Shuru
Apke Nagar Ki App…
jay.tilvara.khetla.jee
Vishal.kumar
jay.tilvara.khetla.jee
More news from राजस्थान and nearby areas
- बाली में सकल जैन श्रवण महोत्सव का गौरवमयी आगाज़, नगर बना धर्ममय बाली। नगर बाली में सकल जैन श्रवण महोत्सव का भव्य शुभारंभ श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। यह महोत्सव मुनि श्री समयजीवन महाराज के दीक्षा जीवन के 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के पावन उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन जैनाचार्य बाली रत्न, पूज्य आचार्य श्री रत्नसेन सूरीश्वरजी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न हो रहा है। महोत्सव की शुरुआत प्रताप चौक से निकाली गई भव्य रथयात्रा से हुई। रथयात्रा में जैन समाज के महिला-पुरुष, युवा एवं बालक-बालिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। धर्मध्वजाओं, गुरु प्रतिमाओं और मंगल वाद्य यंत्रों से सजी रथयात्रा के दौरान “जय जिनेन्द्र” के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर संतों का भावभीना स्वागत किया गया। रथयात्रा के पश्चात स्थानीय जैन उपाश्रय में धर्मसभा एवं प्रवचन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जैनाचार्य श्री रत्नसेन सूरीश्वरजी महाराज ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख, धन या पद की प्राप्ति नहीं, बल्कि संयम, तपस्या और साधना के माध्यम से आत्मशुद्धि एवं आत्मकल्याण करना है। उन्होंने कहा कि सांसारिक उपलब्धियाँ क्षणिक हैं, जबकि धर्म के मार्ग पर चलकर किया गया पुरुषार्थ ही जीवन की सच्ची सफलता है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पूरे नगर में आध्यात्मिक उल्लास और भक्तिभाव का वातावरण देखने को मिला।1
- बाली पाचलवाड़ मे आयोजित भक्ती संध्या1
- Post by AAP_KA_ADHIKAR1
- जालौर शिवसेना जिला प्रमुख रूप राज पुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को आहोर नगर पालिका भूमि प्रकरण को लेकर ज्ञापन दिया गया, इस दौरान शिवसेना के पदाधिकारी मिश्रीमल परिहार सहित शिव सैनिक रहे मौजूद,4
- **जालोर में झाब ग्राम पंचायत को पंचायत समिति घोषित कर बाद निरस्त करने से लोगों में आक्रोश है** आज जिस प्रकार भाजपा के कार्यकर्ता झाब पंचायत समिति की बहाली को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जालोर के आगे अपनी ही पार्टी की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं,।बैरिकेड्स गिराकर कलेक्ट्रेट में घुसने का किया प्रयास : पुलिस ने भीड़ को किया कंट्रोल, कपड़े उतारकर विधायक के खिलाफ की नारेबाजी। जालोर में झाब ग्राम पंचायत को पंचायत समिति घोषित कर बाद निरस्त करने से लोगों में आक्रोश है। मंगलवार सुबह झाब में 24 ग्राम पंचायतों के हजारों लोग जुटे। 150 से ज्यादों बसों, कार-बाइक से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। पुलिस ने कलेक्ट्रेट के गेट पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया। वहीं ग्रामीणों के वाहनों को डायवर्ट किया गया। आहोर से कलेक्ट्रेट जाने वाले रास्ते को जाम कर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स गिराकर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल कर रोक दिया।बाद में कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर सभी लोग बैठ गए और कलेक्टर को ज्ञापन दिया3
- एक सच्ची घटना है दोस्तों कहते हैं ना कि इंडियन डॉग में भैरू बाबा का वास होता है उनको छाते इंद्रेश जागृत होती है सब दिखता है वह बोलते नहीं है क्योंकि बोल जाते हैं तो फिर अपन समझ जाएंगे ना भगवान का रूप है उसमें इस वीडियो को पूरा देखिए और उनको प्यार कीजिए दोस्तों सब मिलजुल के रहिए और हो सके तो अडॉप्ट कीजिए इंडियन डॉग को कोई खर्चा नहीं आएगा तुम्हारा बिल्कुल फ्री है1
- Post by Gaj Singh2
- #राजु और पर्वत को पुलिस उठा कर ले गई #विधायक1
- उदयपुर जिले के वल्लभनगर नगरपालिका द्वारा नगर की सुंदरता को नया आयाम देते हुए उदाखेड़ा क्षेत्र में निर्मित आकर्षक “स्वागत द्वार” का विधिवत लोकार्पण विधायक उदयलाल डांगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार स्वागत द्वार को नगर की सांस्कृतिक पहचान और आगंतुकों के भव्य स्वागत को ध्यान में रखते हुए विशेष डिजाइन में तैयार किया गया है। विधायक डांगी ने फीता काटकर द्वार का उद्घाटन किया। साथ ही इसे नगर विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। अधिशासी अधिकारी सुनील चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की वेलकम गेट का निर्माण नगर की पहचान को सुदृढ़ करने और क्षेत्र के सौंदर्यकरण के उद्देश्य से किया गया है। लोकार्पण समारोह के दौरान मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी, संयोजक पप्पू लाल गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य खूबीलाल रावत, विधायक प्रतिनिधि पप्पू लाल डांगी, डालचंद गायरी, दिनेश डांगी, प्रेम प्रजापत, देवीलाल, लोगर, किशन लाल डांगी सहित कई जनप्रतिनिधि, नगरपालिका के कार्मिक और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगरपालिका प्रशासन व विधायक का आभार व्यक्त किया। नागरिकों का मानना है कि इस द्वार के निर्माण से वल्लभनगर की गरिमा में वृद्धि होगी।1