Shuru
Apke Nagar Ki App…
धमधा ब्लाक के सभी कांग्रेसी मंडल अध्यक्षों ने पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से की मुलाकात धमधा / आज धमधा ब्लॉक के नवनियुक्त 8 मंडल अध्यक्षों ने दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर व महामंत्री राजिव गुप्ता के नेतृत्व मे पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास मे भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया!! पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मंडल अध्यक्ष को कहा की आप सभी रविंद्र चौबे जी के कार्यकर्ता हो और कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हो आप सबकी मेहनत से प्रदेश मे पुनः कांग्रेस का झंडा बुलंद होंगा। इस अवसर पर राजिव गुप्ता,शमशिर कुरैशी,केबी वर्मा,अरुण साहु जितेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र चंदेल,संगीता यादव , योगेश साहु, योगेन्द्र दिल्लीवार,रेवा बंजारे सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हेमंत उमरे
धमधा ब्लाक के सभी कांग्रेसी मंडल अध्यक्षों ने पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से की मुलाकात धमधा / आज धमधा ब्लॉक के नवनियुक्त 8 मंडल अध्यक्षों ने दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर व महामंत्री राजिव गुप्ता के नेतृत्व मे पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास मे भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया!! पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मंडल अध्यक्ष को कहा की आप सभी रविंद्र चौबे जी के कार्यकर्ता हो और कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हो आप सबकी मेहनत से प्रदेश मे पुनः कांग्रेस का झंडा बुलंद होंगा। इस अवसर पर राजिव गुप्ता,शमशिर कुरैशी,केबी वर्मा,अरुण साहु जितेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र चंदेल,संगीता यादव , योगेश साहु, योगेन्द्र दिल्लीवार,रेवा बंजारे सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- * जुआ के फड़ में दुर्ग पुलिस की रेड। * नंदिनी नगर में जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। * फड़ से नगदी रकम, 01 आल्टो कार, 10 मोटरसाइकिल एवं 25 मोबाइल किए जप्त। * जुआ की फड़ से नगदी रकम लगभग 1 लाख, 91 हजार रुपए की हुई जप्ती। * जुमला कीमती 09 लाख, 66 हजार का मशरूका जप्त। * कुल 21 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार । -00- दिनांक 24.1.2026 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदिनी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के घर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये-पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में एसीसीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सुखेश नदां, प्रवीण सिंह, कमलेश्वर सिंह, दुखीराम वैष्णव, धनराज चंदेवार, ध्रुव कुमार सोनी, प्रशांत वर्मा, दिनेश सोनी, नयन साहू, मोहित जयसवाल, संतोष सेन, विक्की साहू, जसवंत गोस्वामी, प्रकाशदास गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रहलाद र्निमलकर, संतोष शुक्ला, हिंमाशु निषाद, मोहित वर्मा, सोहन देवांगन, एवं चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,91,000 रूपये नगद, 01 नग आल्टो कार कीमती 50 हजार रूपये 07 नग मोटरसाइकिल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये, 25 नग मोबाइल फोन कीमती 03 लाख 75 हजार, जुमला कीमती 09 लाख 66 हजार रूपये का जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगण- 01. सुखेश नयां, खुर्सीपार 02. कमलेश्वर सिंह, सूरडंग 03. धनराज चदिवार, दुर्ग 04. प्रशांत वर्मा, स्मृति नगर 05. नयन साहू, कोहका 06. संतोष सेन, नगपुरा 07. जसवंत गोस्वामी, नगपुरा 08. धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, नगपुरा 09. संतोष शुक्ता, सूरडूंग 10. मोहित वर्मा, वैशाली नगर 11. चेतन शर्मा, खपरी 12. प्रवीण सिंह, रामपुर 13. दुखीराम वैष्णव, जामुत 14. ध्रुव कुमार सोनी, कोहका 15. दिनेश सोनी, दुर्ग 16. मोहित जयसवाल, जामुल 17. विक्की साहू, स्मृति नगर 18. प्रकाशदास गोस्वामी, नगपुरा 19. प्रहलाद र्निमलकर, जामुल 20. हिंमासु निषाद, कोहका 21. सोहन देवांगन, बोडेगांव1
- Post by Raypur News 🗞️📰1
- जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में तेज़ रफ्तार थार वाहन द्वारा दो लोगों को जोरदार टक्कर मारने की घटना सामने आई है। थार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पुलिस ने थार चालक मनीष को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।1
- Post by Purushottam verma1
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- रायपुर साहित्य उत्सव में केसीजी जिले के पीसी लाल यादव की दो किताबें विमोचित, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार पुरखौती मुक्तांगन में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी मंडप में केसीजी जिले के गंडई के साहित्यकार व संस्कृति कर्मी पीसी लाल यादव ने “छत्तीसगढ़ के लोकगीत” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लोकगीत लोक जीवन की अमृत बूंदें हैं, जो समाज को ऊर्जा देती हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने यादव की दो कृतियों—छत्तीसगढ़ी गजल संग्रह “हमर का बने का गिनहा” और गीत–कविता संग्रह “दिन म घलो अंधियार हवय” का विमोचन किया। आयोजन समिति ने यादव को गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।1
- दिन बीतने के साथ हालत और 🤕🤒खराब हो जाएगी, 😏पार्टी 🎉🎊 बदल लो 😝🤣🤪1
- खैरागढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 25 जनवरी रविवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय परिसर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजन आयोग की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट, मैं भारत हूं” पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (केसीजी) मोहिनी कंवर रहीं, जबकि अध्यक्षता कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथियों में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, डीएफओ पंकज सिंह राजपूत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी प्रेम कुमार पटेल शामिल हुए। मुख्य अतिथि मोहिनी कंवर ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई और लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कलेक्टर चंद्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी प्रत्येक नागरिक से अपने मताधिकार के उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, विभिन्न महाविद्यालयों एवं डाइट खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ की रीना वर्मा ने प्रथम, शासकीय नवीन महाविद्यालय जालबांधा के यामेंद्र वर्मा ने द्वितीय और डाइट खैरागढ़ की लिलेश्वरी रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नव पंजीकृत मतदाता सिया नरवाल एवं सूर्यकांत वर्मा को बैज लगाकर सम्मानित किया गया और उन्हें ईपिक कार्ड प्रदान किए गए। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उत्कृष्ट कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारी कमरून निशा, संजय वर्मा और शांति यादव को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे एवं पूजा पींचा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।1
- ड्राइवर की बहादुरी को सलाम, जान जोखिम में डालकर बुझाई आग मुंबई-गोवा हाईवे के वाशी नाका पर सिलेंडरों से भरी पिकअप में अचानक आग लग गई, जिसके बाद ड्राइवर ने साहस दिखाते हुए पिकअप से सिलेंडर बाहर फेंकना शुरू कर दिया ताकि आग ज्यादा न बढ़े और अकेले ही आग को बुझाने लगा।1