मैनपुरी में ममता शर्मसार: पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां मैनपुरी। शहर की काशीराम कॉलोनी से एक चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां संगीता अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि मां के अचानक गायब हो जाने से उसके मासूम बच्चे—जिनमें सबसे छोटी महज दो साल की है—घर में अकेले रह गए और मां को याद कर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि संगीता का पति होमको ट्रक चालक है, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान संगीता का संपर्क एक अन्य युवक से हो गया और धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदल गया। प्रेम में इस कदर अंधी हुई संगीता ने न केवल वैवाहिक रिश्तों को तोड़ा, बल्कि मां होने की जिम्मेदारियों को भी दरकिनार कर दिया। परिजनों के अनुसार, जाते-जाते संगीता घर में रखे गहने भी साथ ले गई और पति के नाम पर लिया गया लोन भी अपने साथ समेट ले गई। इस घटना से बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है। यह मामला न सिर्फ वैवाहिक रिश्तों की सच्चाई उजागर करता है, बल्कि ममता, जिम्मेदारी और सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
मैनपुरी में ममता शर्मसार: पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां मैनपुरी। शहर की काशीराम कॉलोनी से एक चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां संगीता अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि मां के अचानक गायब हो जाने से उसके मासूम बच्चे—जिनमें सबसे छोटी महज दो साल की है—घर में अकेले रह गए और मां को याद कर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि संगीता का पति होमको ट्रक चालक है, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान संगीता का संपर्क एक अन्य युवक से हो गया और धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदल गया। प्रेम में इस कदर अंधी हुई संगीता ने न केवल वैवाहिक रिश्तों को तोड़ा, बल्कि मां होने की जिम्मेदारियों को भी दरकिनार कर दिया। परिजनों के अनुसार, जाते-जाते संगीता घर में रखे गहने भी साथ ले गई और पति के नाम पर लिया गया लोन भी अपने साथ समेट ले गई। इस घटना से बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है। यह मामला न सिर्फ वैवाहिक रिश्तों की सच्चाई उजागर करता है, बल्कि ममता, जिम्मेदारी और सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
- जिला मेरठ🚨 सरधना में दोस्त को गोली मारने का लाइव वीडियो घर से बुलाकर फहीम को तमंचे से मारी गोली, हथेली के आर-पार निकली गोली । वीडियो में आरोपी उवैश फायरिंग करता दिखाई दे रहा …तीसरे युवक ने बनाया वारदात का वीडियो वीडियो वायरल होते ही इलाके में मची सनसनी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पुलिस ने किया वायरल वीडियो का वीडियो का संज्ञान , जांच में जुटी ।1
- गरीबों को आवास न मिलने पर सख्त हुए पूर्व विधायक, बीडीओ को निर्देश—मैदान में उतरकर करें निरीक्षण गरीबों की बात करते हैं जी हां राकेश सिंह दिलों में राज करते हैं Rakesh Singh हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा ग्राम सभा में कीचड़ मुक्त अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण में आवास की समस्या पर सख्त फटकार1
- पुलिस अभिरक्षा से इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार, दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला 25,000/- रुपये का पुरष्कार घोषित अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर व स्पेशल टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुनः गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध मे-* क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी की बाइट2
- *जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई* दिव्यांग पीड़ित को किस प्रकार तहसील प्रशासन कर रहा प्रताड़ित देखे पूरा वीडियो मानवता की सारी हदे पार *उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर अंतर का जलालपुर तहसील का मामला* Suyash Kumar Mishra 8755777000 9506000647 #suyashkumarmishra #viralpost2025 #MYogiAdityanath #suyashmishra #suyashkumar #india #delhi #अंबेडकरनगर #कटेहरी #photo #viral #UPGovt #UPGovernment #post #FacebookPage #facebook #facebookpost1
- prayagraj ward number 100 atala atar suiya1
- प्रयागराज में डिलीवरी बॉय रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल दुबे ने दो शादियां कीं. एक लव और एक अरेंज. वह दोनों पत्नियों को धोखे में रखता था. नवंबर 2024 में पहली पत्नी खुशबू को पति के फोन से दूसरी शादी (शिवांगी से) का पता चला. दोनों पत्नियों ने मिलकर सराय इनायत थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया.1
- मैनपुरी में ममता शर्मसार: पांच बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां मैनपुरी। शहर की काशीराम कॉलोनी से एक चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां संगीता अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि मां के अचानक गायब हो जाने से उसके मासूम बच्चे—जिनमें सबसे छोटी महज दो साल की है—घर में अकेले रह गए और मां को याद कर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि संगीता का पति होमको ट्रक चालक है, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान संगीता का संपर्क एक अन्य युवक से हो गया और धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदल गया। प्रेम में इस कदर अंधी हुई संगीता ने न केवल वैवाहिक रिश्तों को तोड़ा, बल्कि मां होने की जिम्मेदारियों को भी दरकिनार कर दिया। परिजनों के अनुसार, जाते-जाते संगीता घर में रखे गहने भी साथ ले गई और पति के नाम पर लिया गया लोन भी अपने साथ समेट ले गई। इस घटना से बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है। यह मामला न सिर्फ वैवाहिक रिश्तों की सच्चाई उजागर करता है, बल्कि ममता, जिम्मेदारी और सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।1
- संग्रामपुर में बड़ी चोरी: रिटायर्ड लेखपाल के घर से लाखों की संपत्ति साफ संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के अंतीपुर गांव में शनिवार देर रात चोरों ने रिटायर्ड लेखपाल शंभू नाथ शुक्ला के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सीढ़ी और रस्सी के सहारे छत पर चढ़े और एक कमरे सहित आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये नकद तथा करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।1
- श्री शिवाश्रम कृपा वैदिक ऋषि कुलम् बसिरहा गीतानगर गौरा प्रतापगढ़ के वटुक ब्रम्हचारी ब्राह्मणों को वस्त्र व भोजन पात्र दान आज पूर्वजों की कृपा से वैदिक ऋषिकुलम वशिरहा गौरा प्रतापगढ़ में वटुक ब्रम्हचारी ब्राह्मणों को वस्त्र व भोजन पात्र दान पं देवेन्द्र तिवारी व पं गोविंद तिवारी द्वारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा वटुको को अपने कार्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पं राजमणि त्रिपाठी ने किया ऋषि कुलम के आचार्य पंडित शुभम् शुक्ल ने गुरुकुल के दिन चर्या पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के प्रेरक पं अंजनी कुमार दूबे का सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम में ऋषि कुलम के समस्त आचार्य व वटुक उपस्थित रहे कार्यक्रम क संचालन पं हरिओम प्रकाश मिश्र उपाध्यक्ष बाबा बेलखरनाथ धाम ने किया संस्था के प्रबन्धक पं राज कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया2