Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरिद्वार में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है 77वां गणतंत्र दिवस। विभिन्न राजनीतिक दल अपने अपने ध्वज स्थलों पर फहरा रहे हैं तिरंगा। विभिन्न कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस समारोह। पातंजलि में योगगुरु स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा। कहा राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण प्रत्येक नागरिक का दायित्व।
लोकल न्यूज़ हरिद्वार शहर की खबर शहर को खबर
हरिद्वार में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है 77वां गणतंत्र दिवस। विभिन्न राजनीतिक दल अपने अपने ध्वज स्थलों पर फहरा रहे हैं तिरंगा। विभिन्न कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस समारोह। पातंजलि में योगगुरु स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा। कहा राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण प्रत्येक नागरिक का दायित्व।
More news from उत्तराखंड and nearby areas
- हरिद्वार में शासन प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर सड़क मार्ग की व्यवस्थाओं व रूट प्लान की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक शिवरात्रि को तैयारियां में जुड़ा प्रशासन 28 जनवरी को तमाम विभागों कि फिर होगी बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आयोजित की गई थी बैठक1
- हरिद्वार में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है 77वां गणतंत्र दिवस। विभिन्न राजनीतिक दल अपने अपने ध्वज स्थलों पर फहरा रहे हैं तिरंगा। विभिन्न कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस समारोह। पातंजलि में योगगुरु स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा। कहा राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण प्रत्येक नागरिक का दायित्व।1
- आगरा जाम चंद्रशेखर आज़ाद जी के आने के बाद भीड़ बेकाबू होती दिख रही है इसलिए आपसे अनुरोध है थोड़ा संयम बनाकर रखे, और अनुशासन में रहे। प्रशासन और गॉर्ड जैसा बोल रहे है वैसा करें। GIC मैदान फुल,1
- निजी भूमि पर मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर विवाद, ग्रामीणों में रोष 📍 भोगपुर/डोईवाला डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत रखवाल गांव के पाली गांव में कोड़सी मोटर मार्ग पर स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विवाद गहरा गया है। लोक निर्माण विभाग में अतिक्रमण की शिकायत किए जाने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान दीपक रावत ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित भूमि पूरी तरह निजी नाप भूमि है, जो राजस्व रिकॉर्ड में सरोज बाला व उनके परिवार के नाम दर्ज है। खाले में आई बाढ़ से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान द्वारा गलत शिकायत की गई, जिससे गांव में अनावश्यक विवाद उत्पन्न हुआ। ग्राम प्रधान दीपक रावत ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधान के आवास पहुंचे और शिकायत पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि मंदिर पूर्व से ही स्थापित था और निर्माण पूरी तरह वैधानिक है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील करते हुए आपसी सौहार्द और गांव के विकास के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।1
- आज पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में स्कूल वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए संपन्न किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर यशवंत बर्तवाल एवं एसएमसी अध्यक्ष उमेश चंद्र कुशवाहा एमपीटी अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर पवन शर्मा विनोद थपलियाल जेएस रावत और संचालक देश भर्तृवाल संतोष कुमार सिंह प्रभा नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत अध्यापक अरविंद तिवारी एवं दर शर्मा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर शैक्षणिक रूप से मेधावी छात्र-छात्राओं को एवं खेलकूद में मेधावी छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया1
- गंभीर मन से देखा गया एक वीडियो अचानक हँसी का तूफ़ान बन गया। जो पल दुखभरा लग रहा था, वही अगले ही सेकंड लोगों को हँसी के आँसू दे गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। यूज़र्स कह रहे हैं“सोचा था serious होगा,पर निकली फुल कॉमेडी!” यही अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट इस वीडियो को खास बना रहा है। #ViralVideo #FunnyReels #Unexpected #ComedyGold #TrendingNow #SocialMedia #ReelsIndia #LaughOutLoud1
- आज दिनांक 25 जनवरी को 12:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार। समस्त व्यापारी संगठन स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान बिजनौर के नेतृत्व में हरिद्वार से नजीबाबाद में पहुंची स्वदेशी संकल्प यात्रा। नजीबाबाद के तमाम व्यापारी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपाइयों ने किया बाजार कल्लूगंज भवय स्वागत और स्वदेशी वास्तु अपनाने का लिया संकल्प यात्रा हरिद्वार से चलकर नजीबाबाद किरतपुर बिजनौर हल्दौर नेहटोर धामपुर शिवाहरा होते हुए मुरादाबाद तक जाएगी इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रशांत महेश्ररी राजीव अग्रवाल नकुल अग्रवाल सुधीर भुईयार आशु अग्रवाल दीपक शर्मा गायत्री निराला राहुल तिवारी हेमंत अग्रवाल योगेंद्र चौधरी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा और व्यापारी भारी संख्या में मौजूद रहे2
- आगरा जाम आगरा में चन्द्रशेखर आजाद की महारैली में इतना भयंकर जनसैलाब है जो मैं बयान नहीं कर सकता विशाल GIC मैदान फुल, आसपास के रोड जाम।।1