भितरवार -- खबरों की निगरानी ... बीईओ कार्यालय पर शिक्षक और बाबू में हुआ विवाद ... कार्यालय की मर्यादा टांगी खूंटी पर -- शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले भूले शिष्टाचार --- कार्यालय में ही हुआ विवाद , लड़ते नजर आये लोगो ने देखा तमाशा करीब 20 मिनट चलती रही तू तू में में ,एक दूसरे को देते रहे धमकी -- बीईओ कार्यालय बाबू ने शिक्षक पर लगाये सरकारी कागजी पत्र फाड़ने का आरोप , तो शिक्षक ने कहा ये तो बाबू ने खुद फाड़ा ... कर रहा है अभद्रता -- लोग देखते रहे तमाशा करीब 20 मिनट चला ड्रामा -- भितरवार -- मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केरुआ में शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कोमल प्रसाद बाथम बुधवार को दोपहर में बीईओ कार्यालय पहुंचा जहाँ अंदर कार्यालय में उपस्थित बाबु कमल किशोर पाठक से उसकी बहस हो गयी और दोनो कार्यालयों की मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक दूसरे पर चीखते नजर आये जब मामले की जानकारी ली तो बाबू ने बताया कि शिक्षक कोमल प्रसाद की सीएम हेल्पलाइन पर कोई शिकायत चल रही है जिसका पत्र बीईओ सर के द्वारा भेजा गया उस शिकायती पत्र को पावती लेकर पत्र इन्हें दिया गया लेकिन 15 मिनट बाद शिक्षक ने फ़ोटो खींचने के नाम पर पावती पत्र दोबारा ले लिया और पत्र को ले जाने की कोशिश की जब मैने शिक्षक को रोका तो इसने हाथ से झपटकर फ़ाइल में से पत्र फाड़ दिया तो वहीं शिक्षक द्वारा पत्र फाड़ने का आरोप बाबू पर लगाया गया । लेकिन इस पूरे मामले में दोनो शासकीय कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय के नियमो को खूंटी पर टांगते हुए दोनो लड़ते नजर आये वहीं बाबू के द्वारा शिक्षक को कार्यालय में भी बंद किया गया । और यह तमाशा लोग देखते रहे । अब देखना है शिक्षा विभाग इन हाईवोल्टेज ड्रामे पर कर्मचारियों पर क्या लगाम लगाता है या ये सब देखकर भी अनजान बना रहेगा ..... सवाल कई है क्या कोई भी शासकीय कर्मचारी ऐसे कार्यालय में पत्र को फाड़ सकता है या आरोप लगाए गए है अगर सच मे फाड़ा है तो शिक्षा विभाग के जिम्मेदार क्या कार्यवाही करेंगे ......????
भितरवार -- खबरों की निगरानी ... बीईओ कार्यालय पर शिक्षक और बाबू में हुआ विवाद ... कार्यालय की मर्यादा टांगी खूंटी पर -- शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले भूले शिष्टाचार --- कार्यालय में ही हुआ विवाद , लड़ते नजर आये लोगो ने देखा तमाशा करीब 20 मिनट चलती रही तू तू में में ,एक दूसरे को देते रहे धमकी -- बीईओ कार्यालय बाबू ने शिक्षक पर लगाये सरकारी कागजी पत्र फाड़ने का आरोप , तो शिक्षक ने कहा ये तो बाबू ने खुद फाड़ा ... कर रहा है अभद्रता -- लोग देखते रहे तमाशा करीब 20 मिनट चला ड्रामा -- भितरवार -- मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केरुआ में शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कोमल प्रसाद बाथम बुधवार को दोपहर में बीईओ कार्यालय पहुंचा जहाँ अंदर कार्यालय में उपस्थित बाबु कमल किशोर पाठक से उसकी बहस हो गयी और दोनो कार्यालयों की मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक दूसरे पर चीखते नजर आये जब मामले की जानकारी ली तो बाबू ने बताया कि शिक्षक कोमल प्रसाद की सीएम हेल्पलाइन पर कोई शिकायत चल रही है जिसका पत्र बीईओ सर के द्वारा भेजा गया उस शिकायती पत्र को पावती लेकर पत्र इन्हें दिया गया लेकिन 15 मिनट बाद शिक्षक ने फ़ोटो खींचने के नाम पर पावती पत्र दोबारा ले लिया और पत्र को ले जाने की कोशिश की जब मैने शिक्षक को रोका तो इसने हाथ से झपटकर फ़ाइल में से पत्र फाड़ दिया तो वहीं शिक्षक द्वारा पत्र फाड़ने का आरोप बाबू पर लगाया गया । लेकिन इस पूरे मामले में दोनो शासकीय कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय के नियमो को खूंटी पर टांगते हुए दोनो लड़ते नजर आये वहीं बाबू के द्वारा शिक्षक को कार्यालय में भी बंद किया गया । और यह तमाशा लोग देखते रहे । अब देखना है शिक्षा विभाग इन हाईवोल्टेज ड्रामे पर कर्मचारियों पर क्या लगाम लगाता है या ये सब देखकर भी अनजान बना रहेगा ..... सवाल कई है क्या कोई भी शासकीय कर्मचारी ऐसे कार्यालय में पत्र को फाड़ सकता है या आरोप लगाए गए है अगर सच मे फाड़ा है तो शिक्षा विभाग के जिम्मेदार क्या कार्यवाही करेंगे ......????
