logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

नगर कांग्रेस ने शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन, समाधान नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी रिपोर्टर - रितिक सरगरा, आबूरोड आबूरोड। नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड ने शहर की ज्वलंत जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी अनिल झिंगोनिया को ज्ञापन देकर समस्याओ के शीघ्र निराकरण की मांग की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरगिस कायमखानी ने ज्ञापन बताया कि आबूरोड नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना 132 परिवारों को अभी तक पहली किश्त प्राप्त नही हुई है वहीं 72 परिवारों को चार माह से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक दूसरी किश्त नही मिली है जिससे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। पालिका में 123 परिवारों को शौचालयांे बनाने के लिए एक भी किश्त प्राप्त नही हुई है। नगरपालिका में 465 से अधिक पट्टो की फाईले लंबित पडी है। नगरपालिका में 122 आवासीय भवन निर्माण स्वीकृति व 138 से अधिक नामांतरण लंबित चल रहे है जिसको लेकर आमजन नगरपालिका के चक्कर काट रहे है। आबूरोड शहर में जगदीश चौराहे से गांधीपार्क तक मुख्य बाजार खोदकर रख दिया जिससे अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये है। सिवरेज कार्य को लेकर मुख्य मार्गो पर बडे बडे खड्डे छोड दिये है जिससे कभी भी कोई बडा हादसा होने की सम्भवना है। मुख्य अम्बाजी जाने वाले मार्ग से पारसी धर्मशाला तक मुख्य नाला को सफाई के नाम पर खोलकर छोड दिया गया जिसमें आये दिन वाहन चालक व राहगीर गिरकर चौटिल हो रहे है। सिवरेज कार्य को लेकर बडी लापरवाही की गई है। शहर के गांधीनगर, घोसी मौहल्ला, भिश्ती मौहल्ला, मानपुर आवासीय कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, आकराभट्टा, केशरगंज, मुख्य बाजार की विभिन्न गलियां सिवरेज कार्य के दौरान लाईन बिना कनेक्ट किये रोड बना दिये गये है। शांतिकुंज पार्क के सामने मुख्य मार्ग पर नाले तक छोटी नाली के निर्माण कार्य को कई माह से रोक दिया गया है उसे शीघ्र बनाया जाए। सिवरेज कार्य को लेकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर बनाये गये सडक के दोनो तरफ ब्लॉक नही लगाये गये, वार्डो में क्रॉस, नाली निर्माण कार्य की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में भेदभाव कर अन्य वार्डो में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। गणेश कॉलोनी की तरफ जाने वाले मुख्य नाले पर सुरक्षा दीवार, अर्बुद स्कूल से लेकर सांतपुर स्कूल तक जाने वाले मुख्य मार्गो पर हाई मास्क लाईट तीन माह से बंद पडी हुई है जिसें तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए, बडी पानी की टंकी के पास केशरगंज में सामुदायिक भवन का कार्य आधा अधूरा बीच में ही छोड दिया गया है। शहर के मुख्य बाजार में गांधीपार्क स्थित है लेकिन देखरेख व विकास के अभाव में जर्जर होता जा रहा है जिसे सुज्जित किया जाए। कायमखानी ने ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका आबूरोड द्वारा पिछले पांच वर्षो में प्रतिबंधित सडक सीमा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में भू उपयोग परिवर्तन किये गये है। नगरपालिका द्वारा मिश्रित व वाणिज्यिक स्वीकृति पुराने सडक मापदंडो के अनुसार जारी कर दिये है जबकि जोनल प्लान लागू होने के बाद नये नियमों व नये मापदंडो के अनुसार मिश्रित एवं वाणिज्यिक पट्टे जारी किये जाने थे। इनकी जांच की जाए। नगरपालिका द्वारा पिछले पांच वर्षो के दौरान दर्जनो की संख्या में मिश्रित व वाणिज्यिक स्वीकृति के नाम पर शहर के मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग, गली, मौहल्लो में भी कॉम्पलैक्स की स्वीकृति जारी कर दी गई है जिसमें पार्किंग की कोई व्यवस्था नही की गई है ऐसे में पूरे शहर की जनता व आने वाले पर्यटक ट्राफिक जाम से परेशान है। पालिका