कालपी नगर की तरीबुल्दा बालू खदान (36/1) से बड़ा मामला सामने आया है.जहाँ पट्टा धारक अपने खंड को लीज पर देकर भी अपने साथियों के साथ पहुंच गया खंड पर कब्ज़ा करने. पूरा मामला क्या हैँ आइये जानते हैँ. कालपी नगर की तरीबुल्दा मोरंग खदान एक बार फिर सुर्खियों मे हैँ जहाँ पिछले वर्ष खदान का संचालन करने वाले पक्ष मे बताया की उन्होंने आतिफ़ इक़बाल से पट्टे को 5 वर्ष के लिए 6.24 करोड़ रुपये मे लीज पर लिया था किन्तु वो उसे 5 माह भी नहीं चला पाए उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई हैँ. लेकिन 1 माह से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैँ. पीड़ित संचालक ने बताया की नियमावली का उल्लंघन कर उनके साथ करोडो रुपयों की धोखा धड़ी हुई हैँ. जिसमे अभी हाल ही मे पट्टा धारक प्रशासनिक अधिकारियो के साथ खंड पर कब्ज़ा करने भी आया तथा खदान संचालक को खंड छोड़ने की धमकी भी दे डाली..... पीड़ित का कहना हैं साक्ष्य होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैँ तथा पीड़ित पिछले 1 माह से लगातार कर रहा हैं शिकायत फिर भी नहीं हो रही कार्यवाही...
कालपी नगर की तरीबुल्दा बालू खदान (36/1) से बड़ा मामला सामने आया है.जहाँ पट्टा धारक अपने खंड को लीज पर देकर भी अपने साथियों के साथ पहुंच गया खंड पर कब्ज़ा करने. पूरा मामला क्या हैँ आइये जानते हैँ. कालपी नगर की तरीबुल्दा मोरंग खदान एक बार फिर सुर्खियों मे हैँ जहाँ पिछले वर्ष खदान का संचालन करने वाले पक्ष मे बताया की उन्होंने आतिफ़ इक़बाल से पट्टे को 5 वर्ष के लिए 6.24 करोड़ रुपये मे लीज पर लिया था किन्तु वो उसे 5 माह भी नहीं चला पाए उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई
हैँ. लेकिन 1 माह से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैँ. पीड़ित संचालक ने बताया की नियमावली का उल्लंघन कर उनके साथ करोडो रुपयों की धोखा धड़ी हुई हैँ. जिसमे अभी हाल ही मे पट्टा धारक प्रशासनिक अधिकारियो के साथ खंड पर कब्ज़ा करने भी आया तथा खदान संचालक को खंड छोड़ने की धमकी भी दे डाली..... पीड़ित का कहना हैं साक्ष्य होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैँ तथा पीड़ित पिछले 1 माह से लगातार कर रहा हैं शिकायत फिर भी नहीं हो रही कार्यवाही...
- जगम्मनपुर जालौन ट्रैक्टर भर ले गए खाद, गरीब किसान लाइन मे खड़े रह गए सचिव का दावा - नियमानुसार हुआ खाद का विवरण किया जा रहा जगम्मनपुर ,जालौन जनपद जालौन मे खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान एक तरफ जिला प्रशासन खाद को लेकर पूरी तरह शक्ति से पेश आकर किसानों को खाद मुहैया कराने का भरसक प्रयास कर रहा तो वही दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने चहेते लोगों को ट्राली भरकर दे रहे तो वही एक तरफ किसान लाइन लगा कर खड़े रहे और दूसरी तरफ कर्मचारियों अपने चहेते का ट्रेक्टर भर कर भेज दिया जिसमें सुबह से लाइन में लगे किसानों ने बबाल मचाया तो सचिव किसानों से कहने लगा कि नियमनुसार खाद वितरण की जा रही। वही एक तरफ किसान को डी ए पी खाद न मिलने से दिन दिन भर खाद के लिए परेशान हुआ दुकानों के चक्कर काट रहा तो दूसरी तरफ कर्मचारियों की लापरवाही और मिली भगत से कुछ लोगों को ट्रेक्टर भरकर खाद दी जा रही ऐसा ही मामला जगम्मन पुर मे देखने को मिला । जिससे आम किसानो ने सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहराते हुए दबंगों को नियम विरुद्ध सीमा से अधिक खाद दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं । माधौगढ़ तहसील अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड जगम्मनपुर पर खाद न मिल पाने से किसान आक्रोशित हैं वही दबंगो एवं प्रभावशाली चहेते लोगों को सीमा से अधिक खाद दिए जाने पर किसानों मे आक्रोश पनप रहा वही जरूरतमंद किसानों ने आरोप लगाया कि हम लोगों को एक भी बोरी खाद न दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। साधन सहकारी समिति लिमिटेड जगम्मनपुर पर खाद मिलने की आशा में भटकते किसानों ने बताया कि इस वर्ष खाद वितरण में जमकर धांधली की गई है । गरीब व छोटा किसान एक दो बोरी के लिए