बन रहा है और इस पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों के कल्याण हेतु ईश्वर से प्रार्थना है।। आज के दिन के अधिष्ठाता ग्रह व देवता बुधदेव और विघ्ननाशक भगवान श्री गणेश जी के सहित समस्त देवी देवताओं संग सभी ग्रहों की असीम कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव, शांति और आरोग्यता बनी रहे यही मेरी शुभेच्छा है।। आपका शुभाकांक्षी :: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड (JSR NEWS EXPLORE नामक न्यूज पोर्टल सह व्हाट्स एप चैनल का संचालक)
#14जनवरी_की_शुभेच्छा !! आज, दिनांक 14 जनवरी,माघ मास, कृष्ण पक्ष में उदयातिथि से लेकर शाम 5 बजकर 52 मिनट तक एकादशी उपरांत द्वादशी तिथि का संयोग ईश्वरीय कृपा से आपके लिए मंगलमय हो।। आज से हमारे पुरातन सनातन धर्म में "प्रत्यक्ष देव" कहे गए सूर्यदेव जी के "उत्तरायण" गमन के साथ ही "षटतिला एकादशी", "मकर संक्रांति", "पोंगल", "मकरविल्लकु" नामक पुनीत पर्वों का संयोग बन रहा है और इस पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों के कल्याण हेतु ईश्वर से प्रार्थना है।। आज के दिन के अधिष्ठाता ग्रह व देवता बुधदेव और विघ्ननाशक भगवान श्री गणेश जी के सहित समस्त देवी देवताओं संग सभी ग्रहों की असीम कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव, शांति और आरोग्यता बनी रहे यही मेरी शुभेच्छा है।। आपका शुभाकांक्षी :: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड (JSR NEWS EXPLORE नामक न्यूज पोर्टल सह व्हाट्स एप चैनल का संचालक)
- झारखंड सरायकेला रिपोर्ट: कामदेव कुमार सरायकेला-8987845811 स्लग:टायो कॉलोनी में सनसनीखेज हत्या, पुत्र पर पिता की नृशंस हत्या का संदेह एंकर: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टायो कॉलोनी के फ्लैट संख्या G-2 में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पुरुष की बेहद निर्मम हालत में लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान रामानाथ दास के रूप में हुई है, जो पूर्व में टीजीएस के कर्मचारी रह चुके थे और फिलहाल ईएसएस ले चुके थे।जानकारी के अनुसार रामानाथ दास अपने पुत्र मनसा दास के साथ उक्त फ्लैट में रहते थे।घटना की सूचना मिलते ही टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और गम्हरिया थाना को सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव नग्न अवस्था में था, मृतक का लिंग कटा हुआ था तथा चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ मिला, जिससे हत्या की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा रहा है।पुलिस ने मृतक के पुत्र मनसा दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि हत्या पुत्र द्वारा ही की गई हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच में जुटी है। बाईट: समीर सवैया, एसडीपीओ सरायकेला1
- सरायकेला शुरु अप न्यूज़ चैनल, मैं रवि गुप्ता आपका स्वागत करता हूं, मकर संक्रांति में सुबह उठकर नदी में स्नान कर पूजा ना अर्चना करते हुए लोग नजर आए। एवं प्राचीन शिव मंदिर कुदरशाही बाबा बुद्धेश्वर जी महाराज की पूजा अर्चना करते हुए लोगों को देखा गया यह परंपरा काफी पुरानी , पूजा के उपरांत घर में बने हुए व्यंजन जैसे गुड पीठा, तिल लड्डू, मूढ़ी लड्डू और भी कई तरह के मिठाइयां बनाते हैं दही चूड़ा इत्यादि का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।2
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- एसएसपी कार्यालय घेराव के दौरान बोले विधायक नवीन जायसवाल।1
- चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में मैराथन दौड़ के दौरान छात्र की मौत से मचा हड़कंप , लापरवाही का आरोप1
- Post by Seema Kumari1
- रामगढ़ जिला के गोला में रहस्यमय ढंग से हाथी की मौत,वन विभाग सतर्क Dknewsjharkhandl61641
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981