ने पार्किग के प्रावधानों के विपरित जाकर पार्किग शुल्क के नाम पर पिछले पांच वर्ष में करोडो रूपये की वसूली की है। लेकिन पूरे शहर में एक भी पार्किग स्थल स्थापित नही किया गया है जो शहर की संबसे बडी ज्वलंत समस्या बन गई है। शहर के मुख्य पार्को की स्थिति बदहाल है पूरे सिरोही जिले में सबसे बडा पार्क नगरपालिका आबूरोड में शांतिकुंज पार्क है जो लगभग 16 बीघा भूमि पर पार्क है फिर भी आम जनता को इस पार्क में न तो मनोरंजन की सुविधा है, न कोई खानपान की स्टॉल है, न कोई रोशनी की व्यवस्था है विकास के नाम पर केवल दीवारे उची कर दी है और बेतरतीब तरीके से ब्लॉक टाईल्स के पाथ वे बना दिये है जिससे पार्क की दशा बिखर गई है। शहर के मुख्य स्थान पर 16 बीघा भूमि पार्क के स्थान पर आवंटित है जिसे आमजनता के लिए आधुनिक रूप विकसित किया जाना चाहिए। नगरपालिका आबूरोड में पिछले पांच वर्षो में प्रमुख रूप सेे स्टोर शाखा और सफाई शाखा में करोडो रूपये का भ्रष्टाचार हुआ है। लाईटो के नाम पर करोडे रूपए खर्च किये गए है, अनेक सामग्री तो नगरपालिका में आई ही नही और उनका लाखों का भुगतान कर दिया गया है एवं रोशनी व्यवस्था के लिए खरीदी गई रोड लाईट डुप्लीकेट व निर्धारित कम्पनी के स्थान पर घटिया लोकल कम्पनी की खरीदी गई है। इसी प्रकार सफाई शाखा में कभीं कचरा उठाने के नाम पर तो कभी नाला सफाई व कभी अन्य कार्यो के नाम पर करोडो रूप्ये का फर्जी भुगतान किया गया। स्टोर शाखा व सफाई शाखा के पूरे पांच वर्ष में किये गये कार्यो की कमेटी बनाकर जांच की जाए एवं खरीद की गई सामग्री व किये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन किया जाए। ज्ञापन में उक्त संबंधित समस्याओं का सात दिन में निराकरण करने की मांग की। सात दिवस में निराकरण नही होने पर नगर कांग्रेस कमेटी आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बंजारा, संगठन महामंत्री कांतिलाल परिहार, सागरमल अग्रवाल, धर्मेश जैन, दिलावर पठान, पूजा राणा, सुरेश बंजारा, जितेन्द्र बंजारा, कैलाश माली, रमेश कच्छावा, नवीन सांखला, जितेन्द्र परिहार तरतोली, दिलीप पारवानी, शाहरूख कायमखानी, गोविंद सिंह लोधा, शकील कुरैशी, देवाराम मेघवाल, योगेश वाधवानी, आकाश चौहान, कमल अग्रवाल, दिनेश प्रजापत, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र जोशी, विकास सिंह, कनक सिंह राजपूत, पवन कुमार, पप्पन पठान, माधव मारू सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।

5 hrs ago
user_Ritik Sargara
Ritik Sargara
Journalist Abu Road, Sirohi•
5 hrs ago
8befc307-6e70-491b-ac9e-c6f11393f18b

नगर कांग्रेस ने शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन, समाधान नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी रिपोर्टर - रितिक सरगरा, आबूरोड आबूरोड। नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड ने शहर की ज्वलंत जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी अनिल झिंगोनिया को ज्ञापन देकर समस्याओ के शीघ्र निराकरण की मांग की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरगिस कायमखानी ने ज्ञापन बताया कि आबूरोड नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना 132 परिवारों को अभी तक पहली किश्त प्राप्त नही हुई है वहीं 72 परिवारों को चार माह से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक दूसरी किश्त नही मिली है जिससे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। पालिका में 123 परिवारों को शौचालयांे बनाने के लिए एक भी किश्त प्राप्त नही हुई है। नगरपालिका में 465 से अधिक पट्टो की फाईले लंबित पडी है। नगरपालिका में 122 आवासीय भवन निर्माण स्वीकृति व 138 से अधिक नामांतरण लंबित चल रहे है जिसको लेकर आमजन नगरपालिका के चक्कर काट रहे है। आबूरोड शहर में जगदीश चौराहे से गांधीपार्क तक मुख्य बाजार खोदकर रख दिया जिससे अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये है। सिवरेज कार्य को लेकर मुख्य मार्गो पर बडे बडे खड्डे