अपना आधारकार्ड व खतौनी दिखाता घूम रहा और सचिव से गिड़गिड़ा रहा बाबूजी एक बोरी दे दो वही क्षेत्र के भले और चलते पुर्जा लोग आते है और ट्रैक्टर भरकर ले जा रहे उनके लिए पर्याप्त खाद है लेकिन लाईन में लगने वाला छोटे तप का किसान गिड़गिड़ाता रहता तो उसे दो बोरी के लिए सुबह से शाम तक लाइन लगा कर खड़ा रहना पड़ता और जो दबंग लोग नेता बनकर आते और जितनी खाद की जरूरत उतनी खाद लेकर चले जाते । यह सरकार व प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई। की कुछ किसान दिन भर परेशान तो कुछ किसान आए बोरी डाली और चले गए । वही कृषि विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठक कर व्यवस्थाओ को सही बताने में लगे है दबंग किस्म के चहेते लोगों को ट्रैक्टर में भरकर 50-50 बोरी खाद दे दी गई है। कुछ किसानो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किसानों ने कुछ ऐजेन्टों के माध्यम से खाद ब्लैक कराए जाने का भी आरोप लगाया है। बड़े लाल छोटी बहु सुरेश गंगा आदि अन्य लोगो ने आरोप लगाया। हालांकि समिति के सचिव महेंद्र प्रताप ने किसानों के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि हमारे यहां खाद का वितरण ईमानदारी व नियमानुसार पारदर्शिता से हुआ है । सचिन ने बताया कि जगम्मनपुर सहकारी समिति को डीएपी उर्वरक 80 टन आवंटित हुई थी जिसका शत प्रतिशत वितरण किया गया है । यूरिया खाद 20 टन आवंटित हुई जिसमें 10 टन यूरिया खाद का वितरण हो चुका है शेष दस टन यूरिया अभी भी स्टॉक में वितरण के लिए रखी है । एपीएस उर्वरक भी 20 टन उपलब्ध कराई गई थी जिसमें 11 टन का वितरण हो चुका है शेष 9 टन खाद का वितरण जारी है जो संभवता मंगलवार की शाम तक पूरी वितरित हो जाएगी। नैनो डीएपी 24 बोतल के 10 कार्टून में पांच कार्टून का वितरण हो चुका है शेष स्टाक में उपलब्ध रहते हुए वितरण की जा रही है , इसी प्रकार यूरिया नैनो के नए पुराने स्टॉक में 14 कार्टून अर्थात 350 बोतल में पांच कार्टून अर्थात 120 बोतल का वितरण हो चुका है । डीएपी खाद की डिमांड की गई है जैसे ही डीएपी खाद प्राप्त होगी जरूरतमंद किसानों को नियमानुसार वितरित कर दी जाएगी । इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चंदेल किसानों को आश्वस्त करते नजर आ रहे थे कि चिंता ना करो किसानों को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।2
- कालपी नगर की तरीबुल्दा बालू खदान (36/1) से बड़ा मामला सामने आया है.जहाँ पट्टा धारक अपने खंड को लीज पर देकर भी अपने साथियों के साथ पहुंच गया खंड पर कब्ज़ा करने. पूरा मामला क्या हैँ आइये जानते हैँ. कालपी नगर की तरीबुल्दा मोरंग खदान एक बार फिर सुर्खियों मे हैँ जहाँ पिछले वर्ष खदान का संचालन करने वाले पक्ष मे बताया की उन्होंने आतिफ़ इक़बाल से पट्टे को 5 वर्ष के लिए 6.24 करोड़ रुपये मे लीज पर लिया था किन्तु वो उसे 5 माह भी नहीं चला पाए उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई हैँ. लेकिन 1 माह से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैँ. पीड़ित संचालक ने बताया की नियमावली का उल्लंघन कर उनके साथ करोडो रुपयों की धोखा धड़ी हुई हैँ. जिसमे अभी हाल ही मे पट्टा धारक प्रशासनिक अधिकारियो के साथ खंड पर कब्ज़ा करने भी आया तथा खदान संचालक को खंड छोड़ने की धमकी भी दे डाली..... पीड़ित का कहना हैं साक्ष्य होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैँ तथा पीड़ित पिछले 1 माह से लगातार कर रहा हैं शिकायत फिर भी नहीं हो रही कार्यवाही...2
- शादी का माहौल : #bundelkhand_vlogs Part : 3 Congratulations 🥳 j_c_dagaur_1
- माता जी के साथ मार्केट 💞🥰1
- उरई सैनिक समाचार उरई शेखपुर बुजुर्ग में अवकाश आये सैनिक की आसामायिक मृत्यु हुई (शत्रुघन)1
- वश फन एंड फेयर प्रदर्शनी एवं मनोरंजन मेला लगाया गया उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश1
- उरई विकास भवन में सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी1
- आर.एस.एस. पूरे देश में वार्षिकोत्सव मना रहा है, उरई नगर की गोपाल शाखा द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया गया1