Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज शांति सरोवर, रायपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित 'पुलिस मितान सम्मेलन' में शामिल हो कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने पुलिस मितान ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अभिनव पहल पर रायपुर पुलिस एवं सभी पुलिस मितान भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही पुलिस मितान साथियों को सम्मानित भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने इस अवसर पर कहा कि यह अभिनव पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को नई दिशा देगी। #raipurnews #policemitan #policemitancg #roadsafety
ABC NEWS
आज शांति सरोवर, रायपुर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित 'पुलिस मितान सम्मेलन' में शामिल हो कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने पुलिस मितान ऐप का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अभिनव पहल पर रायपुर पुलिस एवं सभी पुलिस मितान भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही पुलिस मितान साथियों को सम्मानित भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंग ने इस अवसर पर कहा कि यह अभिनव पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता को नई दिशा देगी। #raipurnews #policemitan #policemitancg #roadsafety
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- .धान घोटाले पर दुर्ग में अनोखा ‘मुसवा प्रदर्शन’, भाजपा सरकार पर कटाक्ष ..दुर्ग जिले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कथित धान चोरी और असफलताओं पर तीखा कटाक्ष करते हुए अनोखा “मुसवा (चूहा) प्रदर्शन” आयोजित किया। किसानों की मेहनत और खून-पसीने की कमाई को चूहों पर दोषी ठहराने की भाजपा की कथनी जनता को हजम नहीं हुई। राजीव भवन से कलेक्टर कार्यालय तक ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच निकाली गई झांकी में चूहे धान उठाए नाचते हुए अधिकारियों तक पहुंचे। कांग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से चार चूहे प्रशासन को सौंपे, जिन पर भाजपा सरकार के 14 मंत्रियों के नाम लिखे थे। यह स्पष्ट संदेश था कि “धान चूहों ने नहीं, बल्कि सरकार और उसके मंत्रीगणों ने खा लिया।” मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा, “किसानों की मेहनत पर सवाल उठाना भाजपा की नाकामी और भ्रष्टाचार छिपाने की चाल है।” पूर्व महापौर धीरज बाकरीवाल ने कहा कि यह प्रदर्शन किसानों के आत्मसम्मान की रक्षा और सरकार की असफलताओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए जरूरी था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन प्रदेशव्यापी और उग्र रूप लेगा। प्रदर्शन में 500 से अधिक लोग शामिल थे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की गई।1
- *राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न* *स्व सहायता महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर* *बेमेतरा, 21 जनवरी 2026 :-* कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में दिशा सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहान योजना, स्व सहायता महिला समूहों के सशक्तिकरण, लखपति दीदी अभियान सहित आजीविका संवर्धन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने कहा कि बिहान अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत रीढ़ बन चुके हैं। उन्होंने समूहों को केवल ऋण तक सीमित न रखते हुए स्थायी आजीविका, उत्पादन आधारित गतिविधियों एवं बाजार से जोड़ने पर विशेष बल दिया। *लखपति दीदी अभियान को मिलेगी नई गति* बैठक में लखपति दीदी अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में अधिक से अधिक महिलाओं को चिन्हांकित कर बहु-आय स्रोतों से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि वे वार्षिक रूप से न्यूनतम एक लाख रुपये की आय अर्जित कर सकें। इसके लिए कृषि आधारित उद्यम, पशुपालन, वनोपज संग्रहण, खाद्य प्रसंस्करण एवं स्थानीय संसाधनों पर आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। *स्व सहायता समूहों को मिलेगा प्रशिक्षण एवं बाजार* कलेक्टर ने कहा कि महिला समूहों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन एवं ब्रांडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय हाट-बाजार, शासकीय आयोजनों एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने के निर्देश दिए गए। *समयबद्ध लक्ष्य एवं सतत निगरानी के निर्देश* कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि NRLM के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लक्ष्य आधारित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा नियमित समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला स्वावलंबन ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, एसडीएम सुश्री हर्षलता वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।1
- चित्तौड़गढ़ पेट्रोल पंप1