छोड दिये है जिससे कभी भी कोई बडा हादसा होने की सम्भवना है। मुख्य अम्बाजी जाने वाले मार्ग से पारसी धर्मशाला तक मुख्य नाला को सफाई के नाम पर खोलकर छोड दिया गया जिसमें आये दिन वाहन चालक व राहगीर गिरकर चौटिल हो रहे है। सिवरेज कार्य को लेकर बडी लापरवाही की गई है। शहर के गांधीनगर, घोसी मौहल्ला, भिश्ती मौहल्ला, मानपुर आवासीय कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, आकराभट्टा, केशरगंज, मुख्य बाजार की विभिन्न गलियां सिवरेज कार्य के दौरान लाईन बिना कनेक्ट किये रोड बना दिये गये है। शांतिकुंज पार्क के सामने मुख्य मार्ग पर नाले तक छोटी नाली के निर्माण कार्य को कई माह से रोक दिया गया है उसे शीघ्र बनाया जाए। सिवरेज कार्य को लेकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर बनाये गये सडक के दोनो तरफ ब्लॉक नही लगाये गये, वार्डो में क्रॉस, नाली निर्माण कार्य की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में भेदभाव कर अन्य वार्डो में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। गणेश कॉलोनी की तरफ जाने वाले मुख्य नाले पर सुरक्षा दीवार, अर्बुद स्कूल से लेकर सांतपुर स्कूल तक जाने वाले मुख्य मार्गो पर हाई मास्क लाईट तीन माह से बंद पडी हुई है जिसें तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए, बडी पानी की टंकी के पास केशरगंज में सामुदायिक भवन का कार्य आधा अधूरा बीच में ही छोड दिया गया है। शहर के मुख्य बाजार में गांधीपार्क स्थित है लेकिन देखरेख व विकास के अभाव में जर्जर होता जा रहा है जिसे सुज्जित किया जाए। कायमखानी ने ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका आबूरोड द्वारा पिछले पांच वर्षो में प्रतिबंधित सडक सीमा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में भू उपयोग परिवर्तन किये गये है। नगरपालिका द्वारा मिश्रित व वाणिज्यिक स्वीकृति पुराने सडक मापदंडो के अनुसार जारी कर दिये है जबकि जोनल प्लान लागू होने के बाद नये नियमों व नये मापदंडो के अनुसार मिश्रित एवं वाणिज्यिक पट्टे जारी किये जाने थे। इनकी जांच की जाए। नगरपालिका द्वारा पिछले पांच वर्षो के दौरान दर्जनो की संख्या में मिश्रित व वाणिज्यिक स्वीकृति के नाम पर शहर के मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग, गली, मौहल्लो में भी कॉम्पलैक्स की स्वीकृति जारी कर दी गई है जिसमें पार्किंग की कोई व्यवस्था नही की गई है ऐसे में पूरे शहर की जनता व आने वाले पर्यटक ट्राफिक जाम से परेशान है। पालिका ने पार्किग के प्रावधानों के विपरित जाकर पार्किग शुल्क के नाम पर पिछले पांच वर्ष में करोडो रूपये की वसूली की है। लेकिन पूरे शहर में एक भी पार्किग स्थल स्थापित नही किया गया है जो शहर की संबसे बडी ज्वलंत समस्या बन गई है। शहर के मुख्य पार्को की स्थिति बदहाल है पूरे सिरोही जिले में सबसे बडा पार्क नगरपालिका आबूरोड में शांतिकुंज पार्क है जो लगभग 16 बीघा भूमि पर पार्क है फिर भी आम जनता को इस पार्क में न तो मनोरंजन की सुविधा है, न कोई खानपान की स्टॉल है, न कोई रोशनी की व्यवस्था है विकास के नाम पर केवल दीवारे उची कर दी है और बेतरतीब तरीके से ब्लॉक टाईल्स के पाथ वे बना दिये है जिससे पार्क की दशा बिखर गई है। शहर के मुख्य स्थान पर 16 बीघा भूमि पार्क के स्थान पर आवंटित है जिसे आमजनता के लिए आधुनिक रूप विकसित किया जाना चाहिए। नगरपालिका आबूरोड में पिछले पांच वर्षो में प्रमुख रूप सेे स्टोर शाखा और सफाई शाखा में करोडो रूपये का भ्रष्टाचार हुआ है। लाईटो के नाम पर करोडे रूपए खर्च किये गए है, अनेक सामग्री तो नगरपालिका में आई ही नही और उनका लाखों का भुगतान कर दिया गया है एवं रोशनी व्यवस्था के लिए खरीदी गई रोड लाईट डुप्लीकेट व निर्धारित कम्पनी के स्थान पर घटिया लोकल कम्पनी की खरीदी गई है। इसी प्रकार सफाई शाखा में कभीं कचरा उठाने के नाम पर तो कभी नाला सफाई व कभी अन्य कार्यो के नाम पर करोडो रूप्ये का फर्जी भुगतान किया गया। स्टोर शाखा व सफाई शाखा के पूरे पांच वर्ष