Shuru
Apke Nagar Ki App…
"कहिंजर पंचायत में मनरेगा घोटाले की जड़ में बैठे अफसरों— अब तुम्हारी ‘हजारी’ नहीं चलेगी! फर्जी फोटो, फर्जी नाम से जनता का हक लूटने वाले हर जिम्मेदार की 'सुपारी' अब जनता ने ले ली है। समाज तक मीडिया हर घोटाले की परत खोलकर रखेगा — चाहे तुम ऊपर तक कितने भी बचाव-तंत्र में क्यों न छुपे हो। अब जनता सवाल करेगी, अब लूट का हिसाब पब्लिक मंच पर होगा!" --- समाज तक मीडिया परिचय + संपर्क: समाज तक मीडिया — जनता की आवाज, जमीनी पत्रकारिता का निडर मंच संपादक: विजय प्रताप सिंह 📞 मोबाइल: 7985372828 ☎️ लैंडलाइन: 0535-2988112 🌐 वेबसाइट: www.samajtak.com 📧 ईमेल: samajtak01@gmail.com ▶️ https://youtu.be/s3TRYng2ybc
SAMAJ TAK
"कहिंजर पंचायत में मनरेगा घोटाले की जड़ में बैठे अफसरों— अब तुम्हारी ‘हजारी’ नहीं चलेगी! फर्जी फोटो, फर्जी नाम से जनता का हक लूटने वाले हर जिम्मेदार की 'सुपारी' अब जनता ने ले ली है। समाज तक मीडिया हर घोटाले की परत खोलकर रखेगा — चाहे तुम ऊपर तक कितने भी बचाव-तंत्र में क्यों न छुपे हो। अब जनता सवाल करेगी, अब लूट का हिसाब पब्लिक मंच पर होगा!" --- समाज तक मीडिया परिचय + संपर्क: समाज तक मीडिया — जनता की आवाज, जमीनी पत्रकारिता का निडर मंच संपादक: विजय प्रताप सिंह 📞 मोबाइल: 7985372828 ☎️ लैंडलाइन: 0535-2988112 🌐 वेबसाइट: www.samajtak.com 📧 ईमेल: samajtak01@gmail.com ▶️ https://youtu.be/s3TRYng2ybc
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जिला मेरठ🚨 सरधना में दोस्त को गोली मारने का लाइव वीडियो घर से बुलाकर फहीम को तमंचे से मारी गोली, हथेली के आर-पार निकली गोली । वीडियो में आरोपी उवैश फायरिंग करता दिखाई दे रहा …तीसरे युवक ने बनाया वारदात का वीडियो वीडियो वायरल होते ही इलाके में मची सनसनी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पुलिस ने किया वायरल वीडियो का वीडियो का संज्ञान , जांच में जुटी ।1
- गरीबों को आवास न मिलने पर सख्त हुए पूर्व विधायक, बीडीओ को निर्देश—मैदान में उतरकर करें निरीक्षण गरीबों की बात करते हैं जी हां राकेश सिंह दिलों में राज करते हैं Rakesh Singh हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा ग्राम सभा में कीचड़ मुक्त अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण में आवास की समस्या पर सख्त फटकार1
- लखनऊ मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला पुल के पास दर्जनों भेड़ें मरी पड़ी होने की सूचना1
- रामपुर में बोलेरो पर पलटा ट्रक बिजली विभाग के वीडियो की मौत मौके पर पहुंचे पुलिस #viralreelsシ #न्यूज़ #NewsUpdate #UttarPradesh #rampur1
- *पत्रकार बन्धु सम्मान समागम का हुआ आयोजन* नव वर्ष और अमरत्व परम्परा के क्रम में स्तंभकारों का हुआ सम्मान पंडित सिंह जी के जीवन और कार्यशैली पर हुई चर्चा पत्रकार साथियों ने क्विज प्रतियोगिता में भी किया प्रतिभाग स्मृतिशेष विनोद कुमार पंडित सिंह जी के जन्म जयंती के क्रम में आज नगर के सूरज होटल के प्रांगण में संवाददाता बंधु सम्मान समागम का आयोजन किया गया। इस सम्मान समागम कार्यक्रम में जनपद एवं जनपद के बाहर कार्य कर रहे पत्रकार साथियों के साथ स्मृति शेष पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। आयोजक सूरज सिंह द्वारा सम्मान समारोह में आए हुए पत्रकार अतिथियों का सम्मान किया गया और अन्य तरीकों से कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने का भी प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों के कार्य उनकी कार्यशैली और पत्रकारिता के गुणों पर आधारित कट आउट लगाए गए थे तो वहीं पत्रकारिता जीवन की चुनौतियां पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अपनी अपनी स्मृतियां साझा की और स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित किस्सों पर भी चर्चा हुई। होटल के प्रांगण में पूर्व मंत्री पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित होर्डिंग बैनर भी लगाए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सिंह जी के पुत्र और सदर विधानसभा के सभा प्रत्याशी सूरज सिंह ने आए हुए अतिथियों के स्वागत के साथ शुरुआत की वही पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार साथियों के साथ साथ देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, संजय साहू, अफजल खान, शिव संपत सिंह, किसलय तिवारी, शुभी कक्कड़, सचिन सिंह, राम आशीष, विनय सिंह, रीना तिवारी, विक्कू, विशाल गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।3
