34 वर्षीय महिला को घर में अकेली पा कर जेठ ने की इज्जत लूटने की कोशिश हिररी थाना में रिपोर्ट दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 14.00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र की एक 34 वर्षीय महिला ने हिर्री थाना में उपस्थित हो कर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जिसमें आरोपी जेठ के द्वारा दिनांक 17.01.2026 के 15.00 बजे प्रार्थिया के घर में अकेले पाकर जान से मारने की धमकी देकर लज्जा भंग करने व छेड छाड करने की नियत से हाथ बांह को पकड़कर जमीन में पटककर छाती को पकडने के संबंध में लेख है कि दिनांक 17.01.2026 को दिन शनिवार को करीब दोपहर 3:00 बजे मेरे पति काम में गए थे। मैं घर में अकेली थी तब मेरा जेठ घर पर आया और मुझे घर में अकेली देखकर मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरे हाथ बांह एवं छाती को पकड़ लिया एवं मुझे जमीन पर पटक दिया तब मैं धक्का देकर अपने आप को मेरे जेठ से छुड़ाई और बोली की मैं घटना के बारे मे परिवार के सभी सदस्यों को बता दूंगी तब वह मुझे छोड़कर भाग गया, और भागते हुए धमकी दे रहा था कि यदि घटना के संबंध में किसी को बताओगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा, जमीन में पटकने से मेरे पीठ कमर में दर्द हो रहा है मैं घटना के बाद से काफी डर गई और शाम को अपने ससुराल से सीधे अपने मायका माता-पिता के निवास आ गई, तथा घटना के संबंध में अपने माता-पिता को बताई परिवारिक सलाह लेने के बाद बुधवार को रिपोर्ट करने आई हूं। अतः महोदय से निवेदन हैं, कि उचित जांच किया जाए कानूनी कार्यवाही किया जावे पार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-74,79,351(2),333 बी एन एस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
34 वर्षीय महिला को घर में अकेली पा कर जेठ ने की इज्जत लूटने की कोशिश हिररी थाना में रिपोर्ट दर्ज बुधवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 14.00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र की एक 34 वर्षीय महिला ने हिर्री थाना में उपस्थित हो कर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जिसमें आरोपी जेठ के द्वारा दिनांक 17.01.2026 के 15.00 बजे प्रार्थिया के घर में अकेले पाकर जान से मारने की धमकी देकर लज्जा भंग करने व छेड छाड करने की नियत से हाथ बांह को पकड़कर जमीन में पटककर छाती को पकडने के संबंध में लेख है कि दिनांक 17.01.2026 को दिन शनिवार को करीब दोपहर 3:00 बजे मेरे पति काम में गए थे। मैं घर में अकेली थी तब मेरा जेठ घर पर आया और मुझे घर में अकेली देखकर मेरे साथ छेड़छाड़ करते हुए मेरे हाथ बांह एवं छाती को पकड़ लिया एवं मुझे जमीन पर पटक दिया तब मैं धक्का देकर अपने आप को मेरे जेठ से छुड़ाई और बोली की मैं घटना के बारे मे परिवार के सभी सदस्यों को बता दूंगी तब वह मुझे छोड़कर भाग गया, और भागते हुए धमकी दे रहा था कि यदि घटना के संबंध में किसी को बताओगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा, जमीन में पटकने से मेरे पीठ कमर में दर्द हो रहा है मैं घटना के बाद से काफी डर गई और शाम को अपने ससुराल से सीधे अपने मायका माता-पिता के निवास आ गई, तथा घटना के संबंध में अपने माता-पिता को बताई परिवारिक सलाह लेने के बाद बुधवार को रिपोर्ट करने आई हूं। अतः महोदय से निवेदन हैं, कि उचित जांच किया जाए कानूनी कार्यवाही किया जावे पार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-74,79,351(2),333 बी एन एस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- *राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न* *स्व सहायता महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर* *बेमेतरा, 21 जनवरी 2026 :-* कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में दिशा सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहान योजना, स्व सहायता महिला समूहों के सशक्तिकरण, लखपति दीदी अभियान सहित आजीविका संवर्धन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने कहा कि बिहान अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत रीढ़ बन चुके हैं। उन्होंने समूहों को केवल ऋण तक सीमित न रखते हुए स्थायी आजीविका, उत्पादन आधारित गतिविधियों एवं बाजार से जोड़ने पर विशेष बल दिया। *लखपति दीदी अभियान को मिलेगी नई गति* बैठक में लखपति दीदी अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में अधिक से अधिक महिलाओं को चिन्हांकित कर बहु-आय स्रोतों से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि वे वार्षिक रूप से न्यूनतम एक लाख रुपये की