में किये गये कार्यो की कमेटी बनाकर जांच की जाए एवं खरीद की गई सामग्री व किये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन किया जाए। ज्ञापन में उक्त संबंधित समस्याओं का सात दिन में निराकरण करने की मांग की। सात दिवस में निराकरण नही होने पर नगर कांग्रेस कमेटी आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बंजारा, संगठन महामंत्री कांतिलाल परिहार, सागरमल अग्रवाल, धर्मेश जैन, दिलावर पठान, पूजा राणा, सुरेश बंजारा, जितेन्द्र बंजारा, कैलाश माली, रमेश कच्छावा, नवीन सांखला, जितेन्द्र परिहार तरतोली, दिलीप पारवानी, शाहरूख कायमखानी, गोविंद सिंह लोधा, शकील कुरैशी, देवाराम मेघवाल, योगेश वाधवानी, आकाश चौहान, कमल अग्रवाल, दिनेश प्रजापत, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र जोशी, विकास सिंह, कनक सिंह राजपूत, पवन कुमार, पप्पन पठान, माधव मारू सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।

More news from राजस्थान and nearby areas
  • राज चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाया युवा दिवस विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित रेवदर। करोटी मार्ग पर स्थित राज चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल असाव में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन उत्साह से किया गया। प्रधानाचार्य अभिषेक बटेसर ने बताया कि विद्यालय में बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक खेताराम, कैलाश कुंवर, निशा जोशी, खुशी सोनी, माही सोनी व निकिता जोशी ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी सहित उनका विद्यार्थियों के जीवन में महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश दान चारण ने किया । निर्णायक की भूमिका कैलाश कुंवर और डिम्पल सेन ने निभाई । विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रस्साकशी, मानसिक परीक्षण, श्रुतिलेख, दौड़, जलेबी कूद, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, क्रिकेट इत्यादि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक जितेन्द्र संत, श्रीचंद बाटड़, जेताराम चौधरी, जयंती सोलंकी, टविंकल कंवर, ममता, सारिका कंवर, योगिता चौधरी मौजूद रहे। यह रहे परिणाम गायन में रिक्षिता राणावत, राहुल दान और देवांशी चौधरी, भाषण में भावेश बाटड़, स्वरूप चारण और कुलदीप व जसपाल, श्रुतलेख हिन्दी सीनियर वर्ग में दीपक, विनोद और पायल चारण, अंग्रेजी में दीपक, चिराग और हिमांशी, आईक्यू टेस्ट में काजल, मरुधर और दिलीप, श्रुतलेख हिंदी जूनियर वर्ग में किंजल, एडलिन और महिपाल, अंग्रेजी में युवराज, आयुष्मान और वामांशी, आइक्यू टेस्ट में युवराज वर्षा और प्रिंस, श्रुतलेख हिंदी केजी ग्रुप में नक्ष, काव्या-इशांत और आराध्या, अंग्रेजी में कृत्वी, कार्तिक-महावीर और प्रेरणा-विधि, स्टोरी में अखेदान, जसवंत और जगाराम-अरविंद, जलेबी कूद में हनीश, वीरभद्र-विपुल और विधि, दौड़ छात्र सीनियर में विकास, देवीसिंह और करण, छात्रा में पायल चारण, देवांशी और पायल चौधरी, दौड़ जूनियर छात्र में नक्ष, वीरभद्र और नैतिक, छात्रा में कृत्वी, जानवी और आराध्या, बोरा कूद में छात्र विकास, दीपक और करण-मोहित, छात्रा में देवांशी, जानवी और धर्मिष्ठा, म्यूजिकल चेयर में देवांशी और मयंक, मेंढक दौड़ छात्र जनक, लेखांशु और वीरेंद्र-जसपाल, छात्रा में संजना, कनिष्का और छवि, थ्री लेग रेस छात्रा में भूमिका-चंद्रिका व साहिबा-निशा, जानवी-जीनल और सिमरन-जानवी, छात्र में वीरेंद्र-आयुष, गोपाल-करण और अभ्युदय-विनयपाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
    4
    राज चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाया युवा दिवस 
विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
रेवदर। करोटी मार्ग पर स्थित राज चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल असाव में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन उत्साह से किया गया। प्रधानाचार्य अभिषेक बटेसर ने बताया कि विद्यालय में बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