- *जालौन* *ब्रेकिंग न्यूज़* *जनपद जालौन में दहशत का माहौल देखने को मिला एक युवक को तावा तोड़ मार रहे दर्जनों युवक* *जालौन नगर के चुंगी नम्बर चार पर दबंगों का तांडव, शराब ठेके के पास युवक पर लाठी-डंडों से से हमला* *जालौन जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत औरैया मार्ग स्थित चुंगी नम्बर चार पर खुले शराब ठेके के पास दबंगई की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है* *वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार हमलावर, चेहरे ढककर, युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार करते हुए* *गाली गलौज कर रहे हैं अपराधियों के अनुसार हमलावर युवक पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं* *मारपीट के बाद आरोपी घायल युवक को सड़क पर बेसहारा छोड़कर कार से मौके से फरार हुए* *वीडियो में हमलावरों का बेखौफ और क्रूर अंदाज साफ नजर आ रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया हो* *स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है* *हमले के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दबंगों के आतंक के चलते कोई भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा सका* *घायल युवक को बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया* *घटना की जानकारी मिलते ही वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है* *फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है* *(अब बड़ा सवाल)* *👉 क्या खुलेआम कानून हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई* *👉 कब लगेगा ऐसे अपराधियों पर पुलिस का अंकुश फिलहाल पुलिस जांच मै जुटी हुई है*1
- मैनपुरी में ममता शर्मसार: पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां मैनपुरी। शहर की काशीराम कॉलोनी से एक चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां संगीता अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि मां के अचानक गायब हो जाने से उसके मासूम बच्चे—जिनमें सबसे छोटी महज दो साल की है—घर में अकेले रह गए और मां को याद कर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि संगीता का पति होमको ट्रक चालक है, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान संगीता का संपर्क एक अन्य युवक से हो गया और धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदल गया। प्रेम में इस कदर अंधी हुई संगीता ने न केवल वैवाहिक रिश्तों को तोड़ा, बल्कि मां होने की जिम्मेदारियों को भी दरकिनार कर दिया। परिजनों के अनुसार, जाते-जाते संगीता घर में रखे गहने भी साथ ले गई और पति के नाम पर लिया गया लोन भी अपने साथ समेट ले गई। इस घटना से बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है। यह मामला न सिर्फ वैवाहिक रिश्तों की सच्चाई उजागर करता है, बल्कि ममता, जिम्मेदारी और सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।1
- संग्रामपुर में बड़ी चोरी: रिटायर्ड लेखपाल के घर से लाखों की संपत्ति साफ संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के अंतीपुर गांव में शनिवार देर रात चोरों ने रिटायर्ड लेखपाल शंभू नाथ शुक्ला के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सीढ़ी और रस्सी के सहारे छत पर चढ़े और एक कमरे सहित आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये नकद तथा करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।1
- *लखनऊ ब्रेकिंग* पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप..चौकी में पिटाई के बाद जेल भेजा गया था1