Shuru
Apke Nagar Ki App…
#गौ माता के लिए यदि प्रत्येक व्यक्ति ऐ साही प्रयास करने लगे -जैसे- यह बहन जी कर रही हैं तो क्या कहना रोड़ों पर सड़कों पर गलियों में गलियारों में कहीं भी गौ माता असुरक्षित नहीं रह सकती- शासन प्रशासन भी सक्रिय हो जाएगा, यदि आप में सक्रियता है, तो डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में यह बहन जी साध्वी श्याम दीदी मां का अथक प्रयास निश्चित ही गौ संस्कृत को बचाने का कार्य करेगी -जय गौ माता जय गोपाल#
Narmada Nadini food &Herbel
#गौ माता के लिए यदि प्रत्येक व्यक्ति ऐ साही प्रयास करने लगे -जैसे- यह बहन जी कर रही हैं तो क्या कहना रोड़ों पर सड़कों पर गलियों में गलियारों में कहीं भी गौ माता असुरक्षित नहीं रह सकती- शासन प्रशासन भी सक्रिय हो जाएगा, यदि आप में सक्रियता है, तो डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में यह बहन जी साध्वी श्याम दीदी मां का अथक प्रयास निश्चित ही गौ संस्कृत को बचाने का कार्य करेगी -जय गौ माता जय गोपाल#
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🔴 जबलपुर-बरगी रोड पर चलती वैन में आग लगने की घटना सामने आई --- 📍 स्थान: जबलपुर–बरगी रोड, गौर तिराहा - 🚐 घटना: चलती वैन में अचानक आग लग गई। - 🔥 आग लगने का कारण: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वैन घरेलू गैस से संचालित थी। - 👥 सवारियां: हादसे के समय वैन में 4–5 लोग सवार थे। - 🏃 जान बचाई: आग लगते ही सभी सवार कूदकर बाहर निकले, सभी सुरक्षित। - 🚒 फायर ब्रिगेड: सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। - 🚧 यातायात: घटना के कारण कुछ देर तक सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। - 👮 पुलिस कार्रवाई: पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। - 📄 FIR दर्ज: वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर लिया गया है। - 🔍 जांच जारी: पुलिस अवैध रूप से घरेलू गैस से वाहन संचालन की जांच कर रही है। --- 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews1
- 🟡 बरगी रोड पर गौर तिराहे के पास हादसा, घरेलू गैस से चल रही थी वैन --- जबलपुर–बरगी रोड पर मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती वैन में अचानक आग लग गई। यह घटना गौर तिराहे के पास हुई, जहां जबलपुर से गौर क्षेत्र के बीच चलने वाली मारुति वैन में आग भड़क उठी। - बताया जा रहा है कि यह वैन अवैध रूप से घरेलू गैस से संचालित की जा रही थी और इसी वाहन से सवारियों को लाने-ले जाने का काम किया जा रहा था। हादसे के समय वैन में 4 से 5 लोग सवार थे। आग लगते ही वाहन में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। - 🔥 चलती वैन में भड़की आग - प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वैन गौर तिराहे के पास पहुंची, उसमें से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। - 🚒 पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर - घटना की सूचना मिलते ही गौर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वाहन से दूर हटाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। - 🚧 ट्रैफिक जाम, आधे घंटे बाद बहाल - बीच सड़क पर वैन में आग लगने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारु कराया। - 👮 पुलिस जांच में जुटी - गौर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ बरगी जाने के लिए वैन बुक की थी, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। - 📍 स्थान: जबलपुर–बरगी रोड, गौर तिराहा 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews1
- रेडिएंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ आयोजन जनप्रतिनिधियों ने अनुशासन एवं स्कूल की बढ़ती प्रगति को लेकर संचालक विकास जैन की की सराहना दी बधाई1
- असीम खान द्वारा छिन्दवाड़ा गिल्ली-डंडा, लट्टू, पतंग, कंचे, पिट्टू और बैल गाड़ी का सफर नववर्ष को बनाएगा यादगार देवगढ़ महोत्सव 31 से ऐतिहासिक किले के परिसर में आएगी पर्यटकों की बहार मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से हो रहा आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्राम देवगढ़ में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 02 जनवरी 2026 तक चलेगा, इसमें पर्यटकों के लिए ग्रामीण खेलों के साथ बैलगाड़ी का सफर, होम स्टे विजिट और संतरे के बागानों में चाय जैसे मनभावन इंवेट शामिल होंगे। यह देवगढ़ महोत्सव नए साल के आगमन को यादगार बनाएगा। कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जय भवानी ग्राम विकास समिति देवगढ़ व जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त प्रयासों से हो रहे देवगढ़ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर (कौशल) डॉ.डीपी सिंह ने बताया कि देवगढ़ महोत्सव का उद्देश ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देवगढ़ महोत्सव में पतंग उड़ाने, रस्सीकूद, कंचे, पिट्टू, गिल्ली-डंडा और बैलगाड़ी का सफर व संतरे के बाग में चाय जैसे इंवेट शामिल किए गए हैं।1