आय अर्जित कर सकें। इसके लिए कृषि आधारित उद्यम, पशुपालन, वनोपज संग्रहण, खाद्य प्रसंस्करण एवं स्थानीय संसाधनों पर आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। *स्व सहायता समूहों को मिलेगा प्रशिक्षण एवं बाजार* कलेक्टर ने कहा कि महिला समूहों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन एवं ब्रांडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय हाट-बाजार, शासकीय आयोजनों एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने के निर्देश दिए गए। *समयबद्ध लक्ष्य एवं सतत निगरानी के निर्देश* कलेक्टर सुश्री ममगाईं ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि NRLM के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लक्ष्य आधारित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा नियमित समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला स्वावलंबन ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, एसडीएम सुश्री हर्षलता वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।1
- #Book #Your #Tickets #Now1
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1
- Post by Ravi Kumar1
- 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले को लेकर STUDENT'S को कितने में मिलेगा टिकट? #cg #chhattisgarh #raipur #cgnews1
- Post by Gautam karsh1
- झूलेलाल मंदिर के संत शाई लाल दास की पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा का निधन, चकरभाठा में नम आंखों से अंतिम संस्कार मंगलवार की रात 10:00 बजे सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा/बिलासपुर। ब्रह्मलीन पूज्य बाबा गुरमुख दास साहेब जी की धर्म पत्नी एवं संत सांई लाल दास साहेब जी तथा शोभराज जसूजा-धर्मू जसूजा की पूज्य माता श्रीमती धर्मी देवी जसूजा का सोमवार रात रायपुर में अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे सिंधी समाज सहित श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। पूज्य माताजी का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब 11 बजे रायपुर से चकरभाठा लाया गया, जहां उसे झूलेलाल मंदिर में दर्शनार्थ रखा गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम दर्शन किए। दोपहर 2 बजे विधि-विधान के साथ उनकी अंतिम संस्कार यात्रा संत सांई लाल दास साहेब जी के निवास स्थान से प्रारंभ हुई। अंतिम यात्रा बाबा गुरमुख दास कुटिया पहुंची, जहां पूज्य माताजी को बाबा जी के चरणों में माथा टेकाकर आरती की गई। इसके बाद यात्रा झूलेलाल मंदिर पहुंची, जहां अरदास के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहब ले जाया गया। वहां भी श्रद्धापूर्वक माथा टेकने और अरदास के बाद अंतिम यात्रा मुक्तिधाम चकरभाठा पहुंची, जहां पंडित पुराण शर्मा जी द्वारा विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। अंतिम यात्रा में चकरभाठा सहित आसपास के क्षेत्रों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन, श्रद्धालु और संत-महात्मा शामिल हुए। नगरवासियों और समाजसेवियों ने मार्ग में फूलों की वर्षा कर पूज्य माताजी को अंतिम विदाई दी। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें नम रहीं और हर कोई माताजी की सादगी, विनम्रता और स्नेहिल मुस्कान को याद करता नजर आया। इस अवसर पर शिवधारा आश्रम अमरावती के संत सांई संतोष कुमार जी, शदाणी दरबार रायपुर से सांई उदय लाल जी विशेष रूप से चकरभाठा पहुंचे और अंतिम संस्कार यात्रा में प्रारंभ से अंत तक साथ रहे। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य माताजी ने न केवल दीन-दुखियों की सेवा की, बल्कि अपने पुत्र संत सांई लाल दास साहेब जी को भी सेवा, भक्ति और भगवान झूलेलाल का संदेश घर-घर पहुंचाने की प्रेरणा दी। संतों ने कहा कि आज देश-विदेश में भगवान झूलेलाल का नाम गूंज रहा है, यह सब माताजी के आशीर्वाद और कृपा का ही परिणाम है। कुछ लोग अपने कर्मों और सेवा कार्यों से अमर हो जाते हैं, पूज्य माताजी उन्हीं में से एक थी पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, दुर्ग, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, बिल्हा, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, गोंदिया, राजनांदगांव, शहडोल, पेंड्रा, नागपुर सहित अनेक शहरों की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर जसूजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि वे पूज्य माता धर्मी देवी जसूजा की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।1
- Book Your Tickets Now1
- Post by Gautamsingh sidar1