Shuru
Apke Nagar Ki App…
खरहता
Narayan singh raghuwanshi Narayan singh
खरहता
More news from Katni and nearby areas
- Post by User50841
- *नगर निगम की पहल से सड़कों पर उतरी रोड स्वीपिंग मशीन* *धूल-मिट्टी की सफाई से वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम* कटनी – नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने की दिशा में नगर निगम कटनी द्वारा एक और प्रभावी पहल की गई है। महापौर प्रीति सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा दो शिफ्टों में सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर की प्रमुख सड़कों पर जमी धूल एवं मिट्टी की सफाई हेतु आधुनिक तकनीक से युक्त रोड स्वीपिंग मशीन को मरम्मत उपरांत पुनः सड़कों पर उतारा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को जगन्नाथ चौक से बरगवां ओवरब्रिज मार्ग तक रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन कर सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी को प्रभावी ढंग से हटाया गया। इस अभियान से न केवल सड़कें स्वच्छ दिखाई देने लगीं, बल्कि हवा में उड़ने वाले धूल कणों में भी उल्लेखनीय कमी आई, जिससे वायु प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि यह पहल नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में नगर के अन्य प्रमुख एवं आंतरिक मार्गों पर भी नियमित रूप से रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई यह ठोस पहल नागरिकों को धूल-मिट्टी से राहत दिलाने एवं स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।1
- दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया1
- ये बड़े भाई हैं दसरथ विश्वकर्मा जो अपने (पिता शिवदयाल विश्वकर्मा स्वर्गीय) नौकरी कंपा नियुक्त में पाए थे 1983/84 में अभी नौकरी सतना जिला कोठार अवर में है जो कि मार्च में रिटायर मेट भी है ,,, नौकरी लेते टाइम बोला गया था कि मैं अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा का पूरा ख्याल रखूंगा,,, जब से आज तक एक रुपए नहीं दिए है ,,, अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा को हमेशा गाली गलौज और मरते हैं हमेशा और पंखा से भी मारा है ये वीडियो 1 साल पुराना है ये सुधार नहीं रहे है यही हमेशा करते है ये ग्राम करैया देवरी पोस्ट हिनौता तहसील मैहर जिला सतना का वीडियो है जो कि अपने छोटे भी को ध्यान रखना चाहिए क्यों कि पिता जी की नौकरी है जो दोनों का हक होता है आज तक एक रुपए नहीं दिए है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो 🙏🙏🙏 जो कि छोटे भाई को भी हक मिले 🙏🙏🙏1
- सील फाउंडेशन ने किया, वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाज में मानवता, करुणा व भाईचारे का संदेश देना ही वस्त्र वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य : दीपक नामदेव मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली जिला उमरिया के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ल जी के कुशल मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सील फाउंडेशन द्वारा ग्राम चिरहुला में सरपंच सूर्यपाल सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम के 100 परिवारों को गर्म ऊनी वस्त्र व दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्त्र वितरित किए गए। वस्त्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में सील फाउंडेशन अध्यक्ष दीपक नामदेव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सर्द मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना और समाज में मानवता, करुणा व भाईचारे का संदेश देना है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। संस्था के उपाध्यक्ष किशन श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि सील फाउंडेशन द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है, जिससे जरूरतमंद वर्ग को ठंड के मौसम में राहत प्रदान की जा रही है। हमारी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित है और हमेशा रहेगी। कार्यक्रम में सील फाउंडेशन सदस्य महिपाल बैगा, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन गुप्ता, बब्बू बैगा, नरेश बैगा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सहभागी रहे।4
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX2
- उत्तर प्रदेश विधानसभा समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4