Shuru
Apke Nagar Ki App…
KDA पार्क विवाद: महिलाओं से मारपीट और धमकी देने के आरोप, प्रशासन पर सवाल कानपुर के जरौली फेज-2 में KDA के पार्क की ज़मीन पर खुलेआम अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। जिस पार्क में बच्चों की हँसी और बुज़ुर्गों की सैर होनी चाहिए, वहाँ आज दबंगों का कब्ज़ा है। यह सिर्फ ज़मीन का मामला नहीं, यह जनता के अधिकारों की खुली लूट है। अगर आज चुप रहे, तो कल हर पार्क, हर सड़क इसी तरह गायब हो जाएगी। अब सवाल यह है — क्या प्रशासन देख रहा है या अनदेखा कर रहा है? सच के साथ खड़े हों, आवाज़ उठाएँ, शेयर करें। Tag करें 👇 @DIG Commissioner @Divisional Commissioner Kanpur @District Magistrate Kanpur Nagar @Vice Chairman KDA @Kanpur Nagar Nigam स्थान: जरौली फेज-2, कानपुर नगर
ADITYA CHAUDHARI
KDA पार्क विवाद: महिलाओं से मारपीट और धमकी देने के आरोप, प्रशासन पर सवाल कानपुर के जरौली फेज-2 में KDA के पार्क की ज़मीन पर खुलेआम अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है। जिस पार्क में बच्चों की हँसी और बुज़ुर्गों की सैर होनी चाहिए, वहाँ आज दबंगों का कब्ज़ा है। यह सिर्फ ज़मीन का मामला नहीं, यह जनता के अधिकारों की खुली लूट है। अगर आज चुप रहे, तो कल हर पार्क, हर सड़क इसी तरह गायब हो जाएगी। अब सवाल यह है — क्या प्रशासन देख रहा है या अनदेखा कर रहा है? सच के साथ खड़े हों, आवाज़ उठाएँ, शेयर करें। Tag करें 👇 @DIG Commissioner @Divisional Commissioner Kanpur @District Magistrate Kanpur Nagar @Vice Chairman KDA @Kanpur Nagar Nigam स्थान: जरौली फेज-2, कानपुर नगर
- ADITYA CHAUDHARIकानपुर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेशshare kriyee2 days ago
- ADITYA CHAUDHARIकानपुर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश💣2 days ago
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- 🚨 क़ानून के दो चेहरे! 5 साल हो गए… Umar Khalid को न ज़मानत, न ट्रायल की शुरुआत। वहीं कपिल मिश्रा का वीडियो सार्वजनिक। एक पर सख़्ती, तो एक की भक्ति। ये कैसा क़ानून? ⚖️1
- कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित नदी किनारे एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सुबह जब राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पोलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जांच में मृतक की पहचान बहावलपुर निवासी बृजेंद्र कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को कुछ किसान नदी किनारे खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने बहावलपुर गांव के पास नदी किनारे शव पड़ा देखा।यह मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वही इसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। पुलिस जांच में मृतक की पहचान बहावलपुर निवासी 26 वर्षीय पुत्र बृजेंद्र कुमार के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार बृजेंद्र पिछले एक सप्ताह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। उसके भाई महेंद्र ने 28 दिसंबर को मंगलपुर थाने में बृजेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।परिजनों ने बताया कि बृजेंद्र दिबियापुर में कुछ लोगों के साथ एक होटल चलाता था।आपसी मनमुटाव के बाद वह 25 दिसंबर की रात घर लौटा था और काफी परेशान दिख रहा था।26 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे वह अपनी अवेंजर मोटरसाइकिल से बिना बताए घर से निकल गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।2
- #गरीब_जन_कल्याण_फाउंडेशन के द्वारा सफाई कर्मियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों को होगा गर्म कपड़ों का वितरण। अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा कानपुर नगर के बर्रा वार्ड 70 के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय के द्वारा पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित कर किया गया। इस मौके पर वर्ष के प्रारंभ पर सभी को गर्म चाय सहित समोसा वितरित किया गया। अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय ने समाज से अपील करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का उत्थान हो सके। अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि अगर किसी भी तरह नन्हे नौनिहालों को पढ़ाई में पाठ्य सामग्री की दिक्कत आ रही हो तो उन्हें अवश्य बताए उसे जल्द पूरा कराया जाएगा। सचिव वरुण शुक्ला ने बताया कि विगत कई वर्षों से नगर सहित प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर वस्त्र खाद्य एवं पाठ्य सामग्री सहित दवाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर सचिव वरुण शुक्ला कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह सरिता सिंह चंदेल काजल श्रीवास्तव कृष्णकांत गुप्ता पदमिनी शशिकांत सचान सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। #gsa_news #youtube #twitter #playlist #उत्तर_प्रदेश #facebook1
- जय हिन्द जयभारत आप देख रहे हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत समाचार पत्र संवाददाता दिनकर जी कल दिनांक 5 5 जनवरी दिन सोमवार समय लगभग 3:40 पर कानपुर नगर थाना चकेरी हरजिंदर नगर चौराहा से लेकर लाल बंगला जाम की समस्या शासन प्रशासन चुप1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर 9235546395, 87074333291
- मुठभेड़ के संबंध मेंक्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद कुमार चौरसिया द्वारा दी गई बाइट1
- गत दिनों पोस्ट की गई घरौली की वीडियो पर लोगों के उठाए जा रहे सवाल पर यह वीडियो जारी किया गया है । देखें खबर1
- ट्रैफिक पुलिस ने शातिर जेब कतारों को दबोचा. यूपी। कानपुर:झकरकटी बस स्टैंड के पस Tsi दीपक तिवारी,Si शिवपाल सिंह,सिपाही सोनवीर सिंह व होमगार्ड जय प्रकाश यादव ने ऑटो में सवारियों के साथ बैठक शहर भर में लोगों की जेब कटाने वाले शातिरों को धर दबोचा है. पकड़े गये दोनो शातिर जेब कतारों को ट्रैफिक पुलिस ने बाबूपुरवा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. काफी लम्बे समय से ऑटो में सवारी बनकर बैठकर लोगों की जेब कटाने की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम. ट्रैफिक पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर भर में हो रही जमकर प्रशंसा..!!1