Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rahul bullet
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Rahul bullet1
- थाली में मूलनिवासी संघ ने निकाला कैंडल मार्च, दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि गोविंदपुर (नवादा): गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली बाजार में बुधवार की शाम लगभग 5 बजे मूलनिवासी संघ के तत्वावधान में एक शोकपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क हादसे में दिवंगत हुए शिक्षक आलोक कुमार एवं कुंदन प्रभात की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च की शुरुआत थाली चौक से की गई, जो पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः थाली चौक पर आकर संपन्न हुई। मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बताया गया कि बीते सप्ताह सड़क दुर्घटना में शिक्षक कुंदन प्रभात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल शिक्षक आलोक कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर शिक्षक बबन कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार सुमन, अनील कुमार, समाजसेवी कृष्ण मुरारी प्रसाद, रामरतन राम, नरेश चौधरी, महेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों मूलनिवासी संघ के सदस्य उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत शिक्षकों को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- चढ़ते फगुनमा छोड़ देनी गे 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬 #भोजपुरी न्यू सॉन्ग #trending #trendingsong #viralpost #reels1
- जिला पदाधिकारी ने किया ‘नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2026’ का भव्य उद्घाटन। अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा के प्रांगण में युवाओं के सुनहरे भविष्य और कौशल विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2026’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला उद्योग पदाधिकारी और जिला नियोजन पदाधिकारी को प्रतीक स्वरूप पौधे, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले के युवाओं के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मेले की मुख्य विशेषता देश भर से आई २३नामचीन कंपनियों की सक्रिय भागीदारी रही। इसके साथ ही जिले की कई छोटी इकाइयों और स्थानीय कंपनियों ने भी स्टॉल लगाकर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। कंपनियों ने मौके पर ही साक्षात्कार और अन्य माध्यमों से उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सफल अभ्यर्थियों को स्वयं जिला पदाधिकारी के हाथों चयन पत्र (Selection Letter) प्रदान किया गया, जिससे युवाओं के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास देखने को मिला। छात्र-छात्राओं के लिए मार्गदर्शन और समाधान। मेले में जिले भर से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया कि केवल डिग्री नहीं, बल्कि कौशल (Skill) ही आज के समय में रोजगार की असली कुंजी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया या अन्य तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो जिला पदाधिकारी महोदय ने स्वयं उन समस्याओं के तत्काल निष्पादन का आश्वासन दिया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य हमारे जिले के प्रतिभावान युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि रोजगार पाने में युवाओं को किसी भी तरह की बाधा न आए। यह मेला शेखपुरा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़े मंच के रूप में उभरा है। इस पहल से न केवल स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी कम होगी, बल्कि युवाओं को आधुनिक उद्योगों की मांग के अनुरूप खुद को ढालने का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर, जिला निबंधन पदाधिकारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।4
- गया से लापता 4 छात्राओं का दिल्ली से सकुशल हुआ बरामदगी, सुनिए पुलिस ने क्या कहाँ?1
- कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत, लखीसराय। जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत चमघारा गांव में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पहचान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघारा गांव निवासी राम शंकर मंडल के पुत्र संतोष मंडल के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने स्पष्ट जानकारी देने से परहेज किया है।1
- Post by Rahul bullet1