Shuru
Apke Nagar Ki App…
शास्त्रों में इस महिला की राय
Satish Parihare
शास्त्रों में इस महिला की राय
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- करैरा :लगेज के किराए को लेकर महिला के साथ बदसुलूकी कर मारपीट करने वाला कनेक्टर पंहुचा सलाखों के पीछे! सुंनारी चौकी क्षेत्र में किराए को लेकर महिला के साथ मारपीट करने वाले कंडक्टर को चौकी प्रभारी ने पकड़ा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा जेल!1
- यह भाजपा ने गलत कानून बनाया है1
- झांसी में मोठ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बनकर तैयार हुए ओवरब्रिज का बुधवार को लोकार्पण हो गया। लगभग 29 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनकर तैयार हुए इस ओवरब्रिज का गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने लोकार्पण किया। इस ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम ने किया है। इसके बन जाने से मोठ से समथर के बीच आवाजाही सुलभ हो जाएगी और ट्रेनों के आवागमन से सड़क यातायात प्रभावित नहीं होगा।4
- झांसी के बबीना में रामलला मंदिर उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ पर बबीना में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान बबीना। श्री रामलला मंदिर, अयोध्याधाम के उद्घाटन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर बबीना स्थित श्री रामजानकी मंदिर में 21 व 22 जनवरी 2026 को दो दिवसीय सनातनी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी को प्रात: 9 बजे गणेश मंदिर से श्री रामजानकी मंदिर तक शोभायात्रा निकलेगी, जिसके पश्चात 11 बजे से झांसी म्यूजिकल पार्टी द्वारा संगीतमय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ होगा तथा चांदी के कपाट व पोशाक श्रृंगार अर्पित किए जाएंगे। 22 जनवरी को सायं 4 से 8 बजे तक भंडारा प्रसादी व भजन संध्या आयोजित होगी। आयोजन श्रीमती सुमन साहू (राम चमेली) एवं स्व. हरदयाल साहू पचोभैया द्वारा किया जा रहा है। रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- झांसी। जनपद झांसी में विभिन्न यूट्यूबरों द्वारा खुद को आर्थिक लाभ अर्जित करने के फर्जी कूट रचित इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों का उपयोग करने तथा बिना अनुमति के गांवों में चुनावी चौपाल लगाकर शांतिप्रिय ग्रामीण क्षेत्रों में वैमनस्ता द्वेषभावना फैलाने से हो रही विवादित स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने ओर अवैध चुनावी चौपालों पर रोक लगाने की मांग को लेकर झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जनपद झांसी में काफी समय से शासन प्रशासन ओर पत्रकारिता मीडिया का तालमेल काफी अच्छा रहा, जिसके चलते जनहित में समाज हित में कई सराहनीय कार्य भी हुए है। लेकिन कुछ वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने ओर अवैध धन उगाही के इरादे से यूट्यूब पोर्टल वाले आ धमके है। यह यूट्यूबर पोर्टल/ फेसबुक पेज वाले अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर शासन प्रशासन की छवि धूमिल करने ओर खुद को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए एक पक्षीय खबर प्रसारित कर जन सामान्य में बेमानस्ता फैला रहे, लोगों में अपनी दुश्मनिया कराने से नहीं चूक रहे है। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद भी पुलिस द्वारा केवल इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठन्डे बस्ते में डाल दिए जाते है ऐसे लोगों के खिलाफ जो बिना तथ्य के आधार पर किसी के भी खिलाफ किसी की भी बाइट लेकर आपसी लोगों में रंजिश पैदा कराते है, ओर शासन की छवि भी धूमिल कराने से बाज नहीं आते। पुलिस ओर जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते इन लोगों ने एक गिरोह तैयार कर लिया ओर लगातार ऐसी घटनाओं को कर रहे। कुछ घटनाओं को बिंदुवार संक्षेप में ज्ञापन के माध्यम से बताई है। पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया के अभी हाल ही में 18/10/2025 को एक जालसाजी के मामले में मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर की पुलिस झांसी आकर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सामने से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। इस दौरान आरोपी पक्ष ने ग्वालियर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने परिचित के कुछ यूट्यूब पोर्टल वालों को बुलाकर ग्वालियर पुलिस की यूट्यूब पोर्टल वालों के ऑन कैमरे पर जमकर बेइज्जती की थी अभद्रता की थी, इसके बाद आरोपी पक्ष ने चौकी विश्विद्यालय ओर थाना नवाबाद में भी इन्हीं यूट्यूबरों के इशारे पर पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास ओर हंगामा भी किया था, इस घटना में आरोपी पक्ष के साथ आठ दस यूट्यूबर भी शामिल थे, जिन्होंने यह घटना अपने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर पुलिस ओर सरकार की छवि धूमिल करने तथा झूठी खबर चलाकर पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपी पक्ष को छुड़ाने का प्रयास किया था। इस संबंध में मध्यप्रदेश की जिला ग्वालियर के थाना झांसी रोड पुलिस ने थाना नवाबाद में आरोपी पक्ष ओर यूट्यूबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इन कर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। क्योंकि यह फेसबुक संचालक, यूट्यूबर संचालक खुद को बचाने के लिए किसी भी पत्रकार संगठन में घुस कर पदाधिकारी बन जाते है। पत्रकारों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि देखने में आता है कि पुलिस या जिला प्रशासन के यहां ज्ञापन, शिकायत करने आने वाले फरियादियों से उनकी खबर चलाकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर कार्य करवाने का एवज में पैसे लेकर बिना किसी ठोस सबूत के विपक्षियों का शिकायत कर्ता से बार बार नाम बुलवा कर उसे अपनी खबर के माध्यम से बदनाम करते है, यह यूट्यूबर चंद पैसों की लालच में बिना किसी ठोस सबूत साक्ष्य के किसी की भी बाइट लेकर किसी को भी भू माफिया, गैंगस्टर, शातिर अपराधी, बलात्कारी, बालू माफिया, गुंडा आदि बना देते है। ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासनिक कार्यालय में यूट्यूबरों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। उन्होंने मांग करते हुए बताया कि अभी हाल ही में देखने में आया समाजसेवी ओर जमीन कारोबारियों का जमीनों को लेकर चल रहे आपसी मन मुटाव के बाद समन्वय हो गया। जिस पर इन लोगों से अवैध धन उगाही न होने पर इन्हें भू माफिया बताकर इन सभी के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की। जिसकी शिकायत समाज सेवी ने कोतवाली थाना में इनके खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन यह शिकायत ठंडे बस्ते में डाल दी। जिससे ऐसे यूट्यूबर ओर फेसबुक संचालकों के हौंसले बुलंद है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि देखने में आया है कि यह अवैध धन उगाही करने वाले यूट्यूबर पोर्टल, फेसबुक संचालक गिरोह बनाकर चलते है, किसी के यहां कोई बेसमेंट खुद रहा हो तो वहां मौके पर पहुंच कर उसकी वीडियो ग्राफी करते फिर उसकी अपने कूट रचित संसाधनों से बने यूट्यूब पोर्टल, फेसबुक पेज पर वीडियो वायरल करते है, अगर फिर भी बेसमेंट खुदवाने वाला इनके झांसे में नहीं आया तो यह लोग जेडीए विभाग, खनिज विभाग में जेई ओर सर्किल अधिकारी से मिलकर साठगांठ कर लिखित शिकायत देकर अवैध रुपए मांगने का दबाव बनाते है। ऐसे युटुब पोर्टल, फेसबुक पेज संचालकों द्वारा सरकारी विभागों में दी जाने वाली शिकायतों पर उनसे यह पूछा जाए कि आपको इस निर्माण से क्या परेशानी है आप उनके पड़ोसी तो है नहीं फिर शिकायत क्यों लिखकर दे रहे। सभी विभागों को निर्देशित किया जाए ऐसी शिकायतों पर कार्यवाही से पहले जांच करें। पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया कि यह यूट्यूब