विद्यालय के शिक्षक खेताराम, कैलाश कुंवर, निशा जोशी, खुशी सोनी, माही सोनी व निकिता जोशी ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी सहित उनका विद्यार्थियों के जीवन में महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश दान चारण ने किया । निर्णायक की भूमिका कैलाश कुंवर और डिम्पल सेन ने निभाई ।
विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रस्साकशी, मानसिक परीक्षण, श्रुतिलेख, दौड़, जलेबी कूद, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, क्रिकेट इत्यादि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक जितेन्द्र संत, श्रीचंद बाटड़, जेताराम चौधरी, जयंती सोलंकी, टविंकल कंवर, ममता, सारिका कंवर, योगिता चौधरी मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम 
गायन में रिक्षिता राणावत, राहुल दान और देवांशी चौधरी, भाषण में भावेश बाटड़, स्वरूप चारण और कुलदीप व जसपाल, श्रुतलेख हिन्दी सीनियर वर्ग में दीपक, विनोद और पायल चारण, अंग्रेजी में दीपक, चिराग और हिमांशी, आईक्यू टेस्ट में काजल, मरुधर और दिलीप, श्रुतलेख हिंदी जूनियर वर्ग में किंजल, एडलिन और महिपाल, अंग्रेजी में युवराज, आयुष्मान और वामांशी, आइक्यू टेस्ट में युवराज वर्षा और प्रिंस, श्रुतलेख हिंदी केजी ग्रुप में नक्ष, काव्या-इशांत और आराध्या, अंग्रेजी में कृत्वी, कार्तिक-महावीर और प्रेरणा-विधि, स्टोरी में अखेदान, जसवंत और जगाराम-अरविंद, जलेबी कूद में हनीश, वीरभद्र-विपुल और विधि, दौड़ छात्र सीनियर में विकास, देवीसिंह और करण, छात्रा में पायल चारण, देवांशी और पायल चौधरी, दौड़ जूनियर छात्र में नक्ष, वीरभद्र और नैतिक, छात्रा में कृत्वी, जानवी और आराध्या, बोरा कूद में छात्र विकास, दीपक और करण-मोहित, छात्रा में देवांशी, जानवी और धर्मिष्ठा, म्यूजिकल चेयर में देवांशी और मयंक, मेंढक दौड़ छात्र जनक, लेखांशु और वीरेंद्र-जसपाल, छात्रा में संजना, कनिष्का और छवि, थ्री लेग रेस छात्रा में भूमिका-चंद्रिका व साहिबा-निशा, जानवी-जीनल और सिमरन-जानवी, छात्र में वीरेंद्र-आयुष, गोपाल-करण और अभ्युदय-विनयपाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
    user_Lokesh Soni
    Lokesh Soni
    Journalist आबू रोड, सिरोही, राजस्थान•
    8 hrs ago
  • पिंडवाड़ा,सिरोही पिंडवाड़ा मुख्य बाजार में एक खड़ी बाइक से अचानक आने लगा धुआं अचानक धुआं आने के बाद आस पास में मचा हड़कंप वहीं स्थानीय खड़े लोगों ने बाइक पर पानी डालकर बुझाई आग लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला वरना आग ले लेती विकराल रूप
    1
    पिंडवाड़ा,सिरोही
पिंडवाड़ा मुख्य बाजार में एक खड़ी बाइक से अचानक आने लगा धुआं 
अचानक धुआं आने के बाद आस पास में मचा हड़कंप 
वहीं स्थानीय खड़े लोगों ने बाइक पर पानी डालकर बुझाई आग 
लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला 
वरना आग ले लेती विकराल रूप
    user_Jitendra Agarwal
    Jitendra Agarwal
    Journalist Pindwara, Sirohi•
    9 hrs ago
  • सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
    1
    सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार
सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया।
असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी
दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान  कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई।
प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई।
मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल
पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई।
महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना ।
पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है।
ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
    user_Journalist arif Pathan