- केसीजी जिले में पशु तस्करी में जब्त बोलेरो पिकअप शासन के पक्ष में राजसात, 21 जनवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि पशु तस्करी के मामले में जब्त किए गए वाहन को शासन के पक्ष में राजसात कर लिया गया है। केसीजी जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने ग्राम सिंघोला निवासी अशोक नागपुरे (पिता टेकचंद नागपुरे), तहसील लांजी, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के स्वामित्व वाले बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच ३३ टी ०७१९ को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत राजसात करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, पुनरीक्षण की निर्धारित अवधि समाप्त होने और सक्षम न्यायालय से कोई स्थगन या अन्य आदेश प्राप्त नहीं होने की स्थिति में राजसात किए गए वाहन की नियमानुसार नीलामी की जाएगी। नीलामी से प्राप्त राशि छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मद में जमा कराई जाएगी। यदि सत्र न्यायालय खैरागढ़ छुईखदान गंडई से कोई आदेश प्राप्त होता है, तो आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।1
- 34 वर्षीय महिला को घर में अकेली पा कर जेठ ने की इज्जत लूटने की कोशिश हिररी थाना में रिपोर्ट दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 14.00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र की एक 34 वर्षीय महिला ने हिर्री थाना में उपस्थित हो कर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जिसमें आरोपी जेठ के द्वारा दिनांक 17.01.2026 के 15.00 बजे प्रार्थिया के घर में अकेले पाकर जान से मारने की धमकी देकर लज्जा भंग करने व छेड छाड करने की नियत से हाथ बांह को पकड़कर जमीन में पटककर छाती को पकडने के संबंध में लेख है कि दिनांक 17.01.2026 को दिन शनिवार को करीब दोपहर 3:00 बजे मेरे पति काम में गए थे। मैं घर में अकेली थी तब मेरा जेठ घर पर आया और मुझे घर में अकेली देखकर मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरे हाथ बांह एवं छाती को पकड़ लिया एवं मुझे जमीन पर पटक दिया तब मैं धक्का देकर अपने आप को मेरे जेठ से छुड़ाई और बोली की मैं घटना के बारे मे परिवार के सभी सदस्यों को बता दूंगी तब वह मुझे छोड़कर भाग गया, और भागते हुए धमकी दे रहा था कि यदि घटना के संबंध में किसी को बताओगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा, जमीन में पटकने से मेरे पीठ कमर में दर्द हो रहा है मैं घटना के बाद से काफी डर गई और शाम को अपने ससुराल से सीधे अपने मायका माता-पिता के निवास आ गई, तथा घटना के संबंध में अपने माता-पिता को बताई परिवारिक सलाह लेने के बाद बुधवार को रिपोर्ट करने आई हूं। अतः महोदय से निवेदन हैं, कि उचित जांच किया जाए कानूनी कार्यवाही किया जावे पार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-74,79,351(2),333 बी एन एस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- कवर्धा : स्कूल परिसर में फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले।1
- Book Your Tickets Now1
- ठाकुरटोला पैलीमेटा मोहगांव धान सोसायटियों में पहुंचे किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास, 21 जनवरी बुधवार को दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने ग्राम पंचायत ठाकुरटोला, पैलीमेटा और मोहगांव स्थित धान खरीदी सोसायटियों का औचक निरीक्षण किया। किसानों ने धान उठाव में देरी और ट्रैक्टरों की अव्यवस्था की शिकायत की। किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए और धान खरीदी की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ाने की मांग की।1
- हिर्री बिल्हा मोड ओव्हर ब्रीज के ऊपर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत के मर्ग पर से हिर्री थाना में मामला दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी :- सुनील कुमार यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक घटना समय :– 14.01.2026 के 23.15 बजे मर्ग इंटीमेशन चक कराया था जिस पर जांच पर से बुधवार के 21.42 बजे हिर्री थाना में एफ आई आर दर्ज की गई है विवरण:- मृतक भरत लाल यादव स्व.रामलाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट के अवलोकन गवाहो एवं परिजनो के कथन, घटना स्थल निरीक्षण पर पाया कि दिनांक 14.01.2026 को रात 10.15 बजे भरत लाल यादव अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 पी 6217 से चकरभाठा बस्ती से सरगांव जा रहा था बिल्हा मोड ओव्हर ब्रीज के ऊपर पहुचा था उसी समय बिलासपुर की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BT 4307 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चला कर मृतक भरत लाल यादव के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भरत लाल मोटर सायकल सहित गिर गया जिससे भरत लाल यादव के माथा , दाहिने आंख के ऊपर,नाक सीना कमर मे चोट लगा जिसे एम्बुलेस से ईलाज के लिए सीएचसी बिल्हा लेकर गये जहां डांक्ट द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया आरोपी बाइक चालक का कृत्य धारा 106 बी एन एस का अपराध धारा घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया है थाना हिर्री जिला - बिलासपुर छ. ग.मर्ग क्रमांक- 01/2026 धारा - 194 बी एन एस एस नाम सूचक - सुनील कुमार यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. दिनांक घटना समय - 14.01.26 के 23.15 PM घटना स्थल - सीएचसी बिल्हा मुल घटना स्थल बिल्हा मोड ओवर ब्रीज के ऊपर थाना हिर्री दिनांक रिपोर्ट समय - 15.01.26 के 11.59 बजे मृतक का नाम - भरत लाल यादव पिता स्व . राम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर - ब्राडडेट कायमीक CHC बिल्हा जिला बिलासपुर से डांक्टर द्वारा लिखित अस्पताली मेमो क्रमांक 4679 दिनांक 14/01/2026 लाकर पेश किया जिसमे मृतक भरत लाल यादव पिता स्वद. राम लाल यादव उम्र 40 साल साकिन चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. को ब्राडडेट से मृत्यु होना लेख किये है1