पोर्टल, फेसबुक पेज संचालक झांसी शहर ही नहीं देहात के इलाकों में कस्बों में भी गिरोह बनाकर पहुंच जाते है वहां सरकारी राशन की दुकान, गौशालाओं, ग्राम पंचायतों में घुसकर वीडियोग्राफी कर उन सभी लोगों को ब्लैकमेल करते है, ओर सरकारी राशन की दुकान वालों को डरा धमका कर उनसे हर माह की किस्त बांधने पर खबर न चलाने की बात करते है। अभियान चलाकर ऐसे गिरोह के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि झांसी जनपद में कुछ फेसबुक पेज, यूट्यूबर संचालक गिरोह कई अपने आप को आर्थिक लाभ पहुंचाने, अवैध धन उगाही करने के लिए कई वर्षों से शान्ति के बतावरण को दूषित करने ओर राजनीतिक विवाद बढ़ाने के लिए ग्रामीण चौपाल लगाना शुरू कर दी है। यह चौपालों में यह लोग बिना किसी जिला प्रशासन को सूचना दिए ओर बिना किसी जिला प्रशासन से अनुमति लिए चौपाल लगाकर वहां ग्रामीणों को एकत्रित कर चुनावी चौपाल लगा रहे है, इन चौपालों में माइक कैमरा के आगे लोगों अपनी अपनी दुश्मनी निकालने, तथा शरारती तत्व क्षेत्र का वर्मतावरण दूषित करने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते है, जिसे यह लोग प्रसारित करते है जो पूर्णतः गलत है। इनके इन कृत्यों से आगामी पंचायत चुनाव से पहले ही लोगों में आपसी रंजिश बढ़ने लगी है, एक दूसरे को चोर साहूकार बनाने में जुटे हुए है। ऐसी अवैध चौपालों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से झांसी जनपद में कुछ फेसबुक, यूट्यूब संचालक लगातार तथ्य विहीन भ्रामक खबरे प्रसारित कर अवैध धन उगाही कर रहे ओर शासन, प्रशासन के साथ साथ देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार समाज को भी बदनाम कर छवि धूमिल कर रहे है। पत्रकारों ने संपूर्ण प्रकरण को गंभीरता से लेकर मजिस्ट्रेट जांच कराकर ऐसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू, राम गोपाल शर्मा, राम नरेश यादव, अश्वनी मिश्रा, राजेश चौरसिया, बालेंद्र गुप्ता, सुल्तान आब्दी, दीपक त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, राजीव सक्सेना, ब्रिजेश साहू, भूपेंद्र रायकवार, दीपक चौहान, नवीन यादव,रवि साहू, दीप चंद्र चौबे, रोहित झा, कलाम कुरैशी, मोहम्मद आफरीन, परमेंद्र सिंह, अरविंद भार्गव, नवीन कुमार वर्मा, मनीष अली, राहुल कोस्टा, समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।1
- Post by शिवानी राजपूत1
- *थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी गौरव यौगी को गिरफ्तार किया ।* पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार से अपराध करने की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक आज 18.01.2026 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर एक व्यक्ति अबैध कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान केन्द्रीय विध्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर पहुचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का खङा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौरव यौगी पुत्र किशोरी लाल योगी उम्र 22 साल नि0 ग्राम चरखा थाना भितरवार ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर अपनी कमर मे दाहिने तरफ पेंट में एक देशी 315 बोर की (कट्टा) रखे हुये पाया गया तथा एक जिन्दा कारतूस मिला, कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 39/26 धार 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि राधेश्याम शिवहरे, आर. 900 विकाश भराद्वाज, आर. 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1165 मत्स्येन्द्र सिहं थाना करैरा की मुख्य भूमिका रही।1
- करेरा - महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का ज़ो वीडियो वायरल,बस कंडेक्टर महेन्द्र रावत निवासी मसूदपुर ने जिस महिला के साथ अभद्रता की थी सुनिए क्या बोली1
- राजा बड़ौनी फिर से चर्चे में लोकेंद्र अहिरवार उर्फ नेताजी को बंधक बनाकर पीटा वीडियो बनवाकर वायरल किया1