    Journalist arif Pathan
    Journalist पिंडवाड़ा, सिरोही, राजस्थान•
    14 hrs ago
  • सिरोही रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना
    1
    सिरोही
रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर
अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना
    user_REPORTER RJ24
    REPORTER RJ24
    Local News Reporter सिरोही, सिरोही, राजस्थान•
    20 hrs ago
  • अब साल में मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है। बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।
    3
    अब साल में  मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री
आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। 
वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा।
उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है।
बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं।  
बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव
प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।
    user_Raghuveer Singh Solanki
    Raghuveer Singh Solanki
    Journalist Raniwara, Jalore•
    8 hrs ago
  • *अब साल में मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री* *आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव* जालोर, 12 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। *वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल* प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है। बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। *बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव* प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।
    1
    *अब साल में  मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री*
*आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव*
जालोर, 12 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। 
*वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल*
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा।
उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है।
बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं।  
*बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव*
प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    10 hrs ago
  • अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल बाली कि जिला मिटिंग का आयोजन हुआ जिला महामन्त्री हितेश माली ने बताया कि संगठन की जिला मिटिंग रामदेव जी मंदिर गौ शाला परिषर , रोल्डा रडावा बाली में आयोजित हुई गौशाला संचालक संत श्री महेंद्र नाथ जी महाराज का सानिध्य रहा कार्यकर्म की अध्यक्षता राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने की राम धुन और साधु संतों के आशीर्वाद साथ जिला मिटिंग का आगाज हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने गाव गाव में हनुमान चालीसा करवाने का लक्ष्य जो लिया था उस लक्ष्य के करीब जल्दी पहुंचने वाले हैं हमारा एक लक्ष्य था और आगे भी यही रहेगा गाव गाव हनुमान चालीसा हो और सनातन धर्म की अलख जगी रहे हर गाव कॉलोनी मे साप्ताहिक मिलन केंद्र जिसमें हनुमान चालीसा, राम धुन, शिव स्त्रोत,गणेश स्तुति , चंडी पाठ का आयोजन जरूर होना चाहिए संगठन का आगामी 24-25 फरवरी को अखिल भारतीय सम्मेलन जो उज्‍जैन में आयोजित होने जा रहा है उस सम्मेलन की रूपरेखा जिला और तहसील अधिकारियों के समक्ष रखी जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख लालाराम प्रजापत ने गौ माता की सेवा में तत्पर रहने की अपील की और गौ शाला में सहयोग देने के लिए कहा जिला महामन्त्री हितेश माली ने नये पदो की घोषणा की जिसमे पदम सिंह जिला मंत्री गौ रक्षा, रवीन्द्र ओझा को हिंदू एडवोकेट फोरम के तहसील अध्यक्ष पद,मदन पर्वत गोस्वामी एएचपी बाली तहसील उपाध्‍यक्ष, सुमेर सिंह तहसील