Shuru
Apke Nagar Ki App…
गत दिनों पोस्ट की गई घरौली की वीडियो पर लोगों के उठाए जा रहे सवाल पर यह वीडियो जारी किया गया है । देखें खबर
RN Vishwkarma
गत दिनों पोस्ट की गई घरौली की वीडियो पर लोगों के उठाए जा रहे सवाल पर यह वीडियो जारी किया गया है । देखें खबर
- LPFarrukhabad, Uttar Pradesh🙏17 hrs ago
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- कानपुर नगर , उत्तर प्रदेश थाना किदवई नगर अपडेट पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस एक्शन मोड पर दबोचा गया 50,000 का ईनामी अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त दिलीप राय बलवानी है. अभियुक्त दिलीप राय बलवानी को धारा 420/506/386/452/ 120 बी भादवि के तहत किया गया गिरफ्तार. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में व. उप निरीक्षक नीरज द्विवेदी, उप निरीक्षक अंकुश चौधरी, ललित कुमार व कांस्टेबल मोहित ने इस गिरफ्तारी को आंजम दिया.1
- *👆ब्रेकिंग न्यूज़ 🖥️🖥️ प्राइम टीवी चैनल 🖥️🖥️ लेटेस्ट अपडेट उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र से ✍️* *✍️📡--📺prime tv chainal live distric unnao police staition aseewavan 📺--📡🎤* *👉उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र में कार हटाने को लेकर मामूली विवाद हो गया जिसे देखते ही खूनी संघर्षों में बदल गया जिसमें फायरिंग भी हुई इसी दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया (थाना आसीवन क्षेत्र से) ➡️वहीं घायल युवक को स्थानीय सीएचसी मियागंज भर्ती कराया गया जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां इलाज़ के दौरान मौत हो गई ➡️वहीं परिजनों ने पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर एक युवक के घर पर धावा बोलने और फायरिंग करने का लगाया गम्भीर आरोप,जांच में जुटी स्थानीय आसीवन पुलिस✍️ *👉 ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों को प्राइम टीवी चैनल की स्क्रीन पर देखते रहिए सहयोगी क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकार अनिल सिंह चौहान के साथ ✍️* *➡️प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्षेत्रीय संवाददाता (तहसील हसनगंज) ज़िला उन्नाव यूपी* * 👉संपर्क सूत्र मो0न0*📞🪀9569621769*4
- महिला की हत्या कर शव जमीन में दफनाया ,9 महीने बाद खुला राज पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, महिला के गायब होने पर पुत्र ने पुलिस से की शिकायत सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में 9 महीने पहले पति के मृत्यु होने के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला को प्रेमी ने मार कर जमीन में दफना दिया था और महिला के गायब होने की बात उसके पुत्रों को बताई थी। बेटे ने प्रेमी और उसके भाइयों के खिलाफ सजेती थाना में शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने महिला को मार कर शव दफनाने की बात कबूली,जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी के द्वारा बताये गए स्थान की खुदाई की तो वहां पर महिला का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। परिवार के अनुसार दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते अप्रैल माह में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल कटाई के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के बाहर एक नलकूप पर रह रहे थे। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा शामिल नहीं हुई, जिससे बेटे बबलू को शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बबलू ने गोरेलाल से पूछताछ की। आरोप है कि गोरेलाल ने कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी।इस पर बबलू ने सजेती थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जब गोरेलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के बताए गए स्थान पर पुलिस ने देर रात खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कंकाल को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।1
- Post by Uttam Singh1
- फतेहपुर | थाना हुसैनगंज क्षेत्र में गोकशी की घटनाओं पर उबाल, बजरंग दल का प्रदर्शन फतेहपुर ब्यूरो। जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में कथित तौर पर लगातार सामने आ रही गोकशी की घटनाओं को लेकर जनआक्रोश तेज़ होता दिख रहा है। सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के निकट प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गाय के अवशेष मिलने का दावा करते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी मौके पर पहुंचने में देरी हुई और अब तक किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा नहीं किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोकशी की आशंका से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है और ग्रामीणों में भय का माहौल है। प्रदर्शन के मद्देनज़र थाना परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई और पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर जांच का आश्वासन दिया। 🔔 खबर के बीच ND News की अपील कानून-व्यवस्था सबकी जिम्मेदारी है। भावनाओं की जगह संयम, संवाद और कानून को आगे रखें। यदि किसी को अपराध की जानकारी हो, तो वीडियो/फोटो/लोकेशन के साथ प्रमाण पुलिस या ND News तक पहुंचाएं। सच सामने आएगा तो कार्रवाई भी पुख्ता होगी—यही लोकतंत्र की ताकत है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा जनहित में, निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता के साथ—हम सवाल भी पूछेंगे और समाधान भी दिखाएंगे। 👇👇 #बड़ीखबर #Fatehpur #HusainGanj #Gokshi #BajrangDal #PoliceAction #LawAndOrder #CowProtection #NDNews1
- आस्था की अनंत धारा 1000 वर्षों का स्वाभिमान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में सोमनाथ की सांस्कृतिक गौरव यात्रा के साक्षी बने #SomnathSwabhimanParv1
- "दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"1
- ब्रेकिंग फ़तेहपुर.... फतेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी शराब माफिया और गैंगस्टर राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह की संपत्ति को DM फतेहपुर के आदेश के बाद कुर्क किया गया। 3 करोड़ 82 लाख 11 हजार 900 कीमत की कुल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया। जिला प्रशासन ने अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपति को कुर्क करते हुए बोर्ड लगाया। पुलिस फोर्स ने राजस्व टीम की मौजूदगी में डुग्गी पिटवाकर ईंट भट्ठा सहित खाली पड़ी जमीनो को कुर्क किया। धारा 14/1 के तहत गैंगेस्टर पर हुई कार्यवाही।1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे नहर कॉलोनी भारत मुक्ति मोर्चा के प्रथम चरण के आंदोलन में जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान।2