*ब्रेकिंग न्यूज़* *बस्ती यूपी।* *दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी के साथ SHO सोनहा चन्दन कुमार की हुई मुठभेड़।* 9 साल की बच्ची के साथ आरोपी जलालुद्दीन ने की रेप की कोशिश। परिजनों की सूचना पर थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर। पुलिस आरोपी जलालुद्दीन की कर रही थी तलाश। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए गए श्मशानघाट पर दी दबिश। श्मशानघाट के निर्माणाधीन मकान में छुपे आरोपी को पुलिस ने सरेंडर करने की कही बात। आरोपी जलालुद्दीन ने सरेंडर न करते हुए पुलिस पर ही किया फायर। पुलिस के जवाबी कार्यवाही में जलालुद्दीन के पैर में लगी गोली। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस किया बरामद। पूरे मामले को लेकर CO रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने दी जानकारी। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमरौली शुमाली टोला करीमनगर का निवासी है आरोपी जलालुद्दीन। संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी मो0-9415906017
*ब्रेकिंग न्यूज़* *बस्ती यूपी।* *दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी के साथ SHO सोनहा चन्दन कुमार की हुई मुठभेड़।* 9 साल की बच्ची के साथ आरोपी जलालुद्दीन ने की रेप की कोशिश। परिजनों की सूचना पर थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर। पुलिस आरोपी जलालुद्दीन की कर रही थी तलाश। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बताए गए श्मशानघाट पर दी दबिश। श्मशानघाट के निर्माणाधीन मकान में छुपे आरोपी को पुलिस ने सरेंडर करने की कही बात। आरोपी जलालुद्दीन ने सरेंडर न करते हुए पुलिस पर ही किया फायर। पुलिस के जवाबी कार्यवाही में जलालुद्दीन के पैर में लगी गोली। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस किया बरामद। पूरे मामले को लेकर CO रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने दी जानकारी। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमरौली शुमाली टोला करीमनगर का निवासी है आरोपी जलालुद्दीन। संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी मो0-9415906017
- इंसानियत ग्रुप जो प्रत्येक सप्ताह 500 से अधिक लोगों को मुफ्त में खिलाता है खाना, करता है जरूरतमंदों की मदद।1
- अपने शहर, जिला, पंचायत की ताजा खबरें दिनभर पढ़ें फ्री में, सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर* https://dainik.bhaskar.com/iPSJjmcMlXb1
- Gorakhpur Murder News: कॉपरेटिव इंटर कॉलेज में दिनदहाड़े 11 वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या दहल गया गोरखपुर....1
- गोरखपुर में ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले प्रेमी-प्रेमिका एक साथ जिंदगी बिताना चाहते थे। लेकिन, परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। लोग बताते हैं कि दोनों ने परिवार से मिन्नत करते हुए कहा था कि हम लोग अलग होकर जिंदा नहीं रह पाएंगे। तब सभी ने फिल्मी डायलॉग समझकर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया। इसी बीच युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी सऊदी में रहने वाले एक लड़के से तय कर दी। इसके बाद दोनों ने साथ इस दुनिया को अलविदा कहने का प्लान बनाया। दोनों ने रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मरने के बाद दोनों की चिताएं एक साथ अगल-बगल जलीं। रामघाट पर ये नजारा देखकर सभी आंखें नम थीं। दोनों का परिवार जलती चिताओं को देखकर पछतावा करता रहा। दोनों पिपराइच के रहने वाले थे। एक किमी की दूरी पर दोनों के घर थे। युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके पिता बेंगलुरु में काम करते हैं और घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। युवक विश्वकर्मा कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था।1
- अयोध्या के नवीन मंडी परिषद के डी डी सी श्याम सिंह पहुंचे सिद्ध पीठ कोल्हापुर धाम1
- गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात कॉलेज कैंपस में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, दहशत में छात्र—तमंचा लहराते फरार हुए हमलावर गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में दिनदहाड़े घुसकर 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्र जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय सुधीर भारती के रूप में हुई है, जो पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का रहने वाला था और कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था।दोपहर करीब 1:30 बजे सुधीर कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी बाइक से आए तीन बदमाश सीधे उसकी ओर बढ़े और देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुधीर के गले में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा।गोली चलने की आवाज से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। छात्र चीखते-चिल्लाते हुए भागने लगे। इसी बीच आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद छात्रों ने आनन-फानन में सुधीर को कंधे पर उठाया और बाइक से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।सुधीर की मां राजकुमारी ने रोते हुए बताया कि 2–3 दिन पहले गांव के ही एक युवक छोटू से बेटे की कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया,“मैंने बेटे को समझाकर घर ले आई थी और कहा था कि उन लोगों से बात मत किया करो। छोटू के पिता का आपराधिक इतिहास रहा है, वे झगड़ालू किस्म के लोग हैं। मेरा बेटा बात मानकर घर चला गया था, लेकिन इसके बाद भी मेरे बेटे को मार डाला गया।हत्या की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश भड़क उठा। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर आरोपी के घर पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया और गुस्साई भीड़ ने आरोपी की मां की पिटाई कर दी। घर में तोड़फोड़ भी की गई। घटना के डेढ़ घंटे बाद भी आरोपी के घर के सामने शव रखकर परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग करते रहे। पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने रहे। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही मां और परिजन दौड़ते हुए कॉलेज पहुंचे। शव देखते ही मां फूट-फूटकर रोने लगी और बेसुध हो गई। पूरे कॉलेज परिसर में मातम छा गया। पुलिस के मुताबिक,आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश और बदले की कार्रवाई का सामने आ रहा है।1
- अपने शहर, जिला, पंचायत की ताजा खबरें दिनभर पढ़ें फ्री में, सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर* https://dainik.bhaskar.com/iPSJjmcMlXb1
- PM ने सिखों की आवाज सुनी: CM योगी बोले– 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पूरे देश में मनाया गया | Lucknow News1
- क्रिसमस के मौके पर पूर्वांचल गांधी ने कहा हिंदू राष्ट्र की बयानबाजी करने वाले असल में अलगाववादी और नफरती हैं।1