गौ सेवा संगठन मंत्री, गंगा सिंह राजपुरोहित बारवा इकाई अध्यक्ष, मंथन सा चौहान आरसीपी महाविद्यालय प्रमुख सादडी, कृष्ण परमार आरसीपी महाविद्यालय सहप्रमुख, प्रकाश सरेल बारवा संगठन मंत्री, नारायण लाल छीपा बारवा मंडल उपाध्यक्ष, कमलेश चौधरी सादड़ी नगर प्रवासी संघ अध्यक्ष, अमृत पुरी सादडी नगर प्रवासी संघ उपाध्यक्ष, पद की जिम्मेदारी दी इस मिटिंग मे हितेश माली जिला महामन्त्री, लालाराम प्रजापत जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, जिला अध्यक्ष भवर लाल वैष्णव, पदम सिंह जिला गौ रक्षा प्रमुख, कीक सिंह जिला उपाध्यक्ष, राम पाल मेवाड़ा, प्रभुराम मादा देसुरी तहसील अध्यक्ष, चंपालाल वैष्णव तहसील सत्संग प्रमुख,परेश सोनी सादड़ी नगर मंत्री, हितेन्द्र सा मेवाड़ा सादड़ी नगर अध्यक्ष,गौरव प्रजापत सादड़ी नगर गौ रक्षा प्रमुख, आदि मौजुद थे
    1
    अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल बाली कि जिला मिटिंग का आयोजन हुआ जिला महामन्त्री हितेश माली ने बताया कि संगठन की जिला मिटिंग रामदेव जी मंदिर गौ शाला परिषर , रोल्डा रडावा बाली में आयोजित हुई 
गौशाला संचालक संत श्री महेंद्र नाथ जी महाराज का सानिध्य रहा
कार्यकर्म की अध्यक्षता  राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने की
राम धुन और साधु संतों के आशीर्वाद साथ जिला मिटिंग का आगाज हुआ 
क्षेत्रीय अध्यक्ष भवर लाल चौधरी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने गाव गाव में हनुमान चालीसा करवाने का लक्ष्य जो लिया था उस लक्ष्य के करीब जल्दी पहुंचने वाले हैं हमारा एक लक्ष्य था और आगे भी यही रहेगा गाव गाव हनुमान चालीसा हो और सनातन धर्म की अलख जगी रहे
हर गाव कॉलोनी मे साप्ताहिक मिलन केंद्र जिसमें हनुमान चालीसा, राम धुन, शिव स्त्रोत,गणेश स्तुति , चंडी पाठ का आयोजन जरूर होना चाहिए 
संगठन का आगामी 24-25 फरवरी को अखिल भारतीय सम्मेलन जो उज्‍जैन में आयोजित होने जा रहा है उस सम्मेलन की रूपरेखा जिला और तहसील अधिकारियों के समक्ष रखी
जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख लालाराम प्रजापत ने गौ माता की सेवा में तत्पर रहने की अपील की और गौ शाला में सहयोग देने के लिए कहा 
जिला महामन्त्री हितेश माली ने नये पदो की घोषणा की 
जिसमे पदम सिंह जिला मंत्री गौ रक्षा, रवीन्द्र ओझा को हिंदू एडवोकेट फोरम के तहसील अध्यक्ष पद,मदन पर्वत गोस्वामी एएचपी बाली तहसील उपाध्‍यक्ष, सुमेर सिंह तहसील गौ सेवा संगठन मंत्री,  गंगा सिंह राजपुरोहित बारवा इकाई अध्यक्ष, मंथन सा चौहान आरसीपी महाविद्यालय प्रमुख सादडी, कृष्ण परमार आरसीपी महाविद्यालय सहप्रमुख, प्रकाश सरेल बारवा संगठन मंत्री,  नारायण लाल छीपा बारवा मंडल उपाध्यक्ष, कमलेश चौधरी सादड़ी नगर प्रवासी संघ अध्यक्ष, अमृत पुरी सादडी नगर प्रवासी संघ उपाध्यक्ष, पद की जिम्मेदारी दी
इस मिटिंग मे हितेश माली जिला महामन्त्री, लालाराम प्रजापत जोधपुर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख, जिला अध्यक्ष भवर लाल वैष्णव, पदम सिंह जिला गौ रक्षा प्रमुख, कीक सिंह जिला उपाध्यक्ष, राम पाल मेवाड़ा, प्रभुराम मादा देसुरी तहसील अध्यक्ष, चंपालाल वैष्णव तहसील सत्संग प्रमुख,परेश सोनी सादड़ी नगर मंत्री, हितेन्द्र सा मेवाड़ा सादड़ी नगर अध्यक्ष,गौरव प्रजापत सादड़ी नगर गौ रक्षा प्रमुख, आदि मौजुद थे
    user_मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
    मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
    Journalist बाली, पाली, राजस्थान•
    12 hrs ago