- शासकीय संदीप विद्यालय जैसीनगर में सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित की साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- जनपद पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में खाद की मांग को लेकर पहुंचे किसान की नहीं हुई सुनवाई, 4 घंटे धरने पर बैठा रहा किसान सोहागपुर जनपद पंचायत में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें माछा निवासी किसान धर्मेश ठाकुर खाद न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचा। जहां किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। किसान मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक जनसुनवाई हाल में धरने पर बैठा रहा। किसान ने आरोप लगाया कि जब वह उसकी समस्या को लेकर एसडीएम मैडम के पास पहुंचा तो उनके द्वारा समस्या नहीं सुनी गई और चुप रहने को कहा गया। किसान ने बताया कि वह पिछले मंगलवार को भी जनसुनवाई में खाद की समस्या की शिकायत लेकर आया था परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी खाद न मिलने के कारण वह आज पुनः जनसुनवाई में अपनी समस्या दोबारा कहने आया जहां एसडीएम द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गया और मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक धरने पर बैठा रहा। कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा ADA अधिकारी से किसान की बात कराने के बाद किसान को तत्काल खाद मिलने का आश्वासन मिला जिसके बाद किसान धरने से उठा।1
- बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को मिली स्वीकृति सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी के लगातार किए जा रहे सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिला है। बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा में लगातार इस विषय को प्रभावी ढंग से उठाया था और उनके द्वारा बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण हेतु लगातार प्रयास भी किया गया था। तत संबंध में सांसद श्री चौधरी ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को 15 दिसंबर को पत्र में लिखा जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया था कि संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम -- नरसिंहपुर अंतर्गत बनखेड़ी नगर में जहां 132 ग्रामों के नागरिकों की निर्भरता है वहां रेलवे क्रॉसिंग पर अत्यधिक यातायात के कारण आम जन, छात्र, किसान एवं व्यापारियों को गंभीर आवागमन संबंधी समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। नगर की प्रमुख सुविधा रेलवे लाइन के पास स्थित है। रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण से बनखेड़ी में सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही लोगों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी तथा बनखेड़ी नगर के 13 वार्ड सीधे गाडरवारा एवं जबलपुर मार्ग से जुड़ सकेंगे। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से बनखेड़ी नगर में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। आज सांसद श्री चौधरी के सतत प्रयासों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर करते हुए इटारसी जबलपुर रेलखंड के बीच बनखेड़ी में अंडर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों किसानों व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए सुरक्षित सुगम एवं निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा और साथ ही वर्षों से आ रही यातायात समस्या का स्थाई समाधान भी होगा।1
- राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन के नगर संयोजक ने गौ सेवा संकल्प के साथ गौ सेवा कर मनाया जन्मदिन संगठन के बड़ी संख्या में युवा हुए सम्मिलित । विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा ने केक कटकर दी बधाई1
- https://youtube.com/shorts/RI0dm_nladU?si=1M-d4o_lSwzbE0tC दददा पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल व्यवस्था परिवर्तन क्रांति पर देखे।1