चकरभाठा में बीएसएनल ऑफिस के बाजू में स्थित बाउंड्री वॉल को अज्ञात तत्वों द्वारा तोड़े जाने से परेशान प्रार्थी ने मीडिया के सामने रखी बात शुक्रवार की साम प्रार्थी नरेंद्र शर्मा पिता जनार्दन शर्मा उम्र 60 वर्ष पता ग्राम कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने हमाराह बबका साहू के साथ मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की मेन रोड चकरभाठा में बीएसएनल ऑफिस के बाजू में स्थित मैदान जिसमें क्षेत्र के ऑटो चालक अपने वाहनों को खड़ी करते हैं वह जमीन सन 1985 से उनके कब्जे में है जहां जर्जर हो चुके मकान के सामानों को अज्ञात तत्वों द्वारा चोरी करने के साथ वहां लगे बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया है जिसकी रिपोर्ट भी प्रार्थी नरेंद्र शर्मा ने थाना चकरभाठा में 25 मार्च 2025 को कराई है प्रतिदिन बाउंड्री वॉल को तोड़े जाने से परेशान प्रार्थी ने तो अब अपने सामानों को उठाकर किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करना भी चालू कर दिया है आपको बता दें कि मेन रोड चकरभाठा में बीएसएनल ऑफिस के बाजू में स्थित मैदान में इन दिनों क्षेत्र के ऑटो चालक अपने वाहनों को खड़ी करते हैं एवं क्षेत्र के लोगों को भी यह लगता है की यह जमीन शासकीय है लेकिन प्रार्थी के पास इस जमीन के सन 1985 से अब तक पुख्ता कागजात मौजूद है एवं प्रार्थी ने बताया कि सन 1985 में प्रार्थी यहां पास होटल का व्यवसाय किया करता था इसके बाद आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दुकान जर्जर हालत में हो गया उनसे कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर वहां लगे लकड़ी के दरवाजे एल्बेस्टर वगैरा सामानों को चोरी कर लिया गया है एवं अब प्रार्थी अपने कब्जे की भूमि को कब्जा करने हेतु बाउंड्री बाल का निर्माण करवाया है तो उसे भी प्रतिदिन रात में कोई अज्ञात तत्वों के द्वारा तोड़कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे प्रार्थी काफी परेशान है प्रार्थी का कहना है कि यह जमीन सन 1985 से मेरे कब्जे में है उक्त भूमि पर चौहद्दी निर्मित है मकान जर्जर स्थिति के कारण धराशाई हो गए हैं जिसका नेह और पत्थर अभी भी पड़ा हुआ है उक्त मकान का खसरा नंबर 71/9 है एवं पटवारी हल्का नंबर 4 में अंकित है जिसका प्रार्थी ने टैक्स भी अदा किया है इस क्षेत्र के बहुत से लोग नहीं जानते शायद इसलिए लोग मेरे बाउंड्री वालों को तोड़कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए शासन प्रशासन से प्रार्थी ने न्याय की गुहार मीडिया के माध्यम से लगाई है एवं नगर पालिका बोदरी से उक्त भूमि पर निर्माण करने हेतु परमिशन की मांग भी प्रार्थी नरेंद्र शर्मा द्वारा की गई है ताकि प्रार्थी यहां कुछ व्यवसाय करके अपना जीवन यापन कर सके
चकरभाठा में बीएसएनल ऑफिस के बाजू में स्थित बाउंड्री वॉल को अज्ञात तत्वों द्वारा तोड़े जाने से परेशान प्रार्थी ने मीडिया के सामने रखी बात शुक्रवार की साम प्रार्थी नरेंद्र शर्मा पिता जनार्दन शर्मा उम्र 60 वर्ष पता ग्राम कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने हमाराह बबका साहू के साथ मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की मेन रोड चकरभाठा में बीएसएनल ऑफिस के बाजू में स्थित मैदान जिसमें क्षेत्र के ऑटो चालक अपने वाहनों को खड़ी करते हैं वह जमीन सन 1985 से उनके कब्जे में है जहां जर्जर हो चुके मकान के सामानों को अज्ञात तत्वों द्वारा चोरी करने के साथ वहां लगे बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया है जिसकी रिपोर्ट भी प्रार्थी नरेंद्र शर्मा ने थाना चकरभाठा में 