Shuru
Apke Nagar Ki App…
दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने स्कुली बच्चों के साथ मनाई जन्मदिन दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने आज अपना जन्मदिन स्कुली बच्चों के साथ मनाया वह सुबह से ही अपने क्षेत्र के शासकीय स्कूल पुरदा पहुंचे जहां पर स्कुली बच्चों को खिर पुरी बांटकर व केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया जहा पर बोरी भाजपा मंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी स्कूल स्टाप व ग्रामीण उपस्थित थे
हेमंत उमरे
दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने स्कुली बच्चों के साथ मनाई जन्मदिन दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने आज अपना जन्मदिन स्कुली बच्चों के साथ मनाया वह सुबह से ही अपने क्षेत्र के शासकीय स्कूल पुरदा पहुंचे जहां पर स्कुली बच्चों को खिर पुरी बांटकर व केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया जहा पर बोरी भाजपा मंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी स्कूल स्टाप व ग्रामीण उपस्थित थे
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने स्कुली बच्चों के साथ मनाई जन्मदिन दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने आज अपना जन्मदिन स्कुली बच्चों के साथ मनाया वह सुबह से ही अपने क्षेत्र के शासकीय स्कूल पुरदा पहुंचे जहां पर स्कुली बच्चों को खिर पुरी बांटकर व केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया जहा पर बोरी भाजपा मंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी स्कूल स्टाप व ग्रामीण उपस्थित थे1
- Job छोड़ो Business करो #cosmetics #jewellery #tranding #business1
- चित्तौड़गढ़ पेट्रोल पंप1
- 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर STUDENT'S को कितने में मिलेगा टिकट? #cg #chhattisgarh #raipur #cgnews # police dost1
- टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore1
- आज शांति सरोवर, रायपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित 'पुलिस मितान सम्मेलन' में शामिल हो कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने पुलिस मितान ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अभिनव पहल पर रायपुर पुलिस एवं सभी पुलिस मितान भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही पुलिस मितान साथियों को सम्मानित भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने इस अवसर पर कहा कि यह अभिनव पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को नई दिशा देगी। #raipurnews #policemitan #policemitancg #roadsafety1
- ठेलकाडीह में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, 22 जनवरी गुरुवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़ द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं और शिक्षकों को महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों तथा शासन की सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई। सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी अर्चना शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर आश्रय, परामर्श, चिकित्सा, पुलिस और विधिक सहायता मिलती है। महिलाओं के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 181 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में सी-बॉक्स पोर्टल और सखि एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई। साथ ही महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव, एलसी सिंह, वीके मसीहरे, सखी केंद्र की टीम, चाइल्डलाइन और मिशन वात्सल्य के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।1
- धमधा पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही,रौंदा से अवैध शराब बिक्री करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार 🔴 *ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का करारा प्रहार* 🔴 *थाना धमधा पुलिस की त्वरित दबिश, 02 आरोपी गिरफ्तार* 🔴 *अवैध शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी* 🔴 *30 पौवा अंग्रेजी शराब एवं बिक्री की नगदी रकम जप्त* 🔴 *कुल जप्त मशरूका कीमती ₹ 3,960/-* 🔴 *आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को भेजा गया जेल* ---00--- जिले में अवैध शराब के क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना धमधा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर से सूचना पर ग्राम रौंदा चौक, ग्रीन होटल के पीछे कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं।की सूचना मिलने पर थाना धमधा पुलिस द्वारा तत्काल दबिश दी गई। दबिश के दौरान— * आरोपी हिरेंद्र कुर्रे के कब्जे से 02 पौवा शराब * आरोपी आशीष कुर्रे के कब्जे से कपड़े के थैले में रखे 28 पौवा जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 30 पौवा शराब (कीमत ₹ 3,600/-) एवं शराब बिक्री की नगदी ₹ 360/, जुमला ₹ 3,960/- जप्त की गई है। प्रकरण में थाना धमधा के अपराध क्रमांक 20/202 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। --- 🔹 *गिरफ्तार आरोपी* — 1️⃣ **हिरेंद्र कुर्रे**, उम्र 32 वर्ष निवासी — ग्राम रौंदा, थाना धमधा 2️⃣ **आशीष कुर्रे**, उम्र 20 वर्ष निवासी — ग्राम रौंदा, थाना धमधा --- ⚠️ **दुर्ग पुलिस का सख़्त संदेश** — अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।1