Shuru
Apke Nagar Ki App…
📞 73 57 57 07 07 🐍 सांप पकड़ने वाली 💃🏻 दिव्या जैन पाली 📍
सांप पकड़ने वाले महावीर जैन , पाली
📞 73 57 57 07 07 🐍 सांप पकड़ने वाली 💃🏻 दिव्या जैन पाली 📍
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर प्रोग्राम में पधारे सभी मेहमानों को साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम उपरांत सभी मेहमानों के स्नेहभोज की व्यवस्था न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर की तरफ से की गई ।1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- जोधपुर न्यूज हर रोज जोधपुर की सड़कों पर जाम की स्थिति नजर आप रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है बडी तादाद मे खाली टेक्सी इ रिक्शा और ठेलो को घूमना, साथ ही ट्रेफिक पुलिस कर्मी ट्रेफिक कंट्रोल की जगह सिर्फ चालान मे लगे रहते है। मेरा ट्रेफिक DCP साहब से निवेदन है कुछ कड़े निर्णय लेवें या अतिरिक्त जाब्ता लगाएं *आज पूरी नई सड़क पर पिछले दो घंटे से बहूत भारी जाम लगा हुआ है* ऐसी कोई ग्राहकों की दुकानों मे भीड़ भी नही है कमी है तो सिर्फ व्यवस्था की। वैसे ट्रैफिक की समस्या जोधपुर के सभी सत्रों में आम बात हे ओर वही भीतरी शहर का नजारा ट्रैफिक समस्याओं से भरा हुआ हे बेहतरीन गाड़िया लगाना मर्जी हो तब टैक्सी चालक अपनी टैक्सी बीच रस्ते में खड़ी कर जनता को परेशानी में धकेलती हे जिसका कोई हल नहीं क्यों कि ट्रैफिक अधिकारियों का कहना ये वजह नगरी की कमी को लेके होता हे अब आगे भगवान जाने ?1
- जोधपुर के खवासपुरा से बड़ी खबर...// सीमेंट के कट्टे में निर्माणाधीन मकान में मिली नवजात..// पुलिस ने पहुंचाया जोधपुर..// देखे बोरुंदा से खबर सबसे पहले व सटीक खबर..BNC NEWS1
- ग्राम पंचायत पाटण गांव भवंरिया कोई सुनवाई आम आदमी कि सुनवाई नही हो रही है1
- 📞 73 57 57 07 07 🐍 सांप पकड़ने वाली 💃🏻 दिव्या जैन पाली 📍1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- जोधपुर न्यूज *जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन पर डीसीपी ट्रैफिक शाइन सी के सुपरविजन में एडीसीपी ट्रैफिक शालिनी राज, ASI शिवलाल की टीम ने तकरीबन 40 मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर को किया जब्त*1