25 मार्च 2025 को कराई है प्रतिदिन बाउंड्री वॉल को तोड़े जाने से परेशान प्रार्थी ने तो अब अपने सामानों को उठाकर किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करना भी चालू कर दिया है आपको बता दें कि मेन रोड चकरभाठा में बीएसएनल ऑफिस के बाजू में स्थित मैदान में इन दिनों क्षेत्र के ऑटो चालक अपने वाहनों को खड़ी करते हैं एवं क्षेत्र के लोगों को भी यह लगता है की यह जमीन शासकीय है लेकिन प्रार्थी के पास इस जमीन के सन 1985 से अब तक पुख्ता कागजात मौजूद है एवं प्रार्थी ने बताया कि सन 1985 में प्रार्थी यहां पास होटल का व्यवसाय किया करता था इसके बाद आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दुकान जर्जर हालत में हो गया उनसे कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर वहां लगे लकड़ी के दरवाजे एल्बेस्टर वगैरा सामानों को चोरी कर लिया गया है एवं अब प्रार्थी अपने कब्जे की भूमि को कब्जा करने हेतु बाउंड्री बाल का निर्माण करवाया है तो उसे भी प्रतिदिन रात में कोई अज्ञात तत्वों के द्वारा तोड़कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे प्रार्थी काफी परेशान है प्रार्थी का कहना है कि यह जमीन सन 1985 से मेरे कब्जे में है उक्त भूमि पर चौहद्दी निर्मित है मकान जर्जर स्थिति के कारण धराशाई हो गए हैं जिसका नेह और पत्थर अभी भी पड़ा हुआ है उक्त मकान का खसरा नंबर 71/9 है एवं पटवारी हल्का नंबर 4 में अंकित है जिसका प्रार्थी ने टैक्स भी अदा किया है इस क्षेत्र के बहुत से लोग नहीं जानते शायद इसलिए लोग मेरे बाउंड्री वालों को तोड़कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए शासन प्रशासन से प्रार्थी ने न्याय की गुहार मीडिया के माध्यम से लगाई है एवं नगर पालिका बोदरी से उक्त भूमि पर निर्माण करने हेतु परमिशन की मांग भी प्रार्थी नरेंद्र शर्मा द्वारा की गई है ताकि प्रार्थी यहां कुछ व्यवसाय करके अपना जीवन यापन कर सके
- GKGorelal KaushikBilha, Bilaspur👌2 days ago
- 24 वर्षीय युवक बिन बताएं घर से हुआ लापता परिजनों ने चकरभाठा थाना में दर्ज कराई गुमशुदा की रिपोर्ट आज मंगलवार की रात 9.30 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में रहने वाले गुम युवक के पिता ने आज दिनांक 1.04.2025 की शाम 6.32 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर अपने छोटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके छोटे लड़के की उम्र 24 वर्ष है जो दिनांक 28.03. 2025 की दोपहर 12.00 के करीब घर से बिन बताएं कहीं चला गया है जिसकी आज दिनांक तक आसपास रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किया गया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है जिसका हुलिया 5 फीट 2 इंच रंग गोरा चेहरा लंबा बाल काला शारीरिक स्थिति सामान्य छत्तीसगढ़ी हिंदी भाषा बोलता है जो अपना मोबाइल भी रखा है हरा रंग का शर्ट पहना है सूचक की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 22/ 2025 कायम कर पता साजी में लिया गया एवं गुम इंसान कायम कर सूचना जरिए R/m सर्व थाना चौकी प्रभारी डीसीआरबी को भेजा गया है एवं चकरभाटा पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है1
- नरेंद्र मोदी बिलासपुर Bilha pahuche1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर Pm Narendra modi in Bilaspur मोहभठ्ठा बिल्हा छत्तीसगढ़1
- PM modi sabha 30\03\25 रविवार बिलासपुर बिल्हा विधानसभा मोहभाठा 🥳🥰🚁🚁आगमन भाग 05❤️❤️❤️❤️1
- PM Modi की सभा Mohbhattha बिल्हा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में! विशाल जनसैलाब मोदीजी की सभा में !1
