Shuru
Apke Nagar Ki App…
अधिवक्ता हितों की लड़ाई: बार काउंसिल चुनाव शुरू लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भागीदारी।
Ashutosh Tiwari
अधिवक्ता हितों की लड़ाई: बार काउंसिल चुनाव शुरू लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भागीदारी।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बेरोजगारी दूर करने हेतु युवा रोजगार महोत्सव का आयोजन हुआ 6 कंपनियों ने भाग लिया#yuva#rojgar#sntnews1
- Post by Rajip Sah1
- kanjush mama1
- #तबादला मेरा कोई हाथ नहीं है... #विधायक #आनंद मिश्रा1
- सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे आर्केस्ट्रा सीओ थाना परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर हुआ शांति समिति का बैठक आयोजित. दरौंदा थाना परिसर मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन शनिवार किया आयोजित किया गया. जिसका नेतृत्व बीडीओ सिम्पी कुमारी सीओ बेद प्रकाश कुमार थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह दौरा किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए सीओ बेद प्रकाश नारायण दौरा पूजा समिति को थाने मे आवेदन देकर अनुमति लेना होगा. इसके साथ ही मूर्ति बिसर्जन के दौरान जातीवाद अश्लील गाना डीजे आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध रहेगा. नियम का उलंघन करने पर करवाई किया जायगा. मौके पर प्रखंड बिकाश पदाधिकारी सिम्पी कुमारी सीओ बेद प्रकाश कुमार थाना अध्यक्ष विकास कु सिंह सहित जदयू नेता विजय प्रसाद वर्मा बीरेंद्र शर्मा बुलु सिंह सहित बिभिन्न गाँव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे.1
- आरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के द्वारा आरा शहर में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के पवन अवसर पर प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिसव के रूप में मनाया जाते हैं। जिसके उपलक्ष्य पर रन फॉर स्वदेशी के तहत स्वदेशी संकल्प दौड़ एक राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण, सेवा-भाव और आत्मनिर्भरता के मूल्यों का विकास करना है। स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत भारत सरकार ने विकसित भारत बनाने के उपलक्ष में कार्यक्रम को प्रस्तावित किया है। इस कार्यक्रम के उद्देश्य सभी भारतवासियों को स्वदेशी वस्तुओं अपनाने और स्वदेशी खान पान की जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को मूलरूप से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के नेतृत्वता जिला अध्यक्ष विभु जैन ने की। रन फॉर स्वदेशी सह स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत आर रमना मैदान के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, मठिया मोड़,शिवगंज मोड़, जेल रोड, गोपाली चौक, धर्मन चौक, टाउन थाना होते हुए आरा रमना मैदान में समापन किया गया। जिसमें शहर के हजारों युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भारत माता की जयकारों से कार्यक्रम में युवाओं के बीच जोश भरते हुए कहा रन का स्वदेशी कार्यक्रम स्वदेशी मंच ने भारतवर्ष के अंदर सभी युवा, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सभी फिजिकल अकैडमी को आमंत्रित किया है। आओ मिलकर जय जय स्वदेशी का उद्घोष करें। और बाजार से जो भी सामान हम खरीदने जाते हैं। वह भारतीय हो और भारत में ही निर्मित हो तथा हम खुद की बनाई हुई सामानों का उत्पाद बढ़ाने में विश्वास रखें। उन्होंने कहा की जो सामान विक्रेता है। वैसे विक्रेता जो अपने माथे पर टोकनी रख के समान बेचते हैं। वैसे लोग से हमें सामान लेने का कार्य करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि हम सभी भारतीय अपने प्राचीन संस्कृति सभ्यताओं से दूर हो रहे हैं आज हम सभी विकसित भारत की ओर संकल्पित होने से पहले स्वदेशी अपनाने की संकल्प लेनी होगी। आज आरा शहर के तमाम युवाओं को इस कार्यक्रम में देखकर बहुत खुशी हो रही है जैसे लग रहा है कि हमारी शहर एक कदम स्वदेशी की ओर बढ़ा रहा है।4
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- अधिवक्ता हितों की लड़ाई: बार काउंसिल चुनाव शुरू लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भागीदारी।1