आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों के हाथ पांव फूले, नहीं करा सके कोटेदार का चयन ! अयोध्या: देव कुमार पांडेय मिल्कीपुर( ब्लाक) क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सरूरपुर में कोटेदार के चयन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर चयन करने पहुंचे ब्लॉक कर्मियों पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर कार्यवाही लिखने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर जानकर , बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत ने बैठक स्थगित करते हुए आगामी चार सितंबर को पुनः ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित किए जाने की घोषणा की। बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरूरपुर के कोटेदार की मृत्यु के बाद से ग्राम पंचायत तेंधा के कोटेदार श्रवण कुमार पाठक की दुकान से कोटा संबद्ध चल रहा है। ग्राम पंचायत के नए कोटेदार के चयन को लेकर जिलाधिकारी की ओर से पिछड़ी जाति हेतु कोटेदार का पद आरक्षित भी कर दिया गया है। जिसको लेकर उच्च न्यायालय लखनऊ में वाद भी लंबित है। नए कोटेदार चयन हेतु कई बार ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गई परंतु कोरम अपूर् होने के चलते बैठकें स्थगित कर दी गई। बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे कोटेदार चयन हेतु बैठक शुरू हुई। जहां मौजूद ग्रामीणों के हस्ताक्षर कार्यवाही रजिस्टर पर कराए गए। ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी रविंद्र यादव एवं विपक्षी प्रत्याशी जमुना प्रसाद महरा ने दावेदारियां पेश की। एडीओ पंचायत एस के राव ने आगामी 4 सितंबर तिथि सुनिश्चित करते हुए बृहस्पतिवार की कार्रवाई स्थगित किए जाने की घोषणा की, तब जाकर उग्र एवं आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर कुमारगंज थाने से भारी पुलिस फोर्स एवं पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रामनरेश गुर्जर, एवं अन्य ब्लॉक कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों के हाथ पांव फूले, नहीं करा सके कोटेदार का चयन ! अयोध्या: देव कुमार पांडेय मिल्कीपुर( ब्लाक) क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सरूरपुर में कोटेदार के चयन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर चयन करने पहुंचे ब्लॉक कर्मियों पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर कार्यवाही लिखने का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर जानकर , बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत ने बैठक स्थगित करते हुए आगामी चार सितंबर को पुनः ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित किए जाने की घोषणा की। बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरूरपुर के कोटेदार की मृत्यु के बाद से ग्राम पंचायत तेंधा के कोटेदार श्रवण कुमार पाठक की दुकान से कोटा संबद्ध चल रहा है। ग्राम पंचायत के नए कोटेदार के चयन को लेकर जिलाधिकारी की ओर से पिछड़ी जाति हेतु कोटेदार का पद आरक्षित भी कर दिया गया है। जिसको लेकर उच्च न्यायालय लखनऊ में वाद भी लंबित है। नए कोटेदार चयन हेतु कई बार ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गई परंतु कोरम अपूर् होने के चलते बैठकें स्थगित कर दी गई। बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे कोटेदार चयन हेतु बैठक शुरू हुई। जहां मौजूद ग्रामीणों के हस्ताक्षर कार्यवाही रजिस्टर पर कराए गए। ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी रविंद्र यादव एवं विपक्षी प्रत्याशी जमुना प्रसाद महरा ने दावेदारियां पेश की। एडीओ पंचायत एस के राव ने आगामी 4 सितंबर तिथि सुनिश्चित करते हुए बृहस्पतिवार की कार्रवाई स्थगित किए जाने की घोषणा की, तब जाकर उग्र एवं आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर कुमारगंज थाने से भारी पुलिस फोर्स एवं पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रामनरेश गुर्जर, एवं अन्य ब्लॉक कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- आज अपने वार्ड में जनता जनार्दन को ट्राई साइकिल एवं विशाल कंबल वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपका सेवक आशीष श्रीवास्तव सभासद।1
- विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य द्वारा हुआ बाबा लंगड़ दास समाधि स्थल का शिलान्यास। आप सभी द्वारा निर्माण में सहयोग का आश्वासन। खबर बाबा लंगड दास समाधी स्थल ककरहिया(खजुरीपुर) जाना ग्राम सभा की है रविवार की सुबह 9:00 बजे आप सभी अपने समय अनुसार बाबा के दिव्य स्थल पर पहुंच कर, जिसका नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर व निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले शेर बहादुर शेर के साथ समिति अध्यक्ष चिंतामणि सिंह मौजूद रहे जिसमें नींव पूर्व में खुदी थी ।जिसका शिलान्यास गोसाईगंज विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य लोक गायक रामस्वरूप फैजाबादी,(तारुन चतुर्थ)के द्वारा ईट रखकर आगे के निर्माण का श्री गणेश किया। सामाजिकता और संपन्नता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी भाई रामशरण मिस्त्री जो राजमिस्त्री का कार्य बहुत ही ढंग से करते हैं आपने अपना शारीरिक परिश्रम के बदले कुछ भी नहीं लेने के लिए निः शुल्क कार्य करने की स्वयं जिम्मेदारी संभाली। वहीं विधायक प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की संपूर्ण बाबा की स्मारक स्थल पर जो छत लगेगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं वहन करेंगे। तथा जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी द्वारा₹2100 का निर्माण में सहयोग राशि प्रदान किए तथा और भविष्य में आवश्यकता होने पर सहयोग हम देते रहेंगे। बताते चलें की जाना निवासी इलेक्ट्रिक के कुशल मैकेनिक मनोज वर्मा ने 11 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की वही 50 से अधिक तादाद में लोगों के लिए चाय पानी मीठा अतिथियों के स्वागत के लिए फूल माला आदि का भरपूर व्यवस्था अपने हृदय की आनंद गहराइयों से समर्पित कर साहब लाल सिंह ने जो एक कुशल इलेक्ट्रिक व स्टेबलाइजर के मिस्त्री हैं। आपकी दुकान जाना बाजार में है, का परम सहयोग रहा। इस मौके पर मेला अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान जाना शेर बहादुर शेर , राजकुमार सिंह, राम अंजोर पाल , चौड़ा सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह ,रामपाल सिंह ,शिवपाल सिंह ,भरत लाल सिंह, ओमप्रकाश बाबा ,जयप्रकाश सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सनी सिंह, शक्ति सिंह ,जुल्म सिंह, साहब लाल सिंह ,मनोज वर्मा, गुलाब सिंह दयाशंकर सिंह आदि के साथ विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी मौजूद रहे। पब्लिक शुरू एप्स न्यूज़ के लिए दुर्गा सिंह की रिपोर्ट2
- दिल्ली 4 पुश्ता करतार नगर खजूरी में खाटू श्याम भगवान जी का शोभा यात्रा निकला गया।।।।।1
- वर्ष 2026 हेतु ग्रापए कार्यकारिणी का हुआ गठन1
- देवा महादेवा के तर्ज पर आयोजित पलिया विराट पशु मेला का शुभारंभ मेला में मनोरंजन के कई साधन होंगे उपलब्ध बाराबंकी। जनपद के तहसील हैदरगढ़ के सुबेहा क्षेत्र में पलिया पशु मेला एवं नुमाइश का सोमवार को शुभारंभ हुआ। देवा महादेवा महोत्सव की तर्ज पर आयोजित इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत कृष्णानंद भारती और क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, नगर अध्यक्ष सुबेहा देवीदीन रावत, चौधरी हुमायूं हुसैन, हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, मनोज मिश्रा और मंडल अध्यक्ष सुबेहा रणवीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पलिया पशु मेला के प्रबंधक जावेद आलम ने बताया कि यह मेला 30 दिसंबर तक चलेगा। मेला प्रबंधक जावेद आलम ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। मेला कमेटी ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिसमें जगह-जगह स्वयंसेवकों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं। बाहर से आने वाले व्यापारियों और आगंतुकों के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जावेद आलम ने बताया कि मेले में 24 और 25 दिसंबर को कुश्ती के मुकाबले आयोजित होंगे। इनमें सुविख्यात पहलवान जावेद गनी का मुकाबला भूटान के चिम चिम डोगरा से होगा। इसके अतिरिक्त, पहलवान मौसम अली और देवा थापा के बीच भी एक रोमांचक कुश्ती देखने को मिलेगी। मेले में उच्च प्रजाति के दुधारू पशु आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें अमृतसर की नस्लदार गायें, पंजाब की पड़िया और हरियाणा की भैंसें शामिल हैं। काबुल के बलूथरा नस्ल के घोड़े और उनके बच्चे, साथ ही जयपुर के बकरी के बच्चे भी यहां खरीद-फरोख्त के लिए उपलब्ध होंगे। मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, नाच नौटंकी किस्सा और सर्कस भी मेले का हिस्सा होंगे। इसके अलावा,सहारनपुर के प्रसिद्ध फर्नीचर की दुकानें और तिब्बत के ऊनी वस्त्र भी यहां उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि मेला प्रबंधक जावेद आलम ने मेले में आए मुख्य अतिथि महंत कृष्णानंद भारती, व क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत का अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद रहे।3
- कुत्ता काटने से इंसान हुआ पागल1
- #भाजपा से मुख्य मंत्री मोहन यादव ने ब्राम्हण और सवर्णों के ऊपर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी मोहन यादव ने पुलिस से लाठी चार्ज करवाई और वाटर कैनन के बौछारकरवाई कड़के के ठंड में #संतोष वर्मा को बर्खास्त करने और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के लिए आज सवर्ण और ब्राम्हणों ने मुख्य मंत्री आवास का घेराव कर संतोष वर्मा के खिलाफ आंदोलन किया था आज जी भरकर सवर्णों को ठंडी में पानी सींच कर पिटवा दिए भाजपा से मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री हिसाब बराबर कर रहे CM साहब 🔥🔥1
- आप सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि आप वीडियो को जमकर शेयर करिए क्योंकि आपका असली हथियार आपका मोबाइल है। जनता को पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है वास्तविक?1