- यौन उत्पीड़न केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली जिला अदालत ने सुनाया फैसला #BajindarSingh #PastorBajinderSingh #punjab #yeshudiballeballe #viralreelsシ #trendingnow #EveningNews #rapist #उम्रकैद1
- मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चोर भी रहे सक्रिय एक महिला के गले से सोने की माला किया पार जिसकी प्रार्थी ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहभट्ठा में 30 मार्च को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम में चोरों की सक्रियता भी देखने को मिली इस दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों के पैकेट मारे तो वही कई महिलाओं के गले के सोने के हारों को भी पार कर दिया चुकी छत्तीसगढ़ के कोने कोने से ज्यादातर लोग अपने गांव वालों के साथ बसों व अन्य वाहनों से आय थे तो कुछ लोग प्राइवेट वाहनों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे जिसमें से ज्यादातर लोग चोरी की घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही अपने सामनों को ढूंढते रहे तो वही कुछ लोग वापस लौट रहे वाहनों से तत्काल वापस लौट गए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कम से कम 100 से भी ज्यादा लोगों के पैकेट मरने की घटनाएं सामने आई तो वही एक महिला जिसका सोने का मंगल सूत्र चोर हुआ था वह उस दिन रात हो जाने की वजह से घर लौट गई थी उसने सोमवार को बिल्हा थाना पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है जिस संबंध में बिल्हा पुलिस से सोमवार की रात 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अप.क्रमांक - 133/2025 धारा- 303(2) भान्यासं. प्रार्थी - प्रमिला कश्यप पति महेंद्र कश्यप उम्र 37 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 08 भेडीमुडा रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. मो.नं.- 7869010648 दिनांक घटना समय – 30.03.2025 के 15.30 से 16.00 बजे के आसपास । घटना स्थल – प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम स्थल पानी-बिस्किट वितरण जगह पर ग्राम मोहभट्ठा । रिपोर्ट दिनांक समय - 31.03.2025 के 20:04 बजे। नाम आरोपी – अज्ञात मशरूका - सोने का मंगलसुत्र एवं (गेहुंदाना) मोती जुमला कीमती 25,000/-रूपये। कायमीकर्ता – प्र.आर. 1034 अरविंद तिग्गा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.। देरी का कारण - रात्रि होने के कारण घर चले जाने से विवरण – मै वार्ड क्रमाक 08 भेडीमुडा रतनपुर की रहने वाली हूं गृहणी हूं कि दिनांक 30/03/2025 को प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के विकास परब कार्यक्रम को देखने ग्राम मोहभट्ठा बिल्हा आये थे उसी कार्यक्रम में मैं भी अपने वार्ड क्रमांक 08 भेडीमुडा रतनपुर के महिला लोगों के साथ बस में बैठकर आयी थी कि कार्यक्रम स्थल में मोदी जी का भाषण चल रहा था उसी दौरान मैं करीब 15:30 बजे बिस्किट-पानी वितरण स्थल में पानी पीकर खडी थी और पानी-बिस्किट को अपने साथी महिला लोगों के लिए भी ले रही थी कि गले में पहनी मंगलसुत्र को निकालने जैसा एहसास हुआ, फिर पानी-बिस्किट को अपने साथी महिला लोगों दी और अपने गले में पहनी मंगलसुत्र को देखी तो नही था कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे मंगलसुत्र को चुराकर ले गया था । मंगलसुत्र में लगे सोने के लॉकेट वजनी 4 ग्राम एवं (गेहुंदाना) मोती 10 नग वजनी 1 ग्राम जुमला कीमती 25,000/- रूपये का रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही चाहती हूं रिपोर्ट पढकर देखी मेरी बतायी अनुसार लिखा गया ।1