Shuru
Apke Nagar Ki App…
Vijay Gonge
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- *बालाघाट-बैहर मार्ग के रुपझर घाटी के पास चलते ट्रक में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी, घण्टो लगा रहा जाम, रात्रि 09 से 10 बजे के बीच की है घटना,,*1
- कटंगी में अन्य राज्य से आयी 01 ट्रक धान जब्त की गई कटंगी एसडीएम श्री केसी ठाकुर ने बताया कि नेहलेसरा चेक पोस्ट पर 11 जनवरी को वाहनों की जांच के दौरान अन्य राज्य से धान लेकर आ रहे 01 ट्रक को जब्त किया गया है। इस ट्रक को कटंगी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। इस धान को आयात करने वाले साकेत फूड्स एवं आनंद परबाईलिंग उद्योग के संचालक से कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने तक यह धान पुलिस अभिरक्षा में रखी जाएगी, ताकि इसका समर्थन मूल्य पर विक्रय किये जाने की संभावना न रहे। अधिक मात्रा में किसानों का धान तौले जाने पर 03 केंद्रो के प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल करने के कारण कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। इनमें धान उपार्जन केंद्र सेवती, मजगांव एवं बोदा केंद्र के उपार्जन प्रभारी शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत उपार्जन केंद्र सेवती, परसवाडा विकासखंड के उपार्जन केंद्र मजगांव एवं बोदा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों से अधिकांश बोरियों में 800 ग्राम तक अधिक धान की तौल की गई है। इन केंद्रो की जांच के दौरान पोर्टल पर दर्ज खरीदी की मात्रा और केंद्र पर उपलब्ध बोरियों की संख्या के आधार पर धान की अतिरिक्त मात्रा पायी गई है। जिस पर सेवती केंद्र के प्रभारी दामोदर पांचे, मजगांव केंद्र के प्रभारी सुनिल चौधरी एवं बोदा केंद्र के प्रभारी ओमकार एड़े के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये गए है।1
- बेहद दुःखद - निःशब्द महाराष्ट्र के सतारा में 8 घंटे पहले की पैदा हुई बेटी, स्ट्रेचर पर पत्नी, तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान की अंतिम विदाई l वीर सपूत #प्रमोद_जाधव को शत शत नमन!! #Maharashtra1
- जिले के कान्हा नेशनल पार्क के पास मोच स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कार में अचानक लगी आग, बाल बाल बच्चे कर में सवार पर्यटक जिले के कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित मोचा में रविवार को शाम 6:30 बजे पेट्रोल पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल भरवाने आई पर्यटकों की खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में छत्तीसगढ़ के पर्यटक सवार थे। आग लगते ही कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मौजूद लोगों ने जलती कार को धक्का देकर पेट्रोल पंप परिसर से बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।1
- मंडला में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त! कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में सड़क किनारे हटाया गया अतिक्रमण ..... मंडला शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन का अमला रविवार को सड़कों पर उतरा। अभियान के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण हटवाए गए। इस कार्रवाई का उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना और आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। ....1
- मंडला :- मंडला जिला इकाई द्वारा आज 11 जनवरी को मनाया गया सहकार भारती का स्थापना दिवस आज के कार्यक्रम में सभी सदस्य प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया अपना उद्बोधन कार्यकम हुआ रोनित खाना खजाना रेस्टोरेंट में।1
- shita.raptan.crikeat.trphi1
- *कटँगी के नहलेसरा चेकपोस्ट पर 02 ट्रकों से 66 टन धान जब्त,सरकारी केंद्रों पर खपाने की थी तैयारी,कलेक्टर बालाघाट के अगले आदेश तक यह धान प्रशासन की रहेगी अभिरक्षा में,अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप,,,,*1