खुशी की वो रात आ गई कोई गीत बजने दो। यह पंक्तियां आज खुशी के उन लम्हों की यादगार पलों के लिए मैं समर्पित कर रहा हूं । मेरे अनुज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र के विवाह समारोह में जो उन प्रशासनिक राजनेताओं का अधिकारियों का डॉक्टर का पत्रकारों का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला। आज आशीर्वाद समारोह में स्पीकर ओमबिरला 2 घंटे तक उनके लाडले छोटे भाई और शहर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र की शादी में आए सभी लोगों का अभिवादन कर रहे थे।उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी साथ थी। और वह आने वाली हर मेहमान को हर अधिकारी हर कार्यकर्ता पत्रकार का डॉक्टर इंजीनियर सभी का अभिवादन अंगीकार कर रहे थे ।और उन्हें शादी की बधाई दे रहे थे। प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता चाचा भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जैन समाज और छत्तीस कोमो के सभी स्नेही प्रणो से प्यारे। देवतुल्य अतिथि की अगवानी अभिनंदन वंदन कर रहे थे शहर अध्यक्ष राकेश जैन। जहां एक और मंच पर वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए उम्र पड़ा था। जन सैलव उसमें प्रमुख अतिथि मेरे पिता तुल्य स्पीकर ओम बिरला। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम सहित सैकड़ों इस याद घर शादी की महफिल में मौजूद थे। वही डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। यादगार राकेश जैन के सुपुत्र की शादी की महफिल थी शोभा 5 से 7000 लोग कार्यक्रम मैं शिरकत कर बड़ा रहे थे। वही हर अतिथि हर अधिकारी राजनेता पत्रकार और आए हुए सभी आगंतुकों के मुखारविंद से यही निकल रहा था। कि अमर पंजाबी की स्पेशल खाने ने सभी अतिथियों का आगंतुकों का दिल जीत लिया। लाजवाब व्यंजन थे यह 56 भोग से काम नहीं थे।
खुशी की वो रात आ गई कोई गीत बजने दो। यह पंक्तियां आज खुशी के उन लम्हों की यादगार पलों के लिए मैं समर्पित कर रहा हूं । मेरे अनुज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र के विवाह समारोह में जो उन प्रशासनिक राजनेताओं का अधिकारियों का डॉक्टर का पत्रकारों का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला। आज आशीर्वाद समारोह में स्पीकर ओमबिरला 2 घंटे तक उनके लाडले छोटे भाई और शहर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र की शादी में आए सभी लोगों का अभिवादन कर रहे थे।उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी साथ थी। और वह आने वाली हर मेहमान को हर अधिकारी हर कार्यकर्ता पत्रकार का डॉक्टर इंजीनियर सभी का अभिवादन अंगीकार कर रहे थे ।और उन्हें शादी की बधाई दे रहे थे। प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता चाचा भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जैन समाज और छत्तीस कोमो के सभी स्नेही प्रणो से प्यारे। देवतुल्य अतिथि की अगवानी अभिनंदन वंदन कर रहे थे शहर अध्यक्ष राकेश जैन। जहां एक और मंच पर वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए उम्र पड़ा था। जन सैलव उसमें प्रमुख अतिथि मेरे पिता तुल्य स्पीकर ओम बिरला। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम सहित सैकड़ों इस याद घर शादी की महफिल में मौजूद थे। वही डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। यादगार राकेश जैन के सुपुत्र की शादी की महफिल थी शोभा 5 से 7000 लोग कार्यक्रम मैं शिरकत कर बड़ा रहे थे। वही हर अतिथि हर अधिकारी राजनेता पत्रकार और आए हुए सभी आगंतुकों के मुखारविंद से यही निकल रहा था। कि अमर पंजाबी की स्पेशल खाने ने सभी अतिथियों का आगंतुकों का दिल जीत लिया। लाजवाब व्यंजन थे यह 56 भोग से काम नहीं थे।
- खुशी की वो रात आ गई कोई गीत बजने दो। यह पंक्तियां आज खुशी के उन लम्हों की यादगार पलों के लिए मैं समर्पित कर रहा हूं । मेरे अनुज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र के विवाह समारोह में जो उन प्रशासनिक राजनेताओं का अधिकारियों का डॉक्टर का पत्रकारों का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला। आज आशीर्वाद समारोह में स्पीकर ओमबिरला 2 घंटे तक उनके लाडले छोटे भाई और शहर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र की शादी में आए सभी लोगों का अभिवादन कर रहे थे।उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी साथ थी। और वह आने वाली हर मेहमान को हर अधिकारी हर कार्यकर्ता पत्रकार का डॉक्टर इंजीनियर सभी का अभिवादन अंगीकार कर रहे थे ।और उन्हें शादी की बधाई दे रहे थे। प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता चाचा भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जैन समाज और छत्तीस कोमो के सभी स्नेही प्रणो से प्यारे। देवतुल्य अतिथि की अगवानी अभिनंदन वंदन कर रहे थे शहर अध्यक्ष राकेश जैन। जहां एक और मंच पर वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए उम्र पड़ा था। जन सैलव उसमें प्रमुख अतिथि मेरे पिता तुल्य स्पीकर ओम बिरला। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम सहित सैकड़ों इस याद घर शादी की महफिल में मौजूद थे। वही डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। यादगार राकेश जैन के सुपुत्र की शादी की महफिल थी शोभा 5 से 7000 लोग कार्यक्रम मैं शिरकत कर बड़ा रहे थे। वही हर अतिथि हर अधिकारी राजनेता पत्रकार और आए हुए सभी आगंतुकों के मुखारविंद से यही निकल रहा था। कि अमर पंजाबी की स्पेशल खाने ने सभी अतिथियों का आगंतुकों का दिल जीत लिया। लाजवाब व्यंजन थे यह 56 भोग से काम नहीं थे।1
- नागौर पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना पुलिस ने नागौर–अजमेर रोड पर कार्रवाई करते हुए 15.61 ग्राम अवैध स्मैक जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।1
- Post by Chauthmal Verma1
- श्री डारेसिया माता जी मन्दिर डेहरू लालाप मेडास #डेहरू #लालाप #मेडास #मां #मा #माँ #माता #मातारानी♥️👑 #मन्दिर #daarsiya #temples #trending #lalap #dharu #medaas #viral #video #foryou #instagram #facebook #god #temples #trending #viral #video #foryou #instagram #facebook #moj #x #explurger #jaymatadi #navratri #jaymataji #matarani #maa #durga #maadurga1
- is video ko pura dekhen aur sacchai ke Tay Tak pahunche police wale 🚓🚓1
- नावा सिटी। उपखंड मुख्यालय नावा की सड़कों पर इन दिनों अवैध बजरी और मुंड से भरे डंपरों का खुलेआम संचालन स्थानीय लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। मुख्य मार्गों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक, दिन हो या रात—भारी भरकम डंपर बेखौफ सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं। इससे न केवल सड़क सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है, बल्कि सरकार को राजस्व का भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि अवैध खनन और परिवहन का यह कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। कभी-कभार नाममात्र की कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है, जिससे खनन माफिया के हौसले और बुलंद हो जाते हैं। आमजन में यह चर्चा आम है कि या तो प्रशासन कार्रवाई से डर रहा है या फिर कहीं न कहीं मिलीभगत के चलते यह अवैध धंधा बेरोकटोक जारी है। बताया जा रहा है कि रात के समय मुख्य मार्गों से होकर अवैध बजरी और मुंड से भरे डंपर गुजरते हैं। कई बार तो ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, धूल-गर्द से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो रही है। ग्रामीणों और शहरवासियों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अवैध खनन से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, भू-जल स्तर प्रभावित हो रहा है और पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की निष्क्रियता समझ से परे है। कुछ सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। नियमित नाकाबंदी, सीसीटीवी निगरानी, खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तथा दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता बताई जा रही है। साथ ही, अवैध डंपरों को जब्त कर भारी जुर्माना और परमिट निरस्तीकरण जैसे सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। कुल मिलाकर नावा में अवैध बजरी और मुंड का कारोबार प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर कब और कितना सख्त रुख अपनाता है। यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो आमजन का विश्वास और कानून व्यवस्था दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगना तय है।1
- नसीराबाद में सिंधु विकास समिति ने मनाया अमर शहीद हेमू कालानी का 83वां बलिदान दिवस1
- बाबा बागेश्वर धाम ने आज कोटा शहर में दस्तक दी। भक्त जनों को कार्यक्रम अधिकत जारी किया था। किंतु मंत्री दिलावर ने कोटा के नेता विधायक बाबा के चेलों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बाबा बागेश्वर धाम का कोटा का रोड शो और हजारों शिष्यों को मिलन का आशीर्वाद का कार्यक्रम रद्द करवा दिया। इस समय बाबा मदन दिलावर के इशारों पर चल रहे हैं। उन्होंने सारे कार्यक्रम स्थगित करवा दिए। रखे रह गए सैकड़ो तोरण द्वार हजारों जनता जो एक झलक दर्शन के लिए सुबह से ही तैयारी कर रही थी। हजारों शिषय सेवक निराशा के सागर में डूबे गये। बाबा ने अपने धन्ना सेठ राजीव के आवास पर जाकर उसकी इज्जत बचाई। वहां भी धक्के खाकर नेताओं ने मंत्रियों ने बाबा की एक झलक देखी। जनता द्वारा नारेबाजी करने पर बाबा राजे महाजन की तरह बालकनी में आए हाथ हिलाकर चले गए। हवाई अड्डे पर पुलिस के आला अधिकारी पत्रकार भारतीय जनता पार्टी के नेता और बाबा के शिष्य भी धक्के खाते रहे। बाबा ने अखबार नबीसो के सामने भी उस हिटलर मंत्री मदन दिलावर की तारीफ की। क्या जादू कर दिया है। दिलावर ने बाबा बागेश्वर धाम पुजारी धीरेंद्र शास्त्री पर यह समझने में जनता को नहीं आ रहा है।1