बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना बांदा। जनपद में चल रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को 30 दिवसीय बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से ग्रामीण परम्परा विकास संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र एवं पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने रथ को रवाना किया। संस्थान के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ 28 जनवरी से 8 मार्च (महिला दिवस) तक चलेगा और जनपद के 8 विकासखंडों, 2 नगर पालिकाओं, 6 नगर पंचायतों, 18 थानों व 450 से अधिक पंचायतों में पहुंचेगा। रथ के माध्यम से बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाई जाएगी तथा शादी की वैधानिक उम्र (लड़का 21, लड़की 18 वर्ष) के पालन का संदेश दिया जाएगा। अभियान में DCPS, SJPU, AHTU, चाइल्ड लाइन, CWC सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व संस्थान की टीम शामिल रही।
बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना बांदा। जनपद में चल रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को 30 दिवसीय बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से ग्रामीण परम्परा विकास संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र एवं पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने रथ को रवाना किया। संस्थान के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ 28 जनवरी से 8 मार्च (महिला दिवस) तक चलेगा और जनपद के 8 विकासखंडों, 2 नगर पालिकाओं, 6 नगर पंचायतों, 18 थानों व 450 से अधिक पंचायतों में पहुंचेगा। रथ के माध्यम से बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाई जाएगी तथा शादी की वैधानिक उम्र (लड़का 21, लड़की 18 वर्ष) के पालन का संदेश दिया जाएगा। अभियान में DCPS, SJPU, AHTU, चाइल्ड लाइन, CWC सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व संस्थान की टीम शामिल रही।
- बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना बांदा। जनपद में चल रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को 30 दिवसीय बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से ग्रामीण परम्परा विकास संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र एवं पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने रथ को रवाना किया। संस्थान के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ 28 जनवरी से 8 मार्च (महिला दिवस) तक चलेगा और जनपद के 8 विकासखंडों, 2 नगर पालिकाओं, 6 नगर पंचायतों, 18 थानों व 450 से अधिक पंचायतों में पहुंचेगा। रथ के माध्यम से बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल तस्करी जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता फैलाई जाएगी तथा शादी की वैधानिक उम्र (लड़का 21, लड़की 18 वर्ष) के पालन का संदेश दिया जाएगा। अभियान में DCPS, SJPU, AHTU, चाइल्ड लाइन, CWC सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व संस्थान की टीम शामिल रही।1
- Post by Vinay Kumar1
- UGC को लेकर एक और बड़ा विरोध abvp के पूर्व संगठन मंत्री हिमांशु द्विवेदी की मुंह जुबानी, बांदा से...1
- जीपीएस कप सीजन 19 एडरीर बंदा ने उपरौस को तीन विकेट से हराया मौदहा क्षेत्र के घुसियरी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में खेले जा रहे जीपीएस कप सीजन 19 के तहत उपरौस मौदहा और बांदा आद्री के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया मैच में दर्शकों की भारी मौजूदगी रही और अंत तक मुकाबला बेहद रोमांचक बना रहा मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी ग्राम प्रधान गुसियारी असरार अहमद खान एवं निहालुद्दीन भाई के हाथों प्रदान की गई इस अवसर पर आयोजन समिति से अली अमीर शेख हसन इदरीश फैयाज साहिल कुलदीप सिंह पप्पू ठाकुर हातिम शाह करिया बाबू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे1
- जालौन में UGC के विरोध में भड़के सवर्ण समाज ने किया प्रदर्शन,1
- महोबकंठ के परावारी गांव में बेखौफ चोरों का धावा बंद मकान का ताला तोड़ नकदी व जेवरात पर किया हाथ साफ गांव में दहशत, पुलिस पर उठे सवाल महोबकंठ थाना क्षेत्र के परावारी गांव में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब बंद पड़े मकान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। अज्ञात चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ा और भीतर रखी नकदी व कीमती जेवरात समेट ले गए। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित कालीचरण पुत्र भूलिया अहिरवार, निवासी परावारी ने महोबकंठ थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 25 जनवरी 2026 की रात वह अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में सो रहा था। उनका मूल मकान बंद पड़ा था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में मकान का ताला तोड़ा और अलमारी/संदूक में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब कालीचरण अपने मकान पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी गई। चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर चोरी का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सरोज का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल यह है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस कब तक लगाम लगाएगी? या फिर चोर इसी तरह कानून को ठेंगा दिखाते रहेंगे? परावारी गांव की जनता जवाब चाहती है।1
- लाला लाजपत राय की जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने स्वतंत्रता संग्राम के एक महान सूरमा लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय सही अर्थों में मां भारती के महान पुरोधा थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिए आत्माहुति दी। ये लाल बाल पाल की एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। ये उग्रवादी राष्ट्रभक्त थे। इन्होंने 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करते हुये आन्दोलन का नेतृत्व किया। इस पर अंग्रेज अधिकारी सान्डर्स ने इन पर लाठीचार्ज कराया।जिस पर कालांतर में इनका 17 नवंबर 1928 को निधन हो गया। जिसे देश का अपमान माना गया और आगे चलकर भगतसिंह और उनके साथियों ने सान्डर्स को मारकर लाला की मौत का बदला लिया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, महावीर प्रजापति, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, होरी लाल, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- बांदा : UGC नियम के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन,1