Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला! कौशांबी के ग्राम तरसौरा में ग्राम प्रधान बलराम सिंह पर गांव के ही दो दबंगों ने पिकअप से बाइक में टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया। घटना के समय ग्राम प्रधान नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उनकी पत्नी सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। घटना के बाद पूरा परिवार भय में है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है। #कौशांबी #ग्रामप्रधान #हिंसा #सुरक्षा #समाचार
संदेश आज
ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला! कौशांबी के ग्राम तरसौरा में ग्राम प्रधान बलराम सिंह पर गांव के ही दो दबंगों ने पिकअप से बाइक में टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया। घटना के समय ग्राम प्रधान नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उनकी पत्नी सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। घटना के बाद पूरा परिवार भय में है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है। #कौशांबी #ग्रामप्रधान #हिंसा #सुरक्षा #समाचार
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में जलनिकासी की समस्या को लेकर डीएम डॉ. अमित पाल ने ईओ प्रतिभा सिंह के साथ निरीक्षण किया और तुरंत सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। #कौशाम्बी #मंझनपुर #जलनिकासी #DMअभियान #लोकलन्यूज1
- #कौशाम्बी मसीपुर के #राम_प्रकाश_गौतम की पुत्री को उनके पड़ोसी #मखनचू_पटेल की पत्नी सुशीला देवी और सुशीला के देवर मोहित, पिन्टू, रिंकू के सहयोग से #सैनी_थाना क्षेत्र अंतर्गत #मोंगहरी का #सूरज_पटेल ले गया अपने साथ । कोखराज थाना में 6 लोगों पर नामजद अभियोग हुआ पंजीकृत । रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #trendingvideo #kaushambinews #viralvideoシ #viralpost2026シ #fbtrendingreels #kaushambipolice #reels #trendingreelsvideo1
- माघ मेला–2026: श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि, एसपी राजेश कुमार खुद सड़क पर उतरे कौशाम्बी। माघ मेला–2026 एवं मकर संक्रांति पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों और डाइवर्जन प्वाइंट्स का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। एसपी राजेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मेला अवधि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।” इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने थाना कोखराज क्षेत्र के सकाढ़ा तिराहा, बरीपुर बाईपास डाइवर्जन, रोही चौराहा और चरवा मोड़, वहीं थाना संदीपनघाट क्षेत्र में मूरतगंज तिराहा, बलिहावां मोड़ एवं सैयद सरावां मोड़ पर तैनात पुलिस बल की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात को सुचारू, निर्बाध और जाम-मुक्त रखने पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और आमजन से शालीन व्यवहार एवं सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाए, ताकि मेला अवधि के दौरान पुलिस-जन सहयोग की मिसाल कायम हो सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी सहित सभी क्षेत्राधिकारीगण भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। माघ मेला–2026 को लेकर पुलिस प्रशासन की यह सक्रियता यह संदेश देती है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और विश्वास—तीनों ही प्राथमिकता के केंद्र में हैं।1
- इनामिया अभियुक्त अनवर के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांव में मुनादी कर ₹25 हजार इनाम की घोषणा कौशांबी | चरवा थाना चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद सरावां चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में फरार इनामिया अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। मुकदमा अपराध संख्या 197/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित ₹25,000 के इनामिया अभियुक्त अनवर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी रसूलपुर बदले थाना संदीपन घाट के खिलाफ माननीय न्यायालय के आदेश पर उद्घोषणा की कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम ने गांव में घूम-घूमकर मुनादी कराई तथा ग्राम पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर आदेश चस्पा किए। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अनवर की सूचना देने वाले को ₹25,000 का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है। #Kaushambi #CharwaPolice #UPPolice #PoliceAction #InamiyaAbhiyukt #WantedCriminal #GauvadhNivaranAdhiniyam #LawAndOrder #CrimeControl1
- प्रयागराज पुरामुफ्ती में 4 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत पर मृतक परिजनों ने हत्या की जाहिर की आशंका। प्रयागराज में बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव हुसैनपुर गांव में बुधवार को हुई। मृतक युवक गांव का ही रहने वाला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी, इसके बाद पुलिस ने एफआईआर लिखकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के अहमदपुर पावन गांव हुसैनपुर में भट्टा के बगल एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है। प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन हुसैनपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक गांव का ही निवासी था, और उसके साथ तीन अन्य बच्चे भी थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे खेलते-खेलते अचानक तालाब में चले गए और किसी को कुछ पता नहीं चला। यह घटना घटित हुई। तालाब में चार बच्चों की डूबने से मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। पुलिस चौकी सल्लाहपुर पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। परिजन बच्चों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जिन बच्चों डूबने से मौत हुई है उनमें प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्व. संदीप सोनकर हैं। इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। वहीं, मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है, जिसके बाद पुलिस इस दिशा में भी जांच आगे बढ़ा रही है। पुरामुफ्ती इलाके में तालाब में युवक समेत चार बच्चों के डूबने के मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा होने लगी। पुलिस ने काफी सूझबूझ के बाद लोगों के गुस्से को किया काबू और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। बाइट.... प्रदीप सोनकर,मृतक बच्चों के पिता,प्रयागराज। बाइट....रंजीत सोनकर, मृतक बच्चों के चाचा, प्रयागराज। बाइट... जितेन्द्र सोनकर कामू, जिलाध्यक्ष,अखिल भारतीय खटीक सोनकर समाज,प्रयागराज। बाइट....मनीष शांडिल्य, DCP CITY, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता,प्रयागराज।1
- Post by JGE News1
- फोन करके गाली देता है1
- ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला! कौशांबी के ग्राम तरसौरा में ग्राम प्रधान बलराम सिंह पर गांव के ही दो दबंगों ने पिकअप से बाइक में टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया। घटना के समय ग्राम प्रधान नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उनकी पत्नी सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। घटना के बाद पूरा परिवार भय में है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है। #कौशांबी #ग्रामप्रधान #हिंसा #सुरक्षा #समाचार1