Shuru
Apke Nagar Ki App…
jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, खाटू श्याम में एक बार फिर दुकानदारों ने की श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, यह सिलसिला एक बार पहले भी हुआ था, उसमें श्रद्धालुओं ने सिर्फ दुकानदारों से प्रसाद लेना ही बंद किया था, अब इन दुकानदारों के साथ क्या होना चाहिए, यह श्रद्धालु स्वयं निश्चित करेंगे ।
जनता की आवाज
jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, खाटू श्याम में एक बार फिर दुकानदारों ने की श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, यह सिलसिला एक बार पहले भी हुआ था, उसमें श्रद्धालुओं ने सिर्फ दुकानदारों से प्रसाद लेना ही बंद किया था, अब इन दुकानदारों के साथ क्या होना चाहिए, यह श्रद्धालु स्वयं निश्चित करेंगे ।
- जनता की आवाजJodhpur, Rajasthanकृपया मेरे न्यूज़ चैनल "जनता की आवाज "को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें 🙏🙏🙏🙏2 days ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- जोधपुर के बोरुंदा कस्बे के निकटवर्ती पटेल नगर में आवासीय मकानों के ऊपर से अवैध रूप से हाई वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन लाइन निकाले जाने का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जीवन व संपत्ति की सुरक्षा को लेकर कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने तथा लाइन को अन्य सुरक्षित मार्ग से निकालने की मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने थाने में रिपोर्ट व ज्ञापन भी सौंपा। पटेल नगर निवासी शांति देवी पत्नी सांवलराम ने बताया कि वे अपने परिवार सहित पूर्वजों के समय से उसी मकान में निवास कर रही हैं और वहां विधिवत बिजली कनेक्शन भी है। हाल ही में एक कंपनी द्वारा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में सीधे मकानों के ऊपर से हाई वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन लाइन बिछाई जा रही है, जो गंभीर रूप से कानून का उल्लंघन और जनहित के विपरीत है। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 9 दिसंबर 2025 को अधिवक्ता के माध्यम से कंपनी को नोटिस भी दिया जा चुका है, इसके बावजूद कार्य जारी है। ग्रामीणों ने मांग की कि उक्त कार्य को तुरंत बंद कराकर लाइन को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान से निकाला जाए1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, अभी अभी जन स्वास्थ्य संबंधी एक ख़बर आई हैं, जिसमें बताया जा रहा है, कि "Nimesulide & paracetamol tablets" को युज नहीं करें, ये हृदय संबंधी बिमारी को बढ़ावा दे रही हैं, इसे किसी भी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीदें ।1
- 🐄 गौमाता ,गौवंश को जिमाया 1501 किलो ( 3 🛻 टेंपो ) हरा 🎋 चारा ( मीठा भोजन ) 🌸 📞 7073274011 🐍 महावीर जैन पाली1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- चौपड़ा परिवार ने आदिवासी किशोरियों को बांटे स्वेटर। खुडाला-फालना । स्थित स्वर्णकार छात्रावास में जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत फाउंडेशन फ़ॉर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट (FED) के दूसरा दशक कार्यक्रम के तहत तीसवां चारमाही बालिका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली किशोरियों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस शिविर में सभी वर्गों की 40 किशोरियां भाग ले रही हैं, जो चामुंडेरी, सेंदला, बेड़ा, रोनवाड़ा, गोरिया, सांभरवाड़ा सहित आसपास के गांवों से आई हैं* रेड क्रॉस सोसायटी की प्रेरणा से आदिवासी किशोरियों की सहायता हेतु छाता उद्योग के जनक स्व. सागरमल चौपड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती रतनबाई चौपड़ा के परिवार द्वारा किशोरियों को उच्च गुणवत्ता के स्वेटर वितरित किए गए। दूसरा दशक कार्यक्रम के निदेशक अरुण दीक्षित ने बताया कि इस पहल के माध्यम से अब तक हजारों बालिकाओं को शिक्षा का लाभ मिल चुका है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम श्रीमती बसंती देवी एवं देवेंद्र चौपड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है, जिससे बालिकाएं भविष्य में अपने बल पर जीवन यापन करने में सक्षम बनेंगी। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अनंत नारायण सिंह, समाजसेवी अमित मेहता, भारत विकाश परिषद के प्रेसिडेंट गोपालपारेख,गिरीश अग्रवाल,अशोक बछेटा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।2
- जालौर सोमवार को सांचौर से जयपुर जा रही निजी बस आहोर के पास पलटी हादसे में दो की मौत घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया पुलिस टीम पहुंची मौके पर1
- Post by Naresh Singh1
- जोधपुर के बोरुंदा कस्बे के सदर बाजार स्थित गणेश चौक में बड़े गणेश मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजन को लेकर मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूल मंडली से सजाया गया तथा आवश्यक तैयारियों के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। पूनमचंद दाधीच ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन मंदिर की साफ-सफाई कर प्रथम पाटोत्सव मनाया गया तथा रविवार रात्रि को एक शाम गणेश जी के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 9:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विनायक अभिषेक होगा। इसके बाद ध्वजा के यजमान ओमप्रकाश भंवरिया व उनके परिवार द्वारा 10:30 बजे ध्वजा चढ़ाई जाएगी। साथ ही मनोज दाधीच व दाधीच परिवार द्वारा प्रसादी वितरण किया जाएगा। इस दौरान पूनमचंद दाधीच, भरत भाटी, लक्ष्मण भाटी, मुकेश भाटी, ओमप्रकाश कुमावत, जतिन टाक, रामनिवास वैष्णव आदि मौजूद थे।1