Shuru
Apke Nagar Ki App…
नगर पालिका सारणी की विशेष बैठक में विधायक योगेश पंडाग्रे किशोर बरदे नल जल योजना कनेक्शन माफी कों लेकर कांग्रेस पार्षद असंतोष
Namdev gujre Khabar bhart news
नगर पालिका सारणी की विशेष बैठक में विधायक योगेश पंडाग्रे किशोर बरदे नल जल योजना कनेक्शन माफी कों लेकर कांग्रेस पार्षद असंतोष
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- नगर पालिका सारणी की विशेष बैठक में विधायक योगेश पंडाग्रे किशोर बरदे नल जल योजना कनेक्शन माफी कों लेकर कांग्रेस पार्षद असंतोष1
- मर्यादा भूले मंत्री?” NDTV प्रदेश संपादक से कैलाश विजयवर्गीय की भाषा पर बैतूल में पत्रकारों का विरोध भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की मुलाकात सौपा ज्ञापन ZEE NEWS असिस्टेंट एडिटर प्रमोद शर्मा के साथ बर्बरता को लेकर कराया विरोध दर्ज1
- सोहागपुर में लोगों ने पूजन अर्चन कर मनाया साल का पहले दिन,धार्मिक स्थलों पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ सोहागपुर में नए साल 2026 के स्वागत के लिए लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। 2025 की विदाई में जहां बीती रात लोग पार्टियों में जश्न मनाते नजर आए तो वही आज 1 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह से ही नगर के सभी शिवालायो एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। लोग सुबह से ईश्वर के दर्शनों एवं पूजा अर्चन के लिए मंदिरों में पहुंचे। गुरुवार शाम 5:00 बजे तक नगर के सिद्ध बाबा मंदिर, प्राचीन शिव पार्वती मंदिर, जमुनी सरोवर सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिरों में जहां भंडारों का आयोजन किया गया तो वही सिद्ध बाबा मंदिर पर कई लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते हुए भी देखे गए।1
- खामापुर सर्किल में सागौन के कीमती पेड़ों की अवैध कटाई: वन माफिया का वन संपदा पर हमला भीमपुर/मनीष राठौर पश्चिम वन मंडल के खामापुर सर्किल में वन माफिया की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। जानकारों के मुताबिक, तकरीबन 10 से 15 बहुमूल्य सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विभाग की लापरवाही से लाखों रुपये की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन जिम्मेदार अफसर चुप्पी साधे हुए हैं।घने जंगलों में माफिया का धावा, ग्रामीणों ने देखे कटे ठूंठखामापुर सर्किल के घने जंगलों में वन माफिया ने धावा बोल दिया। उन्होंने सागौन के बहुमूल्य पेड़ों को काट डाला और बड़ी मात्रा में लकड़ी को चुपचाप परिवहन भी कर लिया। स्थानीय निवासियों और वन क्षेत्र के जानकारों ने बताया कि यह कटाई हाल ही में हुई है।बीट गार्ड की घोर लापरवाही के कारण यह घटना तब पकड़ में आई, जब आसपास के ग्रामीणों ने जंगलों में कटे हुए पेड़ों के ठूंठ देखे। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "वन विभाग सो रहा है। माफिया बेखौफ होकर कटाई कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।"नामजद अधिकारी टालमटोल में जुटे, जांच का बहानाविभाग के अधिकारी श्रीवास्तव (एसडीओ), शैलेंद्र चौरसिया (रेंजर) और शुकम पाठक (बीट गार्ड) इस मामले में नामजद हैं। उन पर सीधी लापरवाही का आरोप लग रहा है। सूत्रों के अनुसार, ये अधिकारी पूरे प्रकरण को रफा-दफा करने की कोशिश में जुटे हैं।जब अधिकारियों से बात की गई, तो उनका रवैया हैरान करने वाला रहा। एक अधिकारी ने कहा, "आप मीडिया से हो, न्यूज मत चलाओ। हम इंक्वायरी कर रहे हैं और तस्करों को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं। दो दिन बाद जवाब देंगे।" यह बयान विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या अधिकारी खुद माफिया के संरक्षण में हैं?पुरानी कहानी दोहरा रही वन विभाग की नाकामीपश्चिम वन मंडल के इस सर्किल में पहले भी अवैध कटाई के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार जांच के नाम पर बातें बनती रहीं। बीट गार्ड से लेकर सर्किल इंचार्ज और उच्च अधिकारियों तक कोई स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं। पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय संगठनों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।यदि समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो खामापुर के जंगल पूरी तरह वीरान हो सकते हैं। वन संपदा की रक्षा का जिम्मा संभाले अफसरों की 'कुंभकर्णीय नींद' जंगल के लिए घातक साबित हो रही है।2
- पचमढ़ी में आज नव वर्ष पर गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से ही धूपगढ़ पर सैकड़ो पर्यटक पहुंचे यहां पर उन्होंने सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पहुंचे हैं सैलानी नए साल के पहले सूर्योदय को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक। सूर्योदय की पहली किरण देखने के लिए देश-विदेश से सैकड़ो पर्यटक पचमढ़ी यहां पर उन्होंने मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पहुंचकर सूर्य उदय का आनंद लिया1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- लोकेशन छिंदवाड़ा खबरें1
- नए साल के जश्न से पहले पचमढ़ी गुलजार राजेंद्र गिरी में उमड़ी भीड़ पर्यटकों ने देखा साल का आखिरी सूर्यास्त मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में नए साल के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी हैं 31 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्यास्त देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक राजेंद्र गिरी पहुंचे साल के अंतिम दिन पर्यटकों का सबसे अधिक जमावड़ा राजेंद्र गिरी व्यू प्वाइंट पर देखा गया बुधवार को शाम 6:00 बजे धूपगढ़ क्षेत्र में आधे दिन की छुट्टी होने के कारण कई पर्यटक सूर्य अस्त देखने के लिए राजेंद्र गिरी पहुंचे यहां से सूर्य अस्त को सूर्य उदय दोनों का मनमोहक नजारा दिखाई देता है शाम होते ही राजेंद्र गिरी जाने वाले रास्ते पर जिप्सी की लंबी कतार लग गई पर्यटकों ने पहाड़ों के बीच डूबते सूरज का दृश्य कैमरे में कैद किया और नए साल से पहले यादगार पल बिताए पर्यटकों ने राजेंद्र गिरी के अलावा पचमढ़ी के पार्क झरने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क पांडव गुफा और झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया पर्यटकों ने बताया कि वह नए साल के पहले दिन गुरुवार को साल का पहला सूर्य उदय देखने की तैयारी कर चुके हैं पचमढ़ी में नए साल को लेकर उत्साह और रौनक बनी हुई है1