सिरोही के आबूरोड से खबर आबूरोड के शांतिकुंज पार्क से RSS संघ शताब्दी वर्ष पर हिंदू सम्मेलन को लेकर निकाली भव्य वाहन रैली शांतिकुंज पार्क से वाहन रैली निकालकर हिंदू सम्मेलन का किया आगाज 18 जनवरी से 10 फरवरी तक हिंदू सम्मेलन पर होंगे कार्यक्रम साइ विहार कॉलोनी,धोबी घाट रेलवे कॉलोनी,गांधीनगर चैक पोस्ट रिको कॉलोनी सांतपुर मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गो व बस्तियों से होकर गुजरी रैली भगवा ध्वज लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने हिंदू नववर्ष के महत्व और सांस्कृतिक एकता का दिया संदेश डीजे की देशभक्ति धुनों, भजनों और जयघोष के बीच पूरा शहर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा आया नजर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में और लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का किया स्वागत क्षैत्र में करीब 20 KM लम्बी रैली निकालकर आमजन को हिंदू सम्मेलन को लेकर किया जागृत रैली में स्वयंसेवको एवं कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, भारत माता के लगाए जयकारे
सिरोही के आबूरोड से खबर आबूरोड के शांतिकुंज पार्क से RSS संघ शताब्दी वर्ष पर हिंदू सम्मेलन को लेकर निकाली भव्य वाहन रैली शांतिकुंज पार्क से वाहन रैली निकालकर हिंदू सम्मेलन का किया आगाज 18 जनवरी से 10 फरवरी तक हिंदू सम्मेलन पर होंगे कार्यक्रम साइ विहार कॉलोनी,धोबी घाट रेलवे कॉलोनी,गांधीनगर चैक पोस्ट रिको कॉलोनी सांतपुर मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गो व बस्तियों से होकर गुजरी रैली भगवा ध्वज लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने हिंदू नववर्ष के महत्व और सांस्कृतिक एकता का दिया संदेश डीजे की देशभक्ति धुनों, भजनों और जयघोष के बीच पूरा शहर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा आया नजर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में और लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का किया स्वागत क्षैत्र में करीब 20 KM लम्बी रैली निकालकर आमजन को हिंदू सम्मेलन को लेकर किया जागृत रैली में स्वयंसेवको एवं कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, भारत माता के लगाए जयकारे
- सिरोही के आबूरोड से खबर आबूरोड के शांतिकुंज पार्क से RSS संघ शताब्दी वर्ष पर हिंदू सम्मेलन को लेकर निकाली भव्य वाहन रैली शांतिकुंज पार्क से वाहन रैली निकालकर हिंदू सम्मेलन का किया आगाज 18 जनवरी से 10 फरवरी तक हिंदू सम्मेलन पर होंगे कार्यक्रम साइ विहार कॉलोनी,धोबी घाट रेलवे कॉलोनी,गांधीनगर चैक पोस्ट रिको कॉलोनी सांतपुर मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गो व बस्तियों से होकर गुजरी रैली भगवा ध्वज लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने हिंदू नववर्ष के महत्व और सांस्कृतिक एकता का दिया संदेश डीजे की देशभक्ति धुनों, भजनों और जयघोष के बीच पूरा शहर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा आया नजर अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में और लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का किया स्वागत क्षैत्र में करीब 20 KM लम्बी रैली निकालकर आमजन को हिंदू सम्मेलन को लेकर किया जागृत रैली में स्वयंसेवको एवं कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, भारत माता के लगाए जयकारे1
- शताब्दी वर्ष के निमित्त शहर में निकली वाहन रैली। भगवा वाहन रैली को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह। शहर के शांतिकुंज पार्क से प्रारंभ हुई वाहन रैली लुनियापुरा पुल, रेलवे कॉलोनी, गांधीनगर, चेक पोस्ट, सांतपुर, गौरव पथ, हरयाणवी चौराहा, पारसी चाल, सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड, दरबार स्कूल के रास्ते पुनः पहुंची शांतिकुंज पार्क। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित वाहन रैली ने समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभाव का दिया संदेश। रैली के आगमन को लेकर शहर वासियों द्वारा शहर में जगह लगवाए गए स्वागत द्वार । भगवा वाहन रैली में देश भक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ वातावरण। रैली के मार्ग में जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत तो वही समाजसेवियों ने की शीतल पेय एवं जलपान की व्यवस्था। रैली के रेलवे स्टेशन चौराहा पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद साबिर कुरेशी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत। भगवा वाहन रैली जिस मार्ग से भी गुजरी वातावरण पूरा भगवामय हो गया। रेली के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हुए यातायात जाम को लेकर शहर थाने के यातायात विभाग के पुलिसकर्मी लक्ष्मण देवासी एवं होम गार्ड जवान श्रवण कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यातायात को करवाया तुरंत सुचारू। रैली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर पुलिस थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में जवान चाक चौबंद नजर आए।4
- सिरोही जिले के आबू रोड से अंबाजी के बीच सड़क किनारे दिखा पैंथर, कार में बैठे लोगों ने बनाया वीडियो। सिरोही जिले के आबू रोड से अंबाजी मार्ग पर दिखा पैंथर, पैंथर दिखने का वीडियो आया सामने,आबूरोड से अंबाजी ओर जा रही एक कार के आगे अचानक पैंथर आ गया, कार में बैठे लोगों ने हड़बड़ाहट में पैंथर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सुरपगला कब्रिस्तान के निकट पैंथर को सड़क के किनारे चलते हुए देखकर कार में बैठे लोगों के होश उड़ गए। कार की हेड लाइट देखकर पैंथर ने सड़क को क्रॉस किया और वह झाड़ियों में खो गया, इस क्षेत्र में संभवत पैंथर देखे जाने की यह पहली घटना बताई जा रही जिससे लोगों में भय और रोमांच का माहौल बना है। रिपोर्टर - रितिक सरगरा, आबूरोड1
- दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोटपुतली पावटा में हुआ बड़ा सड़क हादसा ट्रोले और केमिकल से भरे टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, टैंकर में लगी आग, मौके पर मची अफरा तफरी1
- आबूरोड से अंबाजी जाने वाले मार्ग पर बीती देर रात्रि अचानक सड़क के बीच लेपर्ड विचरण करता नजर आया। लेपर्ड की मूवमेंट देख पर्यटकों ने अपने कैमरा में कैद कर लिया ।1
- हवाए लाख खिलाफ रहे ये चिराग सौ आंधियों पे भारी है1
- झाड़ोल विधायक व मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ग्राम गोराना स्थित राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर भोजन, सुविधाओं और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण एवं सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।1
- सिरोही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संभावित दौरा 22 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से कर सकते हैं संवाद, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा संगठन और जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर पर करेंगे चर्चा, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने दी जानकारी1