Shuru
Apke Nagar Ki App…
Samudra manthan peanayam at Dolam with Shree chitar lal ji.
Jagdish Chandra Sharma
Samudra manthan peanayam at Dolam with Shree chitar lal ji.
- User3281Sikar, Rajasthan🙏13 hrs ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- Samudra manthan peanayam at Dolam with Shree chitar lal ji.1
- विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन छीपाबड़ौद- छीपाबड़ौद के खजूरिया गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आरंभ कलशयात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस हनुमान जी मंदिर पर समाप्त हुई। हनुमान मंदिर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र मालव ने की। मातृशक्ति प्रतिनिधि रमा नागर उपस्थित थी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमा नागर ने कहा कि सनातन धर्म ऐसा धर्म है, जो दुनिया को हर प्रकार का ज्ञान देता है। सनातन धर्म वैज्ञानिकता पर आधारित धर्म है, विदेशी वैज्ञानिक भी अंत में सनातन धर्म के अध्यात्म के साथ ही जुड़े। मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि मां शक्ति का रूप है, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का काम करें। उनको मशीन न बनाकर व्यावहारिक ज्ञान दें। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने समाज के परिवारों में भजन भोजन सामूहिक करने का आग्रह किया व खजूरिया गांव को प्रभात ग्राम की घोषणा की। छीतर मालव ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। व प्रभात ग्राम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।संयोजक राजेंद्र मालव ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का आकर्षण छोटे बच्चों की जीवंत महापुरुषों की झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम1
- *सौगंध होजरी छबड़ा सभी प्रकार के लेडीस स्टोल के होलसेलर रिंकू सुमन अजमेरा 9116476576,, 8302101009*1
- *सौगंध होजरी छबड़ा सभी प्रकार के लेडीस स्टोल के होलसेलर रिंकू सुमन अजमेरा 9116476576,, 8302101009*1
- मध्य प्रदेश ओलंपिक खेलो एमपी यूथ गेम्स का हुआ भव्य शुभारंभ गुना प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव, खेल और युवा कल्याण विभाग संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पीटीआई तथा शिक्षक एवं प्रभारी जिला खेल अधिकारी दुर्गेश सक्सेना उपस्थित रहे । जिला स्तर पर फुटबॉल रास्सा कसी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन्ग टेनिस क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी, पिट्ठू, शतरंज आदि खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। मध्य प्रदेश ओलंपिक खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के खेलों के शुभारंभ पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही विशेष जोर दे रही है, खेल में कोई हारता नहीं है। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति सविता अरविन्द गुप्ता ने कहा कि खेल सभी के लिए बहुत जरूरी हैं बच्चों को खेलता देख मुझे अपना बचपन याद आ जाता है।3
- Radha Radha Krishna bhajan Mantra 108 Mantra1
- फतेपुर स्थित कथा पंडाल में सादगी की मिसाल, मंत्री मदन दिलावर ने महिला मजदूरों संग जमीन पर बैठकर खाई मक्का की रोटी... रामगंजमंडी के फतेहपुर रीको क्षेत्र स्थित कथा पंडाल स्थल पर मंगलवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का सादगी भरा और आत्मीय व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। पंडाल निर्माण में जुटी महिला मजदूरों से बातचीत के दौरान महिलाओं ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री महाराज से मिलने की इच्छा जताई। इस पर मंत्री दिलावर ने मुस्कुराते हुए आश्वासन दिया कि वे सौ प्रतिशत सभी महिलाओं को महाराज से मिलवाएंगे। मंत्री की बात सुनते ही मजदूर महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मंत्री ने अपने अंदाज में कहा कि आज से था सब माहरी बहनिया और बुआ छो। बातचीत के दौरान एक महिला मजदूर ने अपना टिफिन मंत्री को दिया। इसे स्वीकार करते हुए मंत्री दिलावर जमीन पर ही बैठ गए और मक्का की रोटी व मिर्च के साथ भोजन किया। मंत्री की इस सादगी और अपनत्व को देखकर महिलाएं भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मंत्री होकर भी हमारे बीच बैठकर हाथ की बनी रोटी खाना बड़ी बात है। भोजन के बाद मंत्री दिलावर ने महिलाओं का आभार जताया और उनके गांव-घर, परिवार व हालचाल की जानकारी ली।1
- *सौगंध होजरी छबड़ा सभी प्रकार के लेडीस स्टोल के होलसेलर रिंकू सुमन अजमेरा 9116476576,, 8302101009*1