- भितरवार -- खबरों की निगरानी ... बीईओ कार्यालय पर शिक्षक और बाबू में हुआ विवाद ... कार्यालय की मर्यादा टांगी खूंटी पर -- शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले भूले शिष्टाचार --- कार्यालय में ही हुआ विवाद , लड़ते नजर आये लोगो ने देखा तमाशा करीब 20 मिनट चलती रही तू तू में में ,एक दूसरे को देते रहे धमकी -- बीईओ कार्यालय बाबू ने शिक्षक पर लगाये सरकारी कागजी पत्र फाड़ने का आरोप , तो शिक्षक ने कहा ये तो बाबू ने खुद फाड़ा ... कर रहा है अभद्रता -- लोग देखते रहे तमाशा करीब 20 मिनट चला ड्रामा -- भितरवार -- मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केरुआ में शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कोमल प्रसाद बाथम बुधवार को दोपहर में बीईओ कार्यालय पहुंचा जहाँ अंदर कार्यालय में उपस्थित बाबु कमल किशोर पाठक से उसकी बहस हो गयी और दोनो कार्यालयों की मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक दूसरे पर चीखते नजर आये जब मामले की जानकारी ली तो बाबू ने बताया कि शिक्षक कोमल प्रसाद की सीएम हेल्पलाइन पर कोई शिकायत चल रही है जिसका पत्र बीईओ सर के द्वारा भेजा गया उस शिकायती पत्र को पावती लेकर पत्र इन्हें दिया गया लेकिन 15 मिनट बाद शिक्षक ने फ़ोटो खींचने के नाम पर पावती पत्र दोबारा ले लिया और पत्र को ले जाने की कोशिश की जब मैने शिक्षक को रोका तो इसने हाथ से झपटकर फ़ाइल में से पत्र फाड़ दिया तो वहीं शिक्षक द्वारा पत्र फाड़ने का आरोप बाबू पर लगाया गया । लेकिन इस पूरे मामले में दोनो शासकीय कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय के नियमो को खूंटी पर टांगते हुए दोनो लड़ते नजर आये वहीं बाबू के द्वारा शिक्षक को कार्यालय में भी बंद किया गया । और यह तमाशा लोग देखते रहे । अब देखना है शिक्षा विभाग इन हाईवोल्टेज ड्रामे पर कर्मचारियों पर क्या लगाम लगाता है या ये सब देखकर भी अनजान बना रहेगा ..... सवाल कई है क्या कोई भी शासकीय कर्मचारी ऐसे कार्यालय में पत्र को फाड़ सकता है या आरोप लगाए गए है अगर सच मे फाड़ा है तो शिक्षा विभाग के जिम्मेदार क्या कार्यवाही करेंगे ......????1
- दतिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन जी को शुभकामनाएं एवं बधाई।1
- शास्त्रों में इस महिला की राय1
- राजा बड़ौनी फिर से चर्चे में लोकेंद्र अहिरवार उर्फ नेताजी को बंधक बनाकर पीटा वीडियो बनवाकर वायरल किया1
- कोलारस में सुनार की दुकान चोरी की गई 1करोड़ 53 लाख की 46 किलो चांदी के साथ दो आरोपी अमन रावत और अभिषेक रावत को किया गिरफ्तार1
- कथाओं पर बैन लगना चाहिए ASP नेता दामोदर यादव ने फिर दिया एक बड़ा बयान........1
- ग्वालियर के रेलवे ट्रैक पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, सुसाइड करने की जिद्द पर अड़ा,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..1
- शिवपुरी : करैरा से बेजुवान की बफादारी का वीडियो हुआ वायरल1