  • कमलेश मेटाकास्ट के प्रस्तावित खनन के विरोध में सर्व समाज पूर्ण मजबूती से एकजुट। सिरोही जिले का जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज ने 28 जनवरी के महाआंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन। सिरोही। सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना की एक महत्वपूर्ण आम सभा बैठक ग्राम भीमाना के श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, तो वही श्री क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना की एक महत्वपूर्ण आमसभा का बैठक का आयोजन समाज के भवन में किया गया। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें दोनों बैठकों में दोनों समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। 12 गांवों की स्थिति पर हुई गंभीर चर्चा बैठक में पिण्डवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वाटेरा, भीमाना, भारजा एवं रोहिड़ा क्षेत्र के लगभग 12 गांवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सौंपे गए, धरना-प्रदर्शन एवं जन आंदोलन भी किए गए, लेकिन अब तक परियोजना को निरस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है। जल-जमीन और पर्यावरण पर खतरे की आशंका बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जलस्रोतों, कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भूमिगत जल स्तर गिरेगा, खेती प्रभावित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। 28 जनवरी को होगा बड़ा जन आंदोलन। बैठक में जानकारी दी गई कि खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज – 36 कौम द्वारा आगामी 28 जनवरी 2026 को सरगामाता मंदिर के पास एक विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आंदोलन में प्रभावित गांवों के ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज का पूर्ण समर्थन। इस अवसर पर श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना एवं क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के आंदोलन में हर संभव सहयोग किया जाएगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
    2
    कमलेश मेटाकास्ट के प्रस्तावित खनन के विरोध में सर्व समाज पूर्ण मजबूती से एकजुट।
सिरोही जिले का जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज ने 28 जनवरी के महाआंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन।
सिरोही।
सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना की एक महत्वपूर्ण आम सभा बैठक ग्राम भीमाना के श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, तो वही श्री क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना की एक महत्वपूर्ण आमसभा का बैठक का आयोजन समाज के भवन में किया गया। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें दोनों बैठकों में दोनों समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।
12 गांवों की स्थिति पर हुई गंभीर चर्चा
बैठक में पिण्डवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वाटेरा, भीमाना, भारजा एवं रोहिड़ा क्षेत्र के लगभग 12 गांवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सौंपे गए, धरना-प्रदर्शन एवं जन आंदोलन भी किए गए, लेकिन अब तक परियोजना को निरस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है।
जल-जमीन और पर्यावरण पर खतरे की आशंका
बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जलस्रोतों, कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भूमिगत जल स्तर गिरेगा, खेती प्रभावित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया।
28 जनवरी को होगा बड़ा जन आंदोलन।
बैठक में जानकारी दी गई कि खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज – 36 कौम द्वारा आगामी 28 जनवरी 2026 को सरगामाता मंदिर के पास एक विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आंदोलन में प्रभावित गांवों के ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज का पूर्ण समर्थन।
इस अवसर पर श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना एवं क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के आंदोलन में हर संभव सहयोग किया जाएगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
    user_Lokesh Soni
    Lokesh Soni
    Journalist आबू रोड, सिरोही, राजस्थान•
    18 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.