Shuru
Apke Nagar Ki App…
रायपुर साहित्य उत्सव में केसीजी जिले के पीसी लाल यादव की दो किताबें विमोचित, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार पुरखौती मुक्तांगन में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी मंडप में केसीजी जिले के गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी पीसी लाल यादव ने “छत्तीसगढ़ के लोकगीत” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लोकगीत लोक जीवन की अमृत बूंदें हैं, जो समाज को ऊर्जा देती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने यादव की दो कृतियों—छत्तीसगढ़ी गजल संग्रह “हमर का बने का गिनहा” और गीत–कविता संग्रह “दिन म घलो अंधियार हवय” का विमोचन किया। आयोजन समिति ने यादव को गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इशिका जी
रायपुर साहित्य उत्सव में केसीजी जिले के पीसी लाल यादव की दो किताबें विमोचित, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार पुरखौती मुक्तांगन में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी मंडप में केसीजी जिले के गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी पीसी लाल यादव ने “छत्तीसगढ़ के लोकगीत” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लोकगीत लोक जीवन की अमृत बूंदें हैं, जो समाज को ऊर्जा देती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने यादव की दो कृतियों—छत्तीसगढ़ी गजल संग्रह “हमर का बने का गिनहा” और गीत–कविता संग्रह “दिन म घलो अंधियार हवय” का विमोचन किया। आयोजन समिति ने यादव को गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- रायपुर साहित्य उत्सव में केसीजी जिले के पीसी लाल यादव की दो किताबें विमोचित, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार पुरखौती मुक्तांगन में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी मंडप में केसीजी जिले के गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी पीसी लाल यादव ने “छत्तीसगढ़ के लोकगीत” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लोकगीत लोक जीवन की अमृत बूंदें हैं, जो समाज को ऊर्जा देती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने यादव की दो कृतियों—छत्तीसगढ़ी गजल संग्रह “हमर का बने का गिनहा” और गीत–कविता संग्रह “दिन म घलो अंधियार हवय” का विमोचन किया। आयोजन समिति ने यादव को गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।1
- पानी टंकी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हैं कोई सुध लेने वाला नही हैं मित्रों 👈 मामला :ग्राम पंचायत बोरी के आश्रित ग्राम परसदा खुर्द जिला दुर्ग छत्तीसगढ़। कोई सुझाव दीजिये 🌺1
- और बनाओ PM का AI वीडियो 😅1
- धमधा ब्लाक के सभी कांग्रेसी मंडल अध्यक्षों ने पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से की मुलाकात धमधा / आज धमधा ब्लॉक के नवनियुक्त 8 मंडल अध्यक्षों ने दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर व महामंत्री राजिव गुप्ता के नेतृत्व मे पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास मे भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया!! पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मंडल अध्यक्ष को कहा की आप सभी रविंद्र चौबे जी के कार्यकर्ता हो और कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हो आप सबकी मेहनत से प्रदेश मे पुनः कांग्रेस का झंडा बुलंद होंगा। इस अवसर पर राजिव गुप्ता,शमशिर कुरैशी,केबी वर्मा,अरुण साहु जितेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र चंदेल,संगीता यादव , योगेश साहु, योगेन्द्र दिल्लीवार,रेवा बंजारे सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।1
- अस्पताल के सामने कचरा जलाने का खेल जारी, 2 दिन पहले खबर के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई भिलाई-3 चरौदा के मणिकंचन केंद्र (वार्ड क्र. 15, बजरंग पारा) में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा लगातार कचरा जलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर मुद्दे पर 2 दिन पहले भी समाचार प्रकाशित किया गया था, बावजूद इसके नगर निगम ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अस्पताल के ठीक सामने कचरा जलने से उठता जहरीला धुआँ पूरे इलाके में फैल रहा है। यह धुआँ मरीजों, बच्चों, बुज़ुर्गों और स्थानीय रहवासियों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आवारा मवेशी तक जलते कचरे के बीच खड़े हैं, जो प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है। एक ओर महापौर निर्मल कोसरे और कमिश्नर डी.एस. राजपूत शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, तो दूसरी ओर निगम के ही कर्मचारी नियमों को खुलेआम जला रहे हैं—शाब्दिक रूप से भी और नैतिक रूप से भी। सबसे बड़ा सवाल अब यह है— ❓ जब मीडिया में खबर आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती ❓ जब अस्पताल के सामने प्रदूषण फैलाने वालों पर कोई रोक नहीं ❓ तो आम जनता आखिर किससे न्याय की उम्मीद करे? यह मामला अब सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुका है। नगर निगम को चाहिए कि— तत्काल कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करे और यह बताए कि पहले छपी खबर पर अब तक क्या कदम उठाए गए? अगर अब भी चुप्पी रही, तो यह माना जाएगा कि प्रशासन जनता की सेहत से ज़्यादा कागज़ी अपील और वसूली में व्यस्त है। ✍️ मुद्दों पर बात, स्वतंत्रता के साथ विनोद कुमार पाण्डे (स्वतंत्र न्यूज़ छत्तीसगढ़)1
- ग्राम बाजना मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले का हुआ समापन भीमकुंड1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- खैरागढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय परिसर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजन आयोग की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट, मैं भारत हूं” पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (केसीजी) मोहिनी कंवर रहीं, जबकि अध्यक्षता कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथियों में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, डीएफओ पंकज सिंह राजपूत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी प्रेम कुमार पटेल शामिल हुए। मुख्य अतिथि मोहिनी कंवर ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई और लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कलेक्टर चंद्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी प्रत्येक नागरिक से अपने मताधिकार के उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, विभिन्न महाविद्यालयों एवं डाइट खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ की रीना वर्मा ने प्रथम, शासकीय नवीन महाविद्यालय जालबांधा के यामेंद्र वर्मा ने द्वितीय और डाइट खैरागढ़ की लिलेश्वरी रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नव पंजीकृत मतदाता सिया नरवाल एवं सूर्यकांत वर्मा को बैज लगाकर सम्मानित किया गया और उन्हें ईपिक कार्ड प्रदान किए गए। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उत्कृष्ट कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारी कमरून निशा, संजय वर्मा और शांति यादव को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे एवं पूजा पींचा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।1