Shuru
Apke Nagar Ki App…
झाबुआ झाबुआ जिला मेले में हुई दुर्घटना से हमें सीख लेना चाहिए
Sanjay Kumar yati
झाबुआ झाबुआ जिला मेले में हुई दुर्घटना से हमें सीख लेना चाहिए
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- झाबुआ झाबुआ जिला मेले में हुई दुर्घटना से हमें सीख लेना चाहिए1
- लहसुन व्यापारी बनकर की बड़ी धोखाधड़ी, मामला दर्ज मंदसौर के वायडीनगर थाने में प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी।1
- संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का आयोजन पिड़ावा क्षेत्र के हरनावदा पिथा गांव में संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा चल रही है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित गांव चंद्रपुरा वाले के मुखारविंद से कथा श्रवण कराई जा रही है कथा में भगवान श्री कृष्ण बाल स्वरूप का जन्मोत्सव मनाया गया है कथा समापन पर प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, उप सरपंच मांगू सिंह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे1
- Post by Suesh Lal1
- फतेपुर स्थित कथा पंडाल में सादगी की मिसाल, मंत्री मदन दिलावर ने महिला मजदूरों संग जमीन पर बैठकर खाई मक्का की रोटी... रामगंजमंडी के फतेहपुर रीको क्षेत्र स्थित कथा पंडाल स्थल पर मंगलवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का सादगी भरा और आत्मीय व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। पंडाल निर्माण में जुटी महिला मजदूरों से बातचीत के दौरान महिलाओं ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री महाराज से मिलने की इच्छा जताई। इस पर मंत्री दिलावर ने मुस्कुराते हुए आश्वासन दिया कि वे सौ प्रतिशत सभी महिलाओं को महाराज से मिलवाएंगे। मंत्री की बात सुनते ही मजदूर महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मंत्री ने अपने अंदाज में कहा कि आज से था सब माहरी बहनिया और बुआ छो। बातचीत के दौरान एक महिला मजदूर ने अपना टिफिन मंत्री को दिया। इसे स्वीकार करते हुए मंत्री दिलावर जमीन पर ही बैठ गए और मक्का की रोटी व मिर्च के साथ भोजन किया। मंत्री की इस सादगी और अपनत्व को देखकर महिलाएं भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मंत्री होकर भी हमारे बीच बैठकर हाथ की बनी रोटी खाना बड़ी बात है। भोजन के बाद मंत्री दिलावर ने महिलाओं का आभार जताया और उनके गांव-घर, परिवार व हालचाल की जानकारी ली।1
- लोकेशन---------------डीगांवमाली(मध्य प्रदेश) जिला --------------- मन्दसौर रिपोर्ट -------------- मध्य प्रदेश हेड ब्यूरो मंगल देव राठौर ग्रामोदय-से-अभ्युदय-मध्यप्रदेश-अभियान डीगांवमाली सेक्टर की बैठक हुई सम्पन्न ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के तहत पं.श्री शास्त्री ने कहा आज के दौर मे संस्कृति ही समाज का अभिन्न अंग है ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में वृक्षारोपण ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत प्रतिभावान छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार के सफलतम 02 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को पंचायत भवन डीगांव माली पर पर सेक्टर की नवांकुर संस्था प्रियदर्शिन सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी पशुपतिनाथ मंदिर, जिला समन्वयक श्रीमति तृप्ति बैरागी, जनपद सदस्य जयसिंह चौहान, अर्चना रामावत मंचासिन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पंडित श्री शास्त्री ने कहा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद शासन की योजनाओं को लेकर 12 जनवरी से 26 जनवरी तक युवा दिवस मना रही है जिसमें जन अभियान परिषद द्वारा लोगों को धार्मिक एवम् प्राचीन संस्कृति से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे सभी युवाओं को इस अभियान में आगे आकर भाग लेना चाहिए ताकि हम अपने प्राचीन संस्कार ओर त्यौहार के बारे में अच्छे से जान सकें। जिला समन्वयक श्रीमति बैरागी ने कहा यह अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की सभी योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है शासन की विभिन्न योजना को धरातल पर लाने का कार्य मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद इस अभियान के तहत कर रही है इसी अवसर पर प्रतिभावान छात्रों, स्वयंसेवी संघटन एवम प्रस्फुटन समिति जो समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे जैसे खेल कूद, पर्यावरण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण, बोरी बंधन, जैसे कार्यों के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पंचायत परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी ने किया, इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मानसिंह आंजना, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम शर्मा, पंजक धाकड़, निलेश लोहार, शहजाद खान, मंजू भवसार , परामर्शदाता अनिल सुमन, सीएमसीएलडीपी छात्र सुयश गर्ग, पंचायत सचिव भेरूलाल परिहार, सहायक सचिव भगतराम प्रजापत सेक्टर की प्रस्फुटन समिति से जसवंत आंजना, ओम पाटीदार, मुकेश पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, लाला भाई अजमेरी, राम प्रसाद पाटीदार, राहुल टेलर, नवांकुर संस्था से रतनलाल चौहान, मध्य प्रदेश हेड ब्यूरो मंगल देव राठौर व कई वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र छात्राएं मौजुद थे। कार्यक्रम का आभार ओम पाटीदार ने माना ! बाइट ----- दिनेश सोलंकी1
- jila Raebareli thana Lalganj nasirpur bhattha ka yah road hai chhote bahan Tum Chali nahin sakte aur chal rahe hain to palti khane ka bahut bahut bad mein koi durghatna Ho jaega to group mein aaenge donon baten कभी-कभी gaon andar bhi to ghus ke dekh liya road kaisa hai kaisa nahin Sarkar se nivedan hai hamara ki thoda jaldi se dhundh kar sunvaee kiya jaaye1
- गरोठ की ग्रामीण बेटियों ने साबित कर दिया कि हुनर और हौसले के आगे संसाधनों की कमी मायने नहीं रखती। शासकीय हाई स्कूल परासलीघाटा की प्रिया मीणा और